Priyanka

Priyanka Thank you for visiting our page ☺️🥰
For any promotion inquiries, feel free to send us a DM anytime! 🤝🤩

कभी दिया था समर्थन अब धरने पर बैठने को मजबूर 🔥😭पिछले साल केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के दौरान, मुख्यमंत्री की उपस्थिति में...
14/11/2025

कभी दिया था समर्थन अब धरने पर बैठने को मजबूर 🔥😭

पिछले साल केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के दौरान, मुख्यमंत्री की उपस्थिति में मंच से भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को समर्थन का ऐलान करने वाले उपनल कर्मी आज नौकरी की स्थायीता के लिए परेड ग्राउंड के निकट धामी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।

ये कर्मचारी स्पष्ट मांग कर रहे हैं: मुख्यमंत्री उनके बीच आएं और कच्ची नौकरियों को पक्का करने का वादा करें। ठीक वैसे ही, जैसे पेपरलीक घोटाले में युवाओं के धरने पर पहुंचकर सीएम धामी ने सीबीआई जांच की घोषणा की थी।

उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम (उपनल) ने आउटसोर्सिंग के जरिए सरकारी विभागों में मांग के अनुरूप 20 हजार से अधिक कर्मियों को तैनात किया है। अब ये सभी स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं, और उनका विरोध चरम पर पहुंच चुका है। यह संघर्ष न केवल नौकरियों की लड़ाई है, बल्कि वादों की सच्चाई का आईना भी।

14/11/2025

बिहार में मोदी लहर ऐसी चली की NDA ने पूरी बहुमत से सरकार बना ली।

बधाई तो बनती है 🎉💕👏
14/11/2025

बधाई तो बनती है 🎉💕👏

चुनाव होने तक किस पार्टी मे रहते हैं ये कोई नहीं जान सकता 🤔👀💭उत्तराखंड की सियासत में तनाव बढ़ता जा रहा है, जहां कांग्रेस...
14/11/2025

चुनाव होने तक किस पार्टी मे रहते हैं ये कोई नहीं जान सकता 🤔👀💭

उत्तराखंड की सियासत में तनाव बढ़ता जा रहा है, जहां कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने बीजेपी पर खनन फंडिंग को लेकर तीखा प्रहार किया है। हरक सिंह ने दावा किया कि बीजेपी को 30 करोड़ रुपये का चंदा नहीं, बल्कि 27 करोड़ ही मिला था, और पार्टी को चंदे के स्रोतों की पूरी सूची सार्वजनिक करने की चुनौती दी।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरक सिंह पर जोरदार निशाना साधा। त्रिवेंद्र ने कहा कि हरक सिंह का पूरा राजनीतिक इतिहास वे अच्छी तरह जानते हैं, और वे अक्सर अनावश्यक विवादों में घिरे रहते हैं। उन्होंने व्यंग्य भरे लहजे में जोड़ा कि चुनाव होने तक हरक सिंह किस पार्टी में रहेंगे, यह तो कोई नहीं बता सकता।

हरीश रावत लिखते हैं कि भाजपा के मित्रों,मैं इस समय अपने पैतृक गाँव मोहनरी में हूँ, जहाँ अपनी ही छत के नीचे उगाए गए ड्वार...
14/11/2025

हरीश रावत लिखते हैं कि

भाजपा के मित्रों,मैं इस समय अपने पैतृक गाँव मोहनरी में हूँ, जहाँ अपनी ही छत के नीचे उगाए गए ड्वार्फ वैरायटी के रसीले सेबों का स्वाद ले रहा हूँ। यह मीठा अनुभव मुझे फिर से याद दिला रहा है कि हमारी धरती कितनी समृद्ध और आत्मनिर्भर है।इसलिए हमारा नारा है: "अपुण पहाड़, अपुण हवा, अपुण उत्पाद!"यह नारा न सिर्फ हमारी पहचान है, बल्कि हमारी ताकत भी। आइए, मिलकर इसे मजबूत बनाएँ!

उपनल कर्मियों के बीच हरक सिंह रावत की जोरदार अपील 🙏🏻💖🌟उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरक सिंह रावत ने उपनल कर्मियों ...
14/11/2025

उपनल कर्मियों के बीच हरक सिंह रावत की जोरदार अपील 🙏🏻💖🌟

उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरक सिंह रावत ने उपनल कर्मियों के बीच पहुंचकर उनकी लंबित मांगों पर जोरदार तरीके से आवाज बुलंद की। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीधे अपील की कि राज्य के विभिन्न विभागों को सुचारु रूप से चलाने में उपनल कर्मियों का योगदान अतुलनीय है। रावत ने साफ शब्दों में कहा, "आज अगर कोई भी सरकारी विभाग पटरी पर चल रहा है, तो यह नियमित कर्मचारियों की बदौलत नहीं, बल्कि उपनल कर्मियों की मेहनत और समर्पण की बदौलत संभव हो पा रहा है। इसलिए, इन बहादुर कर्मियों का शीघ्र नियमितीकरण करना न केवल जरूरी है, बल्कि न्याय का तकाजा भी है।"

