Pahadi Headline

Pahadi Headline Thank you for visiting our page ☺️🥰
For any promotion inquiries, feel free to send us a DM anytime! 🤝🤩

अब उर्मिला सनावर ने सीएम धामी पर लगे VIP को बचाने के आरोप 😱💥👮 पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी उर्मिला सनावर...
26/12/2025

अब उर्मिला सनावर ने सीएम धामी पर लगे VIP को बचाने के आरोप 😱💥👮

पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी उर्मिला सनावर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक के बाद एक ऑडियो क्लिप जारी कर रही हैं, जिनमें उत्तराखंड की राजनीति और 2022 के अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। हालिया एक क्लिप (जो कल रात जारी की गई) में उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर एक VIP को बचाने का आरोप लगाया गया है।

ऑडियो में दो वक्ताओं की बातचीत है, जो इस प्रकार है:

वक्ता 2:
मुख्यमंत्री ने ही तो उसे बचा रखा है। वह अंकिता भंडारी केस में जो आरोपी है, वही—बिल्लो दादा का लड़का। अंकिता भंडारी के मर्डर केस में वह बंद है। उसने अंकिता भंडारी पर दबाव बनाया कि तुम दुष्यंत को देख लो और रात को उसके साथ सो जाओ। जब उसने मना कर दिया और मामला ज्यादा बढ़ गया, तो उसने आत्महत्या कर ली (या उसकी हत्या कर दी गई), क्योंकि उसने कहा था कि 'मैं यह काम नहीं करूंगी'। इसमें दो लोगों के नाम शामिल हैं, मैं फिर बता रहा हूं—एक दुष्यंत गौतम और एक अजय कुमार।

वक्ता 1:
तो क्या इस मामले में सीबीआई जांच नहीं हुई? क्या कोई खुलासा नहीं हुआ?

वक्ता 2:
अरे भाई, सीबीआई क्या करेगी? (बीप की आवाज) मैं बता रहा हूं, पार्टी अपने लोगों को बचा लेती है ताकि पार्टी की छवि खराब न हो। वह महामंत्री है। पार्टी बाद में उसे धीरे से पद से हटा देती है, बस। असल में मुख्यमंत्री ने ही उसे बचा रखा है।

बता दें कि उर्मिला सनावर इन ऑडियो को सुरेश राठौर की आवाज बताती हैं, जबकि राठौर इन्हें फेक और AI-जनरेटेड बताते हैं। इन क्लिप्स में दुष्यंत कुमार गौतम (भाजपा नेता) और अजय कुमार का नाम लिया गया है, जिससे सियासी हंगामा मचा है।

बता दें हरिद्वार और देहरादून में उर्मिला सनावर व सुरेश राठौर के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी हैं। आरोप हैं कि ये क्लिप्स भाजपा नेताओं की छवि खराब करने के लिए फैलाई जा रही हैं।

ये आरोप गंभीर हैं, लेकिन असत्यापित ऑडियो पर आधारित हैं। आधिकारिक जांच से ही सच्चाई सामने आएगी।

एक तरफ पति कहती है, दूसरी तरफ 'कालनेमी' जैसे शब्दों से अपमानित करती है 😭🤣😱भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर...
25/12/2025

एक तरफ पति कहती है, दूसरी तरफ 'कालनेमी' जैसे शब्दों से अपमानित करती है 😭🤣😱

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने एक प्रेस वार्ता के दौरान अपनी व्यथा सुनाते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि एक महिला द्वारा उन्हें लंबे समय से ब्लैकमेल किया जा रहा है और पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के कारण उनका पूरा परिवार मानसिक दबाव में है।

पूर्व विधायक ने कहा, "मैं बहुत परेशान हो चुका हूँ। पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही और न ही आरोपी महिला की गिरफ्तारी हुई है। वह महिला रोज़ाना मेरे फर्जी ऑडियो-वीडियो जारी कर मेरा चरित्र हनन कर रही है। अपनी इज़्ज़त और बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए मुझे अपनी फैक्ट्री तक बेचनी पड़ी। मैंने उसे पैसे दिए, अब जांच होनी चाहिए कि उसके पास इतनी संपत्ति कहाँ से आई?"

