दैनिक haryana

दैनिक haryana हरियाणा प्रदेश की सभी खबरें देखने के लिए जुड़े रहे दैनिक Haryana के साथ 9802094971
सच के साथ सबका विकास
पवन आर्य

राहुल शर्मा बने D I G हरियाणा बहुत बहुत बधाई जी।दैनिक haryana
07/19/2025

राहुल शर्मा बने D I G हरियाणा बहुत बहुत बधाई जी।
दैनिक haryana

07/18/2025

बच्चों को गाड़ी देने से पहले यह वीडियो जरूर देख ले

मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर ने कहा कि आगामी 26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी ग्रुप सी की परीक्षा ...
07/16/2025

मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर ने कहा कि आगामी 26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी ग्रुप सी की परीक्षा के सफल संचालन में सभी अधिकारी-कर्मचारी परीक्षार्थियों का हर सम्भव सहयोग करें। किसी भी रूप से परीक्षार्थियों को परेशानी न हो।

श्री राजेश खुल्लर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाए और दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों पर छोड़ने के लिए अलग से व्यवस्था की जाए।

इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा केंद्रों में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी फोन नहीं ले जा सकेगा।

हरियाणा में 27 एचसीएस अधिकारी बनेंगे आईएएस।हरियाणा के 27 एचसीएस अधिकारियों को जल्द ही प्रमोशन मिलने वाला है। इन अधिकारिय...
07/05/2025

हरियाणा में 27 एचसीएस अधिकारी बनेंगे आईएएस।

हरियाणा के 27 एचसीएस अधिकारियों को जल्द ही प्रमोशन मिलने वाला है। इन अधिकारियों को एचसीएस से आईएएस पद पर प्रमोट किया जाएगा। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 27 एचसीएस अफसरों को आईएएस नियुक्त करने की पात्रता देखने के लिए आगामी 14 जुलाई को डीपीसी की मीटिंग बुलाई है। बैठक में हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, आईएएस सुधीर राजपाल और 1995 बैच के आईएएस विजेंद्र कुमार मौजूद रहेंगे। हरियाणा सरकार ने वर्ष 2002, 2003 और 2004 बैच के एचसीएस अफसरों को खाली पदों पर आईएएस चयनित करने के लिए डीपीसी की मीटिंग बुलाने के लिए आग्रह पत्र भेजा था। 14 जुलाई की बैठक में जिन एचसीएस अफसरों के नाम पर आईएएस में नियुक्त होने के लिए डीपीसी की बैठक में चर्चा होनी है, उनमें बीना हुड्डा, सुरेंद्र सिंह, जगदीप ढांडा, डॉ. अरिता मलिक, कमलेश कुमार भादू, मुनीष नागपाल, कुलधीर सिंह, वत्सल वशिष्ट, जगनिवास, महावीर प्रसाद, महेंद्र पाल, सतपाल शर्मा, सुशील कुमार, वर्षा खंगवाल, वीरेंद्र सहरावत, नाशिमा सांगवान, सतेंद्र दुहन, मनिता मलिक, सतबीर सिंह, अमृता सिवाच, योगेश कुमार, डॉ. वंदना दिलोदिया, डॉ. सुधिता ढाका, जयदीप कुमार, संवर्तक खंगवाल, अनुराग डालिया, योगेश कुमार मेहता और नवीन कुमार आहूजा शामिल हैं।

पानीपत हरियाणा रोडवेज बस ट्रॉले से टकराई। रोडवेज का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त। बस मे सफर कर रही 8 सवारियां घायल। सभी को पा...
07/05/2025

पानीपत हरियाणा रोडवेज बस ट्रॉले से टकराई। रोडवेज का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त। बस मे सफर कर रही 8 सवारियां घायल। सभी को पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

हरियाणा के पानीपत में आज दोपहर नेशनल हाईवे 44 पर हरियाणा रोडवेज की बस आगे चल रहे ट्रॉले में घुस गई। इससे ड्रा‌इवर समेत 8 सवारियां घायल हो गईं। हादसे के बाद बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायलों को राहगीरों व अन्य सवारियों की मदद से नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां वे उपचाराधीन हैं। हादसा दोपहर करीब 11:20 बजे हुआ। कैथल डिपो की बस कैथल से दिल्ली जा रही थी।

07/03/2025

CANFIN HOMES LTD की पानीपत शाखा (SCO 178, प्रथम तल, सेक्टर 13-17, हुडा कमर्शियल कॉम्प्लेक्स) में लोगों को आसान और भरोसेमंद होम लोन की सुविधा दी जा रही है।

शाखा का संचालन डीजीएम श्री संतोष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। शाखा प्रबंधक श्री रोहित भारद्वाज, अधिकारी श्री अंकित मलिक और डीएसए श्री रमेश व श्री सोनू की टीम मिलकर ग्राहकों को बेहतर सेवा देने का काम कर रही है।

यह शाखा घर बनाने, खरीदने या फ्लैट के लिए लोन लेने वालों के लिए मददगार साबित हो रही है। कंपनी की ओर से लोन की प्रक्रिया सरल और पारदर्शी रखी गई है, जिससे आम लोगों को आसानी से ऋण मिल सके।

श्री रोहित भारद्वाज ने बताया कि "हमारी कोशिश है कि हर व्यक्ति को उसका अपना घर मिल सके। हम पूरी कोशिश करते हैं कि हर ग्राहक को समय पर और सही जानकारी के साथ सेवा दी जाए।"

CANFIN HOMES LTD की यह पहल पानीपत और आसपास के इलाकों में रहने वालों के लिए काफ़ी फायदेमंद साबित हो रही है।

हरियाणा रोडवेज बस के आगे फॉर्च्यूनर लगा पिस्*टल लहराई, सवारियों को कुचलने की कोशिश
07/01/2025

हरियाणा रोडवेज बस के आगे फॉर्च्यूनर लगा पिस्*टल लहराई, सवारियों को कुचलने की कोशिश

06/30/2025

समस्त समाज पार्टी ने आज पार्टी कार्यकर्ता संगठन बैठक का आयोजन किया जिसमें पार्टी के जिला अध्यक्ष पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व मीडिया प्रभारी को नियुक्त किया गया

महापौर कार्यालय नगर निगम में आए स्वजनों से भेंट की एवं उन्हें आ रही समस्याओं को गंभीरतापूर्ण सुनकर समाधान हेतु संबंधित अ...
06/26/2025

महापौर कार्यालय नगर निगम में आए स्वजनों से भेंट की एवं उन्हें आ रही समस्याओं को गंभीरतापूर्ण सुनकर समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

06/25/2025

सिर कहीं ओर तो धड़ कहीं। रोड पर पड़ी मिली LA*श। ट्रक की टक्कर से बिजली की कंटीली तारों पर जा गिरा बाइक सवार।

प्लेटफॉर्म पर मुस्कुराई जिंदगी!बिहार के गया जंक्शन पर ट्रेन संख्या 07256 में महिला यात्री को प्रसव पीड़ा की सूचना पर रेल...
06/04/2025

प्लेटफॉर्म पर मुस्कुराई जिंदगी!
बिहार के गया जंक्शन पर ट्रेन संख्या 07256 में महिला यात्री को प्रसव पीड़ा की सूचना पर रेलवे चिकित्सक टीम द्वारा सुरक्षित प्रसव कराया गया। इसके बाद मां और शिशु को बेहतर इलाज के लिए ANMMC अस्पताल भेजा गया। रेल कर्मयोगियों की तत्परता को सलाम! #

Address

Charlotte, NC

Telephone

+19802094971

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when दैनिक haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to दैनिक haryana:

Share