26/12/2025
अब उर्मिला सनावर ने सीएम धामी पर लगे VIP को बचाने के आरोप 😱💥👮
पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी उर्मिला सनावर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक के बाद एक ऑडियो क्लिप जारी कर रही हैं, जिनमें उत्तराखंड की राजनीति और 2022 के अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। हालिया एक क्लिप (जो कल रात जारी की गई) में उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर एक VIP को बचाने का आरोप लगाया गया है।
ऑडियो में दो वक्ताओं की बातचीत है, जो इस प्रकार है:
वक्ता 2:
मुख्यमंत्री ने ही तो उसे बचा रखा है। वह अंकिता भंडारी केस में जो आरोपी है, वही—बिल्लो दादा का लड़का। अंकिता भंडारी के मर्डर केस में वह बंद है। उसने अंकिता भंडारी पर दबाव बनाया कि तुम दुष्यंत को देख लो और रात को उसके साथ सो जाओ। जब उसने मना कर दिया और मामला ज्यादा बढ़ गया, तो उसने आत्महत्या कर ली (या उसकी हत्या कर दी गई), क्योंकि उसने कहा था कि 'मैं यह काम नहीं करूंगी'। इसमें दो लोगों के नाम शामिल हैं, मैं फिर बता रहा हूं—एक दुष्यंत गौतम और एक अजय कुमार।
वक्ता 1:
तो क्या इस मामले में सीबीआई जांच नहीं हुई? क्या कोई खुलासा नहीं हुआ?
वक्ता 2:
अरे भाई, सीबीआई क्या करेगी? (बीप की आवाज) मैं बता रहा हूं, पार्टी अपने लोगों को बचा लेती है ताकि पार्टी की छवि खराब न हो। वह महामंत्री है। पार्टी बाद में उसे धीरे से पद से हटा देती है, बस। असल में मुख्यमंत्री ने ही उसे बचा रखा है।
बता दें कि उर्मिला सनावर इन ऑडियो को सुरेश राठौर की आवाज बताती हैं, जबकि राठौर इन्हें फेक और AI-जनरेटेड बताते हैं। इन क्लिप्स में दुष्यंत कुमार गौतम (भाजपा नेता) और अजय कुमार का नाम लिया गया है, जिससे सियासी हंगामा मचा है।
बता दें हरिद्वार और देहरादून में उर्मिला सनावर व सुरेश राठौर के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी हैं। आरोप हैं कि ये क्लिप्स भाजपा नेताओं की छवि खराब करने के लिए फैलाई जा रही हैं।
ये आरोप गंभीर हैं, लेकिन असत्यापित ऑडियो पर आधारित हैं। आधिकारिक जांच से ही सच्चाई सामने आएगी।