राठौर ने भावुक होते हुए कहा कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो उनके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। उन्होंने मांग की है कि:
* ब्लैकमेल करने वाली महिला को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
* सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे ऑडियो की फॉरेंसिक जांच कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके।
* राजनीतिक और सामाजिक छवि को जानबूझकर खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो।

पूर्व विधायक ने कहा कि वह संविधान और कानून में विश्वास रखते हैं। उन्होंने महिला द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों पर आपत्ति जताते हुए कहा, "एक तरफ वह मुझे पति बताती है और दूसरी तरफ मुझे 'कालनेमी' कहकर अपमानित करती है। यह न केवल मेरा, बल्कि मेरी पार्टी (भाजपा) और मेरे गुरुओं का भी अपमान है। जिस पीठ का मैं प्रतिनिधित्व करता हूँ, वहाँ मेरा सम्मान है, लेकिन यह महिला उसे नष्ट करने पर उतारू है।"

चीन की दादागिरी फिर सामने आई! 🇨🇳 🥲🥲 भारतीय ट्रैवल व्लॉगर अनंत मित्तल, जो सोशल मीडिया पर 'ऑन रोड इंडियन' के नाम से मशहूर ...
25/12/2025

चीन की दादागिरी फिर सामने आई! 🇨🇳 🥲🥲

भारतीय ट्रैवल व्लॉगर अनंत मित्तल, जो सोशल मीडिया पर 'ऑन रोड इंडियन' के नाम से मशहूर हैं, ने दावा किया है कि अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न हिस्सा बताने वाले अपने एक पुराने वीडियो के कारण उन्हें चीन के गुआंगज़ौ एयरपोर्ट पर 16 नवंबर 2025 को करीब 15 घंटे तक हिरासत में रखा गया। इस दौरान उन्हें खाना नहीं दिया गया, पानी सिर्फ एक बार मिला और सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त कर लिए गए। अनंत ने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपनी आपबीती साझा करते हुए बताया कि वे मानसिक रूप से काफी आघात में हैं और अब पछता रहे हैं कि उन्होंने इस मुद्दे पर बोलकर गलती की।

अनंत मित्तल ने बताया कि हिरासत की यह कार्रवाई उनके उस वीडियो से जुड़ी थी, जिसमें उन्होंने अरुणाचल मूल की एक भारतीय महिला के चीन में हिरासत में लिए जाने के मामले पर समर्थन जताया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूर्वोत्तर भारत में तीन साल पढ़ाई करने के कारण उनका इस क्षेत्र से गहरा भावनात्मक लगाव है, लेकिन उनका कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है। हिरासत में वे बांग्लादेशी प्रवासियों के साथ एक कमरे में रखे गए, जहां अन्य लोगों को भोजन मिला लेकिन उन्हें नहीं। भारतीय दूतावास से संपर्क करने की अनुमति भी नहीं दी गई। लंबी पूछताछ के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया और वे सुरक्षित भारत लौट आए।

आधार को पैन से लिंक करने की अंतिम तिथि नजदीक 👀💨🔥भारत में आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है, खासकर उन लोगो...
25/12/2025

आधार को पैन से लिंक करने की अंतिम तिथि नजदीक 👀💨🔥

भारत में आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने 1 अक्टूबर 2024 से पहले आधार एनरोलमेंट आईडी के आधार पर पैन बनवाया था। अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है।

अगर आप इसे पूरा नहीं करते हैं, तो 1 जनवरी 2026 से आपका पैन निष्क्रिय हो जाएगा, जिससे इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग, रिफंड प्राप्त करना, बैंकिंग ट्रांजेक्शन, निवेश और अन्य वित्तीय कार्यों में गंभीर समस्याएं आ सकती हैं, साथ ही उच्च दर पर टीडीएस कटौती और कुछ मामलों में ₹1000 तक का जुर्माना भी लग सकता है।

