14/11/2025
कभी दिया था समर्थन अब धरने पर बैठने को मजबूर 🔥😭
पिछले साल केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के दौरान, मुख्यमंत्री की उपस्थिति में मंच से भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को समर्थन का ऐलान करने वाले उपनल कर्मी आज नौकरी की स्थायीता के लिए परेड ग्राउंड के निकट धामी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।
ये कर्मचारी स्पष्ट मांग कर रहे हैं: मुख्यमंत्री उनके बीच आएं और कच्ची नौकरियों को पक्का करने का वादा करें। ठीक वैसे ही, जैसे पेपरलीक घोटाले में युवाओं के धरने पर पहुंचकर सीएम धामी ने सीबीआई जांच की घोषणा की थी।
उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम (उपनल) ने आउटसोर्सिंग के जरिए सरकारी विभागों में मांग के अनुरूप 20 हजार से अधिक कर्मियों को तैनात किया है। अब ये सभी स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं, और उनका विरोध चरम पर पहुंच चुका है। यह संघर्ष न केवल नौकरियों की लड़ाई है, बल्कि वादों की सच्चाई का आईना भी।