
10/13/2024
धोनी एक अच्छे खिलाड़ी तो हो सकते हैं लेकिन एक अच्छा इंसान बनना इस जन्म में उनके बस की बात नहीं है। उनके पास अपने हेयर को सेट करवाने के लिए दो दिनों का समय है लेकिन रतन टाटा जैसे अनमोल व्यक्ति के गुजरने पर संदेश लिखने के लिए उनके पास 2 मिनट का समय नहीं है।कुछ समय पहले वह अंबानी के बेटे की शादी में नाचते हुए नजर आए थे। धोनी की इसी हरकत से साफ पता चलता है कि उनके लिए पैसा ही सब कुछ है।
#थेलाफोर_लिजन