
11/02/2023
#दिल_से_दिल_तक
💞💞💞💞💞💞
लौट कर आ गया नूर जो था मेरा।
दो घड़ी को ये दिल था जरा सा डरा।।
बिन तेरे हर खुशी सुन अधूरी रही।
ये तुझी से मेरा और तुझी से लड़ा।।
खिल गई चांँदनी देख तुझको सनम।
रब ने मुझे पे किया देख कैसा करम।।
कर इबादत तुझे मांँगती मैं रहूंँ।
जिंदगी बिन तेरे बस है झूठ भरम।।
2/11/23💐5:04pm
#पूनम_शर्मा_स्नेहिल