True Facts

True Facts we showcase the true things of world.

उत्तर प्रदेश-बिहार के सभी जिलों के बंधुओ से अपील कृपया अपने आस पास के उन सभी पार्टी के नेताओं , सामाजिक कार्यकर्ताओं को ...
19/02/2025

उत्तर प्रदेश-बिहार के सभी जिलों के बंधुओ से अपील कृपया अपने आस पास के उन सभी पार्टी के नेताओं , सामाजिक कार्यकर्ताओं को आगे के लिए ध्यान रखना जो आज आपके साथ न्याय के लिए खड़े है। और जो सिर्फ राजनीति के लिए आपका उपयोग करते है। उनके लिए जूतों की माला और सवाल रखना। प्रत्येक प्रदेश के सभी जिलों में देश की बेटी स्नेहा सिंह के लिए कैंडल मार्च के माध्यम से आवाज उठनी चाहिए।

18/02/2025

केशव प्रसाद मौर्या चुप्पी तोड़ो l
🙏 Justice for sneha kushwaha 🙏
नहीं तो मौर्य समाज का दामन छोड़ो l
Keshav Prasad Maurya Yogesh Kumar Maurya Deepak Saini

"जिंदा क़ौमें ज़िंदा होने का सबूत खुद अपने कर्मों से देती हैं।वे अपने अधिकारों के लिए लड़ती हैं, अपने कर्तव्यों को निभात...
18/02/2025

"जिंदा क़ौमें ज़िंदा होने का सबूत खुद अपने कर्मों से देती हैं।
वे अपने अधिकारों के लिए लड़ती हैं, अपने कर्तव्यों को निभाती हैं, अन्याय के ख़िलाफ़ खड़ी होती हैं और अपने समाज, संस्कृति और पहचान को सशक्त बनाती हैं।
जो समाज संघर्ष करना छोड़ देता है, वह धीरे-धीरे इतिहास के पन्नों में दफन हो जाता है।"
We want justice #वायरल

#आवाज नहीं उठा सकते है तो लिखो नहीं लिख सकते है तो #शेयर करो

सीख - जितना कम बोलोगे।उतना ज्यादा सुखी रहोगे...!!
17/02/2025

सीख - जितना कम बोलोगे।
उतना ज्यादा सुखी रहोगे...!!

सासाराम की बेटी के साथ पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हुआ हाथरस जैसा कांड!"बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" का नारा गढ़ने ...
16/02/2025

सासाराम की बेटी के साथ पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हुआ हाथरस जैसा कांड!

"बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" का नारा गढ़ने वाले मक्कारों ने बनारस पढ़ने गई सासाराम की बेटी के शव का पोस्टमार्टम भी नहीं होने दिया, घर वालों को शव को छूने तक नहीं दिया और आनन फानन में उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया!

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी में अगर कोई लज्जा बची है तो अपने सहयोगी पार्टी भाजपा को कहें कि स्नेहा के लिए न्याय सुनिश्चित करें और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे Nitish Kumar MYogiAdityanath

Justice for Sneha Kushwaha 🚨 मैनस्ट्रीम मीडिया खामोश है, सेक्युलर यूटूबर्स खामोश हैं. आपके आदरणीय Dhruv Rathee और Ravish Kumar, NewsBook By Shubhankar Shubhankar Mishra Shubhankar Mishra Manish Kasyap Er Manish Kasyap - Vlogs खामोश हैं.

Mother : प्रशासन के लोग बोले तुम्हारा बिहार नही है. तुम लोग शव को नही जलाओगे तो हमलोग जला देंगे.

Father : प्रशासन ने जबर्दस्ती किया. हमारे पहुंचने से पहले ही हमारे बेटी के शव को शमशान घाट पहुंचा दिया. हम तो शव को सासाराम लाना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने नही लाने दिया.

अब जैसे ही मामला X और फेसबुक पर वायरल होगा. तब जाकर बड़े यूटूबर उठाएंगे. रही बात मैनस्ट्रीम मीडिया की, अगर स्नेहा का नाम स्नेहा तिवारी, शुक्ला, चतुर्वेदी या पांडे होता, अब तक न्यूज़ चैनल के न्यूज़ रूम में तहलका मचा दिया होता.

