aaj ki soch 24

aaj ki soch 24 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from aaj ki soch 24, Media/News Company, East Orange, NJ.

नमस्कार आप सभी दर्शकों का आज की सोच 24 में स्वागत है हर खबर से आपको हम रूबरू कराएंगे राजनीति से जुड़ी हर खबर मनोरंजन गांव से लेकर शहर तक हर खबर आपके बीच हमारे साथ जुड़े

कानपुर
12/01/2024

कानपुर

Etawah breaking news...
11/30/2024

Etawah breaking news...

उत्तरप्रदेश-UP सरकार ने आउटसोर्सिंग कर्मियों के हित में फैसला लिया........अब मनमाने तरीके से नहीं निकाल पाएंगी एजेंसियां...
11/28/2024

उत्तरप्रदेश-UP सरकार ने आउटसोर्सिंग कर्मियों के हित में फैसला लिया........

अब मनमाने तरीके से नहीं निकाल पाएंगी एजेंसियां।

आउटसोर्सिंग कर्मियों को मनमाने तरीके से नहीं निकाल पाएंगे।

अब हर महीने तय तारीख पर देना होगा मानदेय

किसी कर्मी को निकालने से पहले विभाग से लेनी होगी अनुमति।

कर्मियों को रखने के लिए नहीं लिया जाएगा अवैध रूप से पैसा।

आउटसोर्सिंग कर्मियों को सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से रखेंगे।

 #कन्नौज ➡बंद पड़ी अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग➡कर्मचारी द्वारा दी गई मालिक को सूचना➡मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग प...
11/26/2024

#कन्नौज

➡बंद पड़ी अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग
➡कर्मचारी द्वारा दी गई मालिक को सूचना
➡मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू
➡लाखों का अगरबत्ती मेटेरियल जलने की आशंका,
➡एक वर्ष पूर्व भी लग चुकी थी फैक्ट्री में आग
➡सदर कोतवाली क्षेत्र के मेहदीघाट रोड पर है फैक्ट्री.

 #सर्राफा कारोबारी की पत्नी और 3 बच्चों की घर में मिली लाश, हत्या-आत्महत्या के सवालों में उलझी पुलिस  #इटावा : घर के अलग...
11/13/2024

#सर्राफा कारोबारी की पत्नी और 3 बच्चों की घर में मिली लाश, हत्या-आत्महत्या के सवालों में उलझी पुलिस

#इटावा : घर के अलग-अलग कमरों में सर्राफा कारोबारी की पत्नी और 3 बच्चों की लाश मिली. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के लालपुरा तिराहे का है. जानकारी मिलने पर एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी, एसडीएम और कोतवाल मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया. सभी के गले पर निशान मिले हैं. किसी का एक खतरा खून नहीं बहा है. अहम बात यह है कि पुलिस को खुद कारोबारी ने ही सूचना दी. पुलिस के अनुसार वह खुद भी जान देने के लिए निकला था, लेकिन बच गया. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर घटना की जांच कर रही है. कारोबारी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

कोतवाली थाना क्षेत्र में लालपुरा तिराहा है. यहीं पर मुकेश वर्मा (50) परिवार समेत रहता है. वह सर्राफा कारोबारी है. पुलिस के अनुसार सोमवार की शाम को कारोबारी ने 112 नंंबर पर सूचना दी. बताया कि उसकी पत्नी रेखा वर्मा (45) और तीन बच्चों भव्या (18), काव्या (16) और अभिष्ट (14) ने सुसाइड कर लिया है. वह खुद भी जान देने के लिए जा रहा है. इसके बाद उसने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया.

कारोबारी से पूछताछ कर रही पुलिस : इधर सूचना मिलने पर पुलिस अलर्ट हो गई. आनन-फानन में एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, एसडीएम विक्रम राघव, कोतवाल विक्रम सिंह चौहान और फोरेंसिंक टीम मुकेश के घर पहुंच गई. अंदर अलग-अलग कमरों में कारोबारी की पत्नी, दो बेटियां और एक बेटे की लाश पड़ी थी. दूसरी ओर रेलवे स्टेशन के पास के कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ की जा रही है.
मुकेश की हुई थी दो शादी : मुकेश दिल्ली में सोना खरीदने का काम करता है. वह 8 से 10 दिन में ही घर पर आता-जाता था. उसने 2 शादी की थी. पहली पत्नी की शादी के 2 साल बाद साल 2005 में कैंसर से मौत हो गई थी. भव्या पहली पत्नी की बेटी थी. जबकि काव्या और अभिष्ट दूसरी पत्नी के बच्चे थे. भव्या दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम कर रही थी. वह दिवाली पर घर आई थी. छोटी बेटी काव्या 12वीं क्लास में पढ़ती थी.
सामूहिक आत्महत्या की आशंका : एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि 4 लोगों की मौत हुई है. इसमें महिला और 3 बच्चे हैं. मुकेश वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह भी आत्महत्या करने जा रहा था, कोशिश भी की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाया. रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने उसे पकड़ा. उसने बताया कि आपसी विवाद में तंग आकर उन्होंने पूरे परिवार समेत जान देने का फैसला लिया था. फोरेंसिक टीम जांच कर रही है.

10/30/2024

Happy Diwali. 🎇
10/30/2024

Happy Diwali. 🎇

Dhanteras ki hardik shubhkamnaen...
10/29/2024

Dhanteras ki hardik shubhkamnaen...

इटावा सांसद जितेंद्र दोहरे बने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य केंद्र सरकार ने विभिन्न व...
10/26/2024

इटावा सांसद जितेंद्र दोहरे बने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य
केंद्र सरकार ने विभिन्न विभागों में समितियों का गठन किया है। सांसद जितेंद्र दोहरे को संसद में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य मनोनीत किया गया है। कमेटी का कार्य प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से देश के प्रत्येक नागरिक को छूता है। सांसद को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय कमेटी का सदस्य नामित किए जाने पर उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है।

.meri.jaan

लखनऊ- #अभ्युदय_योजना से गरीब युवाओं के सपनों को उड़ान.......मुख्यमंत्री योगी की पहल से सैकड़ों बच्चे बने अफसर।योजना से 4...
10/21/2024

लखनऊ-
#अभ्युदय_योजना से गरीब युवाओं के सपनों को उड़ान.......

मुख्यमंत्री योगी की पहल से सैकड़ों बच्चे बने अफसर।

योजना से 46 अभ्यर्थियों का UPSC में हो चुका चयन।

योजना से 121 यूपीपीसीएस के जरिए बने अधिकारी।

प्रतियोगी परीक्षाओं में मुफ्त में मिल रही कोचिंग सुविधा।

अबतक 82,209 छात्र-छात्राएं ले चुके योजना का लाभ।

700 से अधिक का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन।

75 जिलों में 156 उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग संचालित।

NEET,JEE,NDA,CDS में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी चयनित।

 #कानपुर_ब्रेकिंग
10/17/2024

#कानपुर_ब्रेकिंग

 ्रेकिंग
10/17/2024

्रेकिंग

Address

East Orange, NJ

Telephone

+919560297035

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when aaj ki soch 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to aaj ki soch 24:

Share