रावत ने उपनल कर्मियों की कठिनाइयों पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि ये कर्मचारी वर्षों से न्यूनतम सुविधाओं के बिना सेवा दे रहे हैं, फिर भी विभागों की रीढ़ बने हुए हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई हो और इन कर्मियों को स्थायी नौकरी का हक मिले। यह अपील उपनल कर्मचारी संगठनों के बीच तेज हो रही हलचल के बीच आई है, जहां सैकड़ों कर्मी अपनी मांगों को लेकर एकजुट हो रहे हैं

बिहार में इस बार किसकी सरकार?
14/11/2025

बिहार में इस बार किसकी सरकार?

क्या आशीष नेगी बन पाएंगे वह चेहरा जो उत्तराखंड में असली बदलाव लाएगा? 🤔💭👍उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों की हवा में इन दिनों ए...
14/11/2025

क्या आशीष नेगी बन पाएंगे वह चेहरा जो उत्तराखंड में असली बदलाव लाएगा? 🤔💭👍

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों की हवा में इन दिनों एक नई बहार महसूस हो रही है। राज्य की राजनीति के क्षितिज पर एक चमकता सितारा उभर रहा है — आशीष नेगी। ये नाम अब सिर्फ़ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि उन लाखों युवाओं, किसानों और पहाड़ी निवासियों की उम्मीदों का प्रतीक बन चुका है, जो दशकों से विकास की प्रतीक्षा में ताकते रह गए हैं। नेगी जी, जो खुद पहाड़ की मिट्टी से जुड़े हैं, राज्य की राजनीति में एक ताज़ा हवा की तरह बह रहे हैं — बिना किसी बनावटी चमक के, सीधे जमीनी मुद्दों को छूते हुए।

उत्तराखंड की राजनीति में आशीष नेगी एक नया चेहरा बनकर उभर रहे हैं, जो पहाड़ की असली आवाज़ बन चुके हैं। राज्य गठन के 25 साल बाद भी पहाड़ी क्षेत्र विकास, युवा रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और पलायन जैसे मुद्दों से जूझ रहे हैं, और नेगी जी इन्हें खुलकर उठा रहे है।

उनका कहना है, “राज्य बने 25 साल हो गए, लेकिन पहाड़ आज भी बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहा है।” उनकी साफ़ सोच और जमीनी जुड़ाव ने युवाओं में नई ऊर्जा जगाई है, जो पहाड़ के लिए बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं। क्या नेगी जी वो नेता बन पाएंगे जो उत्तराखंड को सच्चा परिवर्तन देंगे? युवाओं की पुकार साफ़ है: “अब वक्त है पहाड़ के लिए, पहाड़ से उठी आवाज़ का!”

क्या 2027 में गणेश गोदियाल कांग्रेस को सत्ता वापसी करा पाएंगे 🤔💭👀हालिया प्रदेश अध्यक्ष बनते ही हरीश रावत के करीबी के रूप...
13/11/2025

क्या 2027 में गणेश गोदियाल कांग्रेस को सत्ता वापसी करा पाएंगे 🤔💭👀

हालिया प्रदेश अध्यक्ष बनते ही हरीश रावत के करीबी के रूप में गणेश गोदियाल गढ़वाल की जड़ें मजबूत कर सकते हैं, लेकिन पार्टी की आंतरिक कलह और भाजपा की दृढ़ सत्ता चुनौतियां खड़ी करती हैं।

क्या उनका संगठनात्मक कौशल और युवा जोश एकजुटता ला पाएगा? सफलता की उम्मीद तो जग रही है, पर क्या वाकई संभव होगा?

पहले भाजपा जिला प्रचारकों को कोई खाना भी नहीं खिलाता था 😊👍💚🎉हरक रावत का कहना है कि हमने तो भाजपा को देखा था कि जहां उनके...
13/11/2025

पहले भाजपा जिला प्रचारकों को कोई खाना भी नहीं खिलाता था 😊👍💚🎉

हरक रावत का कहना है कि हमने तो भाजपा को देखा था कि जहां उनके पास गाड़ी नहीं होती। अब तो भाजपा का हर छुटभैया भी कार से नीचे चलता ही नहीं। पहले जिला प्रचारक तीन दिन तक कोई खिलाने वाला नहीं मिलता था। श्रीनगर में कोई खिलाने वाला नहीं मिलता था। तीन तीन दिन भूखे रहते थे जिला प्रचारक। अब भाजपा जिला प्रचारक, जिला प्रचारक की डीएम को रिपोर्ट करें। अब देखो ना कभी देखा नहीं आपने। भर्ती घोटाले में प्रदेश संगठन मंत्री, प्रांत प्रचारक का नाम आ रहा है। अभी अंकिता हत्याकांड में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के नाम वीआईपी का नाम आना यह हमारे लिए डूब मरने की बात है कि नहीं।

उनके सारे विधायक मुन्ना सिंह चौहान से लेकर अरविंद पांडे से लेकर के तमाम विधायक खड़े होकर कहते हैं कि हमारी सरकार में सुनी नहीं जा रही। वह गुटबाजी नहीं होती है। लेकिन कांग्रेस में अगर कोई अपने विचार व्यक्त कर देता है तो उसमें कहा जाता है कि साहब गुटबाजी है। नकली वोट, नकली चोरी। सब जगह नकली। बातें नकली। कोई असली नहीं, नकली नकली। इतना नकली नहीं चलेगा। अब चलेगा तो खालसा चलेगा। सच्चाई की जीत होगी। आप बीजेपी में जाकर देखो ना, वहां क्या स्थिति है उनका मंत्री क्या बोल रहे हैं?

हरीश रावत ब्राह्मण समाज के कट्टर दुश्मन हैं। 😐👀💭उत्तराखंड की राजनीति में हालिया घटनाक्रमों के बीच भाजपा विधायक विनोद चमो...
13/11/2025

हरीश रावत ब्राह्मण समाज के कट्टर दुश्मन हैं। 😐👀💭

उत्तराखंड की राजनीति में हालिया घटनाक्रमों के बीच भाजपा विधायक विनोद चमोली ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर तीखा प्रहार किया है। चमोली ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी नई संगठनात्मक संरचना में हरीश रावत को हाशिए पर धकेलकर एक साहसिक और दूरदर्शी निर्णय लिया है, जो पार्टी के लिए वास्तव में सही साबित हो सकता है। उनके अनुसार, हरीश रावत लंबे समय से ब्राह्मण समाज के कट्टर विरोधी के रूप में जाने जाते हैं, और उनका वर्तमान में ब्राह्मण प्रेम मात्र दिखावा भर है।

चमोली ने 2017 के विधानसभा चुनावों में हार का अंदेशा होने पर रावत द्वारा ब्राह्मण वोट बैंक की ओर रुख करने का जिक्र करते हुए इसे राजनीतिक चालाकी करार दिया।

चमोली ने रावत के अतीत का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने उत्तराखंड में ब्राह्मण समाज के प्रमुख नेताओं के साथ दुश्मनी निभाई है। एन.डी. तिवारी जैसे दिग्गज नेता, जो राज्य के पहले मुख्यमंत्री थे, से लेकर विजय बहुगुणा तक—हर महत्वपूर्ण ब्राह्मण चेहरे को रावत ने न केवल सत्ता से हटाया, बल्कि जमकर प्रताड़ित भी किया। तिवारी के साथ रावत की खुली टकराव की घटनाएं तो जगजाहिर हैं, जहां उन्होंने वरिष्ठ नेता की गरिमा को ठेस पहुंचाई।

इसी तरह, बहुगुणा को मुख्यमंत्री पद से हटाने और उसके बाद की राजनीतिक साजिशों में रावत का हाथ माना जाता है, जिससे ब्राह्मण समाज में गहरी नाराजगी पैदा हुई। चमोली का यह बयान हाल ही में कांग्रेस द्वारा गणेश गोदियाल (ब्राह्मण) को प्रदेश अध्यक्ष बनाने और ठाकुर-ब्राह्मण संतुलन पर जोर देने के फैसले के संदर्भ में आया है, जो रावत के 'फॉर्मूले' से प्रेरित बताया जा रहा है।

कांग्रेस को कांग्रेस की नहीं बल्कि उत्तराखंड को कांग्रेस की जरूरत है। 🤝🌟👏पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत को चुनाव ...
13/11/2025

कांग्रेस को कांग्रेस की नहीं बल्कि उत्तराखंड को कांग्रेस की जरूरत है। 🤝🌟👏

पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत को चुनाव प्रबंधन समिति की कमान दी गई है, जिम्मेदारी मिलने के बाद हरक सिंह रावत ने कहा कि इस बार सही मायने में कांग्रेस ने सही निर्णय किया है। जिसका सकारात्मक संदेश पूरे प्रदेश में जाएगा।

हरक रावत ने आगे कहा कि आज कांग्रेस को कांग्रेस की जरूरत नहीं बल्कि उत्तराखंड को कांग्रेस की जरूरत है। आज लोकतंत्र को कांग्रेस की जरूरत है लोकतंत्र मजबूत होगा तो उत्तराखंड मजबूत होगा, पेपर लीक बंद होंगे जब कांग्रेस प्रदेश में आएगी।

Address

Uttarkashi
249193

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Priyanka posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Priyanka:

Share