नए पैन कार्ड धारकों (1 अक्टूबर 2024 के बाद जारी) को चिंता करने की जरूरत नहीं, क्योंकि उनके पैन में आधार ऑटोमैटिक लिंक हो जाता है। लिंकिंग के लिए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल (www.incometax.gov.in) (www.incometax.gov.in) पर जाएं, क्विक लिंक्स सेक्शन में 'लिंक आधार' चुनें, अपना पैन और आधार नंबर डालें, जरूरी हो तो ₹1000 की फीस जमा करें, डिटेल्स वैरिफाई करें और ओटीपी से कन्फर्म करें।

ध्यान दें कि पैन और आधार में नाम, जन्मतिथि तथा जेंडर पूरी तरह मैच करने चाहिए, अगर कोई मिसमैच है तो पहले यूआईडीएआई या पैन सर्विस प्रोवाइडर से सुधार करवाएं। लिंक स्टेटस चेक करने के लिए भी इसी पोर्टल पर 'लिंक आधार स्टेटस' ऑप्शन इस्तेमाल करें। अंतिम दिनों में सर्वर व्यस्त हो सकता है, इसलिए आज ही यह काम पूरा कर लें और किसी समस्या पर इनकम टैक्स हेल्पडेस्क से संपर्क करें।

दुष्कर्म कुमार की तत्काल गिरफ्तार हो 💔😡👮‍♂️🚔उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के नेता आशीष नेगी ने मांग की है कि आरोपी दुष्...
25/12/2025

दुष्कर्म कुमार की तत्काल गिरफ्तार हो 💔😡👮‍♂️🚔

उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के नेता आशीष नेगी ने मांग की है कि आरोपी दुष्यंत कुमार, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता हैं, की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कानून सभी के लिए समान है और किसी भी प्रकार का राजनीतिक संरक्षण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

अंकिता हत्याकांड का मुद्दा केवल एक परिवार की समस्या नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश की बेटियों और महिला सुरक्षा से जुड़ा एक म...
25/12/2025

अंकिता हत्याकांड का मुद्दा केवल एक परिवार की समस्या नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश की बेटियों और महिला सुरक्षा से जुड़ा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। 😍🔥🔥

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि यह मामला केवल एक परिवार तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा और महिलाओं के सम्मान से जुड़ा गंभीर मुद्दा है।

उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के किसी माननीय न्यायाधीश की निगरानी में CBI जांच की संस्तुति आगामी 10 दिनों के भीतर की जाए।

गोदियाल ने चेतावनी दी कि यदि सरकार इस मांग को पूरा करने में विफल रहती है, तो कांग्रेस पार्टी गढ़वाल मंडल मुख्यालय में विशाल जनआंदोलन शुरू करने के लिए मजबूर होगी।

25/12/2025

उत्तरकाशी में संगीता डोंडियाल के कार्यक्रम को देखने के लिए दर्शकों की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ पड़ी ❤️❤️

24/12/2025

उत्तरकाशी में पांडवों के कार्यक्रम को देखने के लिए दर्शकों की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ पड़ी ❤️❤️

24/12/2025

उत्तरकाशी में का

उर्मिला सनावर की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट को चेतावनी 🤔💬😱उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा अं...
24/12/2025

उर्मिला सनावर की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट को चेतावनी 🤔💬😱

उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा अंकिता भंडारी हत्याकांड में वायरल ऑडियो मामले पर उर्मिला सनावर को "शून्य" और "बिना किसी सामाजिक वजूद" वाली महिला बताने के बाद उर्मिला सनावर ने सोशल मीडिया पर तीखा पलटवार किया है।

उर्मिला ने अपने पोस्ट में लिखा:"महेंद्र भट्ट जी, आप ही तो बोल रहे हैं कि मैं किस तरह की महिला हूं? आप कह रहे हैं कि मैं कांग्रेसी हूं, जबकि मैं तो आपसे कई बार मिल चुकी हूं। आप ही ने मुझे ज्वालापुर की सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहा था—'तैयारी करो, तुम इतनी पढ़ी-लिखी हो।' मेरे साथ आपकी सोशल मीडिया पर ढेर सारी फोटो हैं।अब आपके चरित्र पर ऑडियो आज रात वायरल करूंगी। जैसे आप मेरे चरित्र का बखान कर रहे हैं, वैसे ही आपके बारे में भी थोड़ा बताना मेरा कर्तव्य बनता है। क्या मैं आपके अस्तित्व और आपकी 'टांगें उठाने' वाली ऑडियो भी आज रात डाल दूं?"

