jitendra Yadav 5857

jitendra Yadav 5857 हमारे पेज पर आपका स्वागत है ���इंडियन ट्रक ड्राइवर चलिए हम आपको इंडिया की सैर करते हैं 🛣️🚛❤️🌹🌹

28/01/2024
28/01/2024

गिरगिट भी उनके बदलते रंग को देखकर हैरान और शर्म से लाल हो गया कि यह तो अद्भुत प्राणी हमें भी मात दे गया !

🛣️🚛♥️🌹🫢😂🙏

मोहल्ले का खाली पड़ा एकमात्र प्लॉट मोहल्ले के उस बेरोजगार व्यक्ति की तरह होता है, जहां पर हर कोई अपना कचरा फेंक जाता है।...
28/01/2024

मोहल्ले का खाली पड़ा एकमात्र प्लॉट मोहल्ले के उस बेरोजगार व्यक्ति की तरह होता है, जहां पर हर कोई अपना कचरा फेंक जाता है। लेकिन जब उसी प्लॉट पर मकान बनता है तो वह मोहल्ले का सबसे आधुनिक और शानदार मकान बनकर तैयार होता है।

ज़िन्दगी में देरी भी कई बार अच्छे के लिए होती है
बेशक हर मुश्किल के बाद आसानी है..!!

बाज़ार जब बिलकुल विचार-विहीन हो जाता है तो वह लोगों को इस तरह से गुमराह करने लग जाता है कि बाजार उसे सहूलियत प्रदान कर र...
28/01/2024

बाज़ार जब बिलकुल विचार-विहीन हो जाता है तो वह लोगों को इस तरह से गुमराह करने लग जाता है कि बाजार उसे सहूलियत प्रदान कर रहा है,
ठीक जैसे बाज़ार में उपलब्ध ये छिले हुए केले,
और इसे खरीदकर खाने वाले स्वयं को सहूलियत के लायक समझने वाले इस कदर गुमराही कें अंधेरे में धकेले जायेंगे कि वो समझ ही नहीं सकेंगे कि इस तरह बाजार ने दो काम किये,
पहला तो ये कि आपसे सहूलियत के नाम पर ज्यादा पैसे वसूल लिए और दूसरा ये कि अपना काम दिखाने के लिए एक काम आपको गिनवा दिया,
और जनता ये कभी समझ ही नहीं सकेगी कि उन्हें प्लास्टिक की पन्नी तो अब भी छीलनी ही पड़ेगी, जो कि केले का छिलका छीलने से ज्यादा मुश्किल है,
ठीक वैसे ही जैसे मंदिर-मस्जिद, चर्च-गुरूद्वारा बनने के बावजूद आपको रोजगार की ज़रूरत पड़ेगी, शिक्षा की ज़रूरत पड़ेगी, अर्थव्यवस्था की ज़रूरत पड़ेगी, मुश्किलों में अस्पताल की ज़रूरत पड़ेगी,
क्योंकि सिर्फ केले का छिलका छीलना आपके जीवन का एकमात्र लक्ष्य नहीं हो सकता,
ोहिनी

हाइवे पर आपने इस तरह की लाइट कई जगह देखी होगी ।  वे एक खास तरह का दीनी इंडिकेशन देते हैं, अपने लोगों को यह समझाने के लिए...
28/01/2024

हाइवे पर आपने इस तरह की लाइट कई जगह देखी होगी ।
वे एक खास तरह का दीनी इंडिकेशन देते हैं, अपने लोगों को यह समझाने के लिए कि तुमको कहाँ खाना है और कहाँ नहीं..????

आपको भी ध्यान रखना है कि यहां खाना है या नहीं....
का समझे....😊
आप भी अपने लोगों को समझाएं ।☺️
🛣️🚛🌹🌄♥️🙏

अपने पसंदीदा खिलाङियों को चयनकर्ता कैसे टीम में सेट करते हैं इसको अगर आप समझना चाहें तो केएल राहुल और शुभमन गिल से समझ स...
27/01/2024

अपने पसंदीदा खिलाङियों को चयनकर्ता कैसे टीम में सेट करते हैं इसको अगर आप समझना चाहें तो केएल राहुल और शुभमन गिल से समझ सकते हैं। चेतेश्वर पुजारा और आजिंक्य रहाणे दोनो ही शानदार बल्लेबाज हैं और क्रिकेट का मात्र एक ही फार्मेट खेलते हैं। उनके कैरियर में टेस्ट क्रिकेट के अलावा और कुछ भी बचा नही है लेकिन चयनकर्ताओं ने उनको इनडाइरेक्ट इनपुट दे दिया है कि वह अब सन्यास का ऐलान कर दें।

