Yoga Studio

Yoga Studio Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Yoga Studio, Gaming Video Creator, 1375 E 6th Street #7, Los Angeles, CA.

 #दिल_से_दिल_तक 💞💞💞💞💞💞लौट कर आ गया नूर जो था मेरा।दो घड़ी को ये दिल था जरा सा डरा।।बिन तेरे हर खुशी सुन अधूरी रही।ये तुझ...
11/02/2023

#दिल_से_दिल_तक
💞💞💞💞💞💞

लौट कर आ गया नूर जो था मेरा।
दो घड़ी को ये दिल था जरा सा डरा।।
बिन तेरे हर खुशी सुन अधूरी रही।
ये तुझी से मेरा और तुझी से लड़ा।।

खिल गई चांँदनी देख तुझको सनम।
रब ने मुझे पे किया देख कैसा करम।।
कर इबादत तुझे मांँगती मैं रहूंँ।
जिंदगी बिन तेरे बस है झूठ भरम।।

2/11/23💐5:04pm
#पूनम_शर्मा_स्नेहिल

29/1023 तकरीबन दो ढाई महीने के अंतराल के बाद आज फिर से तुलसी भवन के प्रांगण में विजय मिलन के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम...
10/29/2023

29/1023 तकरीबन दो ढाई महीने के अंतराल के बाद आज फिर से तुलसी भवन के प्रांगण में विजय मिलन के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा बनने का मौका मिला और कुछ हद तक स्वास्थ्य ने भी सहयोग किया परंतु आभास हुआ कि अभी और विराम की आवश्यकता है। मांँ सरस्वती मदद करें बस यही कामना है। आज के कार्यक्रम की कुछ झलकियांँ।

 #दिल_से_दिल_तक आपका यूंँ जो सनम आना हुआ।धड़कनों का फिर शुरू गाना हुआ।।मैं नजर भर देखती जिसको कभी।वो गुलिस्तां आज वीराना...
10/11/2023

#दिल_से_दिल_तक

आपका यूंँ जो सनम आना हुआ।
धड़कनों का फिर शुरू गाना हुआ।।

मैं नजर भर देखती जिसको कभी।
वो गुलिस्तां आज वीराना हुआ।।

#पूनम_शर्मा_स्नेहिल

10/08/2023

#दिल_से_दिल_तक
💞💞💞💞💞💞💞

मौन रहूंँ या शोर करूँ।
संघर्ष न‌ए नित घोर करूँ।।
चीर तमस को आगे बढ़ती।
बस एक नई सी भोर करूँ।।

क्यों शाखों से उलझूंँ जा के।
क्यों टूटूँ मैं गम को पा के।।
नए सपनों का अंबर बुनती।
नई आशाऐं जीवन में ला के।।

8/10/23💐6:15pm
#पूनम_शर्मा_स्नेहिल✍️

 #दिल_से_दिल_तक जहर उगलना जितना ही आसान है। उस जहर को पचाना उतना ही मुश्किल।।इसीलिए कर्म सदैव सोच समझ कर ही करें।हर किए ...
10/05/2023

#दिल_से_दिल_तक

जहर उगलना जितना ही आसान है।
उस जहर को पचाना उतना ही मुश्किल।।
इसीलिए कर्म सदैव सोच समझ कर ही करें।
हर किए कर्म को एक दिन सभी को पचाना पड़ता है।।

5/9/23💐6:25pm
#पूनम_शर्मा_स्नेहिल✍️

 #दिल_से_दिल_तक  #पूनम_शर्मा_स्नेहिल
10/05/2023

#दिल_से_दिल_तक

#पूनम_शर्मा_स्नेहिल

 #दिल_से_दिल_तक  कसक इस दिल में आज तक हरी सी है।तेरी यादें देख अब तलक वहीं धरी सी है।।शिकायतों का सिला भी ये खूब लगता है...
10/03/2023

#दिल_से_दिल_तक

कसक इस दिल में आज तक हरी सी है।
तेरी यादें देख अब तलक वहीं धरी सी है।।
शिकायतों का सिला भी ये खूब लगता है।
मुहब्बत उनमें भी बेइंतहा भरी सी है।।

3/10/23💐08:35pm
#पूनम_शर्मा_स्नेहिल✍️

 #दिल_से_दिल_तक कह दिया लफ्जों ने लफ्जों में लफ्जों के एहसासों को।शायद दिल में छिपे हुए कुछ अनकहे से जज्बातों को।।ठहर कर...
10/02/2023

#दिल_से_दिल_तक

कह दिया लफ्जों ने लफ्जों में लफ्जों के एहसासों को।
शायद दिल में छिपे हुए कुछ अनकहे से जज्बातों को।।
ठहर कर दो घड़ी के लिए सोच लेंगे हम भी ग़ालिब।
शायराना सी हुई ये आपसे हसीन मुलाकातों को।।

2/10/23💐4:57pm
#पूनम_शर्मा_स्नेहिल✍️

Address

1375 E 6th Street #7
Los Angeles, CA
90021

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yoga Studio posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share