यह विवाद अंकिता भंडारी मामले में वायरल ऑडियो से जुड़ा है, जिसमें उर्मिला ने गंभीर दावे किए थे, जिसे भाजपा ने खारिज करते हुए उर्मिला के वजूद को नकारा था। अब उर्मिला के इस जवाब और पुरानी फोटो सामने आने से मामला और गरमा गया है।

कांग्रेस ने एक ऐसी महिला को हथियार बना दिया है जिसका कोई सामाजिक अस्तित्व नहीं है  😱😲उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महें...
24/12/2025

कांग्रेस ने एक ऐसी महिला को हथियार बना दिया है जिसका कोई सामाजिक अस्तित्व नहीं है 😱😲

उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक ऐसी महिला (उर्मिला सनावर) को राजनीतिक हथियार बना दिया है, जिसका सामाजिक अस्तित्व और स्थान संदिग्ध है तथा जो अपने पति (पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर) को पति मानने को तैयार नहीं है। इस महिला के माध्यम से कांग्रेस अनुसूचित जाति समाज और अंकिता की मृत आत्मा का अपमान कर रही है।

भट्ट ने आरोप लगाया कि कांग्रेस बार-बार अंकिता पर लांछन लगा रही है और बेबुनियाद साजिशें रचकर मामले को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि अपराधी जेल में हैं, जांच पूरी हो चुकी है और दोषियों को सजा मिल चुकी है, फिर भी कांग्रेस "वीआईपी एंगल" की अफवाहें फैला रही है बिना कोई सबूत पेश किए।

उन्होंने वायरल ऑडियो को एआई से निर्मित फर्जी बताया और कांग्रेस से अपील की कि वह समाज में चल रहे ग्राफिक्स या वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म पर न फैलाए। भट्ट ने स्पष्ट किया कि भाजपा केवल समाज में पहले से प्रसारित सामग्री को साझा करती है, न कि खुद बनवाती है।

अंत में, उन्होंने कहा कि जनता ने चुनावों में कांग्रेस को बार-बार सबक सिखाया है और प्रमाण की जरूरत हो तो कांग्रेस आत्ममंथन करे, न कि भाजपा से मांगे। किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली राजनीति से बचना चाहिए।

देशद्रोही सुुनने से पहले मरना पसंद, झूठ की राजनीति करती है बीजेपी 😱😱🇮🇳उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक वीडियो को लेक...
24/12/2025

देशद्रोही सुुनने से पहले मरना पसंद, झूठ की राजनीति करती है बीजेपी 😱😱🇮🇳

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक वीडियो को लेकर कहा कि मुझे देशद्रोही बताया जा रहा है, पाकिस्तान का जासूस बताया जा रहा है, खुफिया जानकारी देने वाला बताया जा रहा है, मुझे गोली मारी जा रही है। अरे, देशद्रोही इस गाली को सुनने से पहले मैं मर जाना बेहतर समझूँगा।

तुम नकली तरीके से क्यों गोली मार रहे हो, भाजपा के लोगों? हिम्मत है तो अपने बाप के बेटे हो, समझते हो कि मैंने अपराध किया है? कहो कि ये अपरादी है, देशद्रोही है, उत्तराखंड द्रोही है – मुझे गोली मारो ना! मैं अपने आँखों के रोस को अपने आँसुओं से धो रहा हूँ, मैं जानता हूँ कि मुझे कितनी तकलीफ़ हो रही है।

Address

Uttarkashi
249193

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pahadi Headline posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pahadi Headline:

Share