09/05/2025
गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परम ब्रम्ह तस्मै श्री गुरुवे नमः आज शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर गुरु के शरण में गुरु का सानिध्य प्राप्त हुआ और गुरु वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूसे बल्कि वास्तविक गुरु तो वह है जो अपने शिष्य को आने वाले कल की चुनौती के लिए तैयार करें आप समस्त देश एवं प्रदेश एवं शुद्ध पाठकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं जय हिंद जय भारत जय मिथिला जय मां जानकी संवाद से समाधान तक