स्नेहा कुशवाहा को इंसाफ दिलाने के लिए अभी तक एक भी हिंदू संगठन आवाज नहीं उठा रहा है क्या स्नेहा कुशवाहा हिंदू नहीं थी। प...
15/02/2025

स्नेहा कुशवाहा को इंसाफ दिलाने के लिए अभी तक एक भी हिंदू संगठन आवाज नहीं उठा रहा है क्या स्नेहा कुशवाहा हिंदू नहीं थी।
पूछता है ओबीसी हिन्दू, कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी समाज।
कहा इलेक्शन के टाइम पे नारा देने वाले और उस नारे को सपोर्ट करने वाले (बंटे तो कटेंगे) ??

Justice for Sneha Kushwaha 🚨 मैनस्ट्रीम मीडिया खामोश है, सेक्युलर यूटूबर्स खामोश हैं. आपके आदरणीय Dhruv Rathee और Ravish...
15/02/2025

Justice for Sneha Kushwaha 🚨 मैनस्ट्रीम मीडिया खामोश है, सेक्युलर यूटूबर्स खामोश हैं. आपके आदरणीय Dhruv Rathee और Ravish Kumar, NewsBook By Shubhankar Shubhankar Mishra Shubhankar Mishra Manish Kasyap Er Manish Kasyap - Vlogs खामोश हैं.

Mother : प्रशासन के लोग बोले तुम्हारा बिहार नही है. तुम लोग शव को नही जलाओगे तो हमलोग जला देंगे.

Father : प्रशासन ने जबर्दस्ती किया. हमारे पहुंचने से पहले ही हमारे बेटी के शव को शमशान घाट पहुंचा दिया. हम तो शव को सासाराम लाना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने नही लाने दिया.

अब जैसे ही मामला X और फेसबुक पर वायरल होगा. तब जाकर बड़े यूटूबर उठाएंगे. रही बात मैनस्ट्रीम मीडिया की, अगर स्नेहा का नाम स्नेहा तिवारी, शुक्ला, चतुर्वेदी या पांडे होता, अब तक न्यूज़ चैनल के न्यूज़ रूम में तहलका मचा दिया होता.

यू तो बनारस काशी विश्वनाथ की नगरी कहा जाता है, लेकिन अगर वही किसी बहन बेटी की हत्या करदी जाए वो भी एक छात्रा की तो बेहद ...
15/02/2025

यू तो बनारस काशी विश्वनाथ की नगरी कहा जाता है, लेकिन अगर वही किसी बहन बेटी की हत्या करदी जाए वो भी एक छात्रा की तो बेहद शर्म की बात है, आज हम बात कर रहे है स्नेहा कुशवाहा की जो एक मेडिकल की छात्रा थी बिहार की रहने वाली जिसकी हत्या कर लटका दिया जाता है । और यूपी पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी है ।
यह कहा का न्याय व्यवस्था है?
अभी तक सरकार प्रशासन द्वारा चुप्पी क्यू?
अभी तक अपराधी पकड़ा क्यू नही गया?
देश के सबसे बड़े ताकतवर के लोकसभा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था ऐसी है तो कैसे कोई सुरक्षित है?
क्या यही रामराज्य है?

14/02/2025

स्नेहा को इंसाफ दिलाने के लिए सड़को पर उतरे हजारों लोग..
यूपी पुलिस प्रशासन होश में आओ UP PoliceeMYogiAdityanathh

समय रैना एवम रणवीर अलाहाबादिया के अभद्र भाषा की वजह से प्रशासन की तरफ़ से तुरंत कार्यवाही की गई, और मीडिया उस न्यूज़ को ...
14/02/2025

समय रैना एवम रणवीर अलाहाबादिया
के अभद्र भाषा की वजह से प्रशासन की तरफ़ से तुरंत कार्यवाही की गई, और मीडिया उस न्यूज़ को दिनभर कवर कर रही लेकिन यहाँ हमारी बहन बेटी (स्नेहा कुशवाहा)को रेप करके हत्या कर दिया गया बनारस में और शव को जला दिया गया बिना माँ बाप को सौंपे और पुलिस उन दरिंदों का अब तक कुछ नहीं किया और मीडिया चैनल वाले भी इसको न्ही दिखा रहे है और नेता लोग इसपर भी राजनीति की रोटिया सेंक रहे है। क्या इस बेटी को इंसाफ मिलेगा या फिर इस केस को भी रफा दफा कर दिया जाएगा ??
क्या हमारा देश हमेशा ऐसा ही रहेगा ??

Address

Pune

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when True Facts posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share