21/11/2025
😥😥
💔✈️ आज सबको छोड़कर जा रही हूँ…
किसी शहर को छोड़ना आसान होता है,
लेकिन अपने हिस्से की यादों को छोड़ना
सबसे मुश्किल।
Turkey ने मुझे संभाला, सिखाया, रुलाया, हँसाया…
और आज मैं उसी जगह से
हमेशा के लिए विदा ले रही हूँ।
पीछे रह जाएँगे वो लोग
जिनसे दिल जुड़ गया था,
वो जगहें जहाँ रोज़ गुजरती थी,
और वो पल…
जिन्हें दोबारा जीना अब मुमकिन नहीं।
आज लग रहा है जैसे
ज़िंदगी का एक टुकड़ा यहीं रह जाएगा,
और मैं अपनी बेटी का हाथ पकड़कर
एक नई शुरुआत की तरफ बढ़ जाऊँगी।
सबको छोड़कर जाना दर्द देता है,
पर अपने देश लौटना सुकून भी देता है।
Goodbye Turkey…
तुम मेरी कहानी का सबसे भावुक अध्याय रहोगे। 🇹🇷❤️
🇮🇳✨