PMN24 News Media Agency

PMN24 News Media Agency Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from PMN24 News Media Agency, Media Agency, New Delhi, IL.

PMN24 News
https://pmn24news.blogspot.com
अभय के साथ: राष्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्र:जो
भारतीय जनता की आवाज राजनैतिक,सामाजिक,आर्थिक,क्राइम,शिक्षा ओर जनहित की खबरे.जो आप तक विस्तार से
https://abhaykesaath.com
के माध्यम से खबर प्रकाशित करने का काम करते है

09/24/2025

प्रयागराज के पानासा पिपरांव गाँव में धना देवी की संदिग्ध मौत ने तूल पकड़ लिया है।
मृतका के परिजनों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान अधिवक्ता हन्जला उर्फ़ सद्दाम हुसैन, अध्यक्ष इलाहाबाद जन कल्याण समिति, ने बड़ा एलान किया—
👉 "हम पीड़ित परिवार का मुकदमा नि:शुल्क लड़ेंगे, पूरा अधिवक्ता समाज उनके साथ खड़ा है।"

➡️ प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही जांच टीम गठित कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

📌 पूरी रिपोर्ट देखिए राम दरश कुशवाह के साथ प्रयागराज

#वायरलपोस्ट२०२५シ

लखनऊ। सआदतगंज के लकड़मंडी इलाके में शादी की बात करने के लिए बहन के प्रेमी 26 वर्षीय अली अब्बास को घर बुलाया गया, जहां भा...
09/23/2025

लखनऊ। सआदतगंज के लकड़मंडी इलाके में शादी की बात करने के लिए बहन के प्रेमी 26 वर्षीय अली अब्बास को घर बुलाया गया, जहां भाइयों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर और ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी।

घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक साथी फरार हो गया।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपी की तलाश में दो टीमें लगाई गई हैं।

डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सआदतगंज की लकड़मंडी निवासी हिमालय प्रजापति और सौरभ प्रजापति हैं, जबकि उनका एक साथी सोनू फरार है और उसकी तलाश में टीम लगी हुई है।

जांच में सामने आया कि अली का आरोपियों की बहन से चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी इलाके में सभी लोगों को थी। इससे हिमालय और सौरभ समेत परिवार के लोग रंजिश रखने लगे थे और उन्होंने अली की गतिविधियों पर नजर रखी। जब उन्हें मौका मिला, तो उन्होंने साजिश रची कि बहन की मदद से अली को शादी की बात करने के लिए घर बुलाएंगे और वहीं मार देंगे।


#वायरलपोस्ट२०२५シ #उत्तरप्रदेशकीखबरें
#अभयकेसाथ

09/22/2025

🚨 प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के कौवा बाज़ार के पास बड़ा सड़क हादसा...
अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार डंपर के पहियों के नीचे आ गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे की जानकारी के बावजूद पुलिस मौके पर देर से पहुँची।
गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़ लिया और बंधक बनाकर पुलिस के हवाले कर दिया।

⚡ इस पूरे मामले की ग्राउंड रिपोर्ट देखें इसी वीडियो में।

👉 हमारे चैनल को SUBSCRIBE करें और बेल 🔔 दबाएँ ताकि आपको मिलती रहे हर बड़ी खबर सबसे पहले।
#उत्तरप्रदेशकीखबरें #हाईलाइट

09/18/2025

🚨 प्रयागराज में बड़ा बम कांड | कार पर हुआ हमला, बाल-बाल बचे लोग!
#उत्तरप्रदेशकीखबरें PMN24 News Media Agency Mohd Naim अभय के साथ-दैनिक समाचार वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर सक्सेना Ram Darash आत्मनिर्भर भारत मन की बात PMN24

09/11/2025

प्रयागराज,
यमुनानगर क्षेत्र नैनी महेवा के कृष्णा हॉस्पिटल के डाक्टरों ने ईलाज के दौरान महिला की लिया जान!
महिला घनादेवी उम्र 60 वर्ष पति का नाम सुखराम निवासी पिपराव पानासा तहसील करछना की रहने वाली थी महिला हस्टपुस्ट थी केवल एक दिन पहले बुखार आया था 9 सितम्बर को कृष्णा हॉस्पिटल महेवा टी सी आई माडोका रोड प्रयागराज में एडमिड किया गया था उसी दौरान 8000 रूपये जमा करवा लिया गया!
तब ट्रीटमेंट चालू किया गया दवा और इंजेक्शन
#उत्तरप्रदेश #उत्तरप्रदेशसमाचार #उत्तरप्रदेशकीखबरें

09/08/2025

2028 में होने वाले हरिद्वार कुंभ को लेकर संत समाज में विरोध साफ तौर से देखने को मिल रहा है जहां एक और तमी सरकार द्वारा इस आयोजन को पुख्ता एवं सुरक्षित बनाने की तैयारी की जा रही है वही संत समाज में भी रोज व्याप्त दिख रहा है संत समाज का कहना है कि एक तो सच्चाई यह है कि हरिद्वार में महाकुंभ जैसी कोई व्यवस्था नहीं है वहां पर का आयोजन किया जाता है लेकिन कोरोना को देखते हुए पिछली बार अर्ध कुंभ को स्थगित कर दिया गया था अब इसके उपरांत गांधी सरकार द्वारा एक बार फिर से महाकुंभ का आयोजन कर रही है संत समाज का आरोप है की लगाकर धर्म को लेकर जो राजनीति की जा रही है वह किसी भी हाल में उचित नहीं है क्योंकि संत समाज किसी भी हाल में धर्म और राजनीति के बीच के संबंधों को नहीं मानता कुछ संतों का मानना है कि सत्य समाज के पास कोई अकुल धन संपत्ति नहीं है प्रत्येक दो-तीन वर्षों के अंतराल पर अगर कुंभ और महाकुंभ का आयोजन होगा तो संत समाज ऐसे में इसका खर्च कैसे वहन कर पाएगा इसलिए विषय पर स्थाई निर्णय लिया जाना चाहिए

09/07/2025

नमस्कार, आप देख रहे हैं आपका अपना न्यूज़ चैनल। आज प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आ रही है। बाघाम्बरी पीठ पर पूर्व अखिल ...

09/07/2025

PMN24 News Media Agency हैं आपका अपना न्यूज़ चैनल। आज प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आ रही है। बाघाम्बरी पीठ पर पूर्व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं पीठाधीश्वर, महामंडलेश्वर गोकुल वासी नरेंद्र