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सिरीज के पहले दो मैचों के लिए जब टीम की घोषणा हुई तब न तो पुजारा को चुना गया और न ही रहाणे को चुना गया। जबकि यह दोनो ही बल्लेबाज रणजी ट्राफी में गजब के फार्म में दिखे थे। केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में जब खेलना शुरू किए थे तो एक ओपनर के तौर पर खेलते थे। एक ओपनर के तौर पर केएल राहुल फेल हुए और उनको टीम से बाहर कर दिया गया। फिर केएल राहुल जब दोबारा टीम में वापस आए तब उनको मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने का मौका मिला और यहीं से केएल राहुल ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है।

एक और ओपनर बल्लेबाज जो ओपनर के तौर पर लगातार फेल हो रहे थे और चयनकर्ताओं के पसंदीदा हैं तो उनको भी अब मध्यक्रम में खिलाया जा रहा है लेकिन वह वहां भी कुछ खास कमाल नही कर पा रहे हैं। शुभमन गिल जब टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किए तो वह भी केएल राहुल की तरह एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल हुए लेकिन कुछ अच्छे प्रदर्शन के बाद विदेशों में एक ओपनर के तौर पर शुभमन गिल फेल होने लगे तो अपने पसंदीदा खिलाङी को टीम में सेट करने के लिए मैनेजमेंट ने उनको भी मध्यक्रम में मौका दिया है लेकिन अभी तक तो वह वहां भी फेल ही रहे हैं।

सबसे बङा सवाल यह है कि दो-दो ओपनर बल्लेबाज अगर मध्यक्रम में खेलेंगे तो मध्यक्रम से बाहर जो होगा वह भी मध्यक्रम का बल्लेबाज ही होगा तो भारत की नयी दीवार कही जाने वाले चेतेश्वर पुजारा कि जगह गिल ने ले ली और आजिंक्य रहाणे की जगह केएल राहुल ने ले ली है। पुजारा और आजिंक्य रहाणे बेहद शांत स्वभाव के खिलाङी हैं और पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उस स्तर का नही रहा था लेकिन उनको कुछ और मौके देने की बजाय चयनकर्ताओं ने उनको टीम में न चुनना ही बेहतर समझा। पुजारा और रहाणे ने अपने बेहतरीन खेल से टेस्ट क्रिकेट में कई मैच भारत को जिताए हैं। उनको बाहर करने से कोई बहुत बङा शोर शराबा भी नही हुआ और चयनकर्ताओं के जो लक्ष्य थे वह भी हासिल हो गये।

केएल राहुल और शुभमन गिल टीम में हैं अच्छी बात है लेकिन यह दोनो आईपीएल से लेकर क्रिकेट के अन्य फार्मेट भी खेलते हैं लेकिन चेतेश्वर पुजारा जैसा बल्लेबाज जिसके लिए केवल टेस्ट क्रिकेट ही सबकुछ हो उनको बाहर कर देना कहीं से भी न्यायोचित नही लगता है। रहाणे और पुजारा को एक बार मौका जरूर देना चाहिए भले ही यह बोल कर कि यह उनकी अखिरी सिरीज होगी क्योंकि इतने तो हकदार वह दोनो बल्लेबाज हैं ही।

27/01/2024

हमारे गांव की इस नन्ही सी बच्ची की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति
🛣️🚛♥️🌹🙏

https://www.youtube.com/मेरे प्रिय मित्रों आप लोगों से अनुरोध है मेरे यूट्यूब चैनल कोसब्सक्राइब करें और इंस्टाग्राम पर फ...
27/01/2024

https://www.youtube.com/
मेरे प्रिय मित्रों आप लोगों से अनुरोध है मेरे यूट्यूब चैनल को
सब्सक्राइब करें और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें प्लीज 🛣️🚛♥️🌹🙏

सारी गलती सानिया मिर्जा की है।उसे ऐसे चिढ़ाना नहीं चाहिए था।
27/01/2024

सारी गलती सानिया मिर्जा की है।
उसे ऐसे चिढ़ाना नहीं चाहिए था।

27/01/2024

कोचिंग छोड़ मुकेश दिनेश रमेश निरंतर रील बनावे
नेट ओ टेट को भेदने वाले भी रूप रहस्य अभेद बतावे
प्यार की कई कविता रट मारे ताबो इस प्यार से पार ना पावे यह कलिकाल की सुंदरियां टूईया भर टैटू पे नाच नचावे🙏🙏❤️❤️🌹🌹jitendra Yadav 🌹🙏

26/01/2024


#🛣️🛣️🚛🚛

Address

122, Khapura Bijemou
Singapore
229201

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when jitendra Yadav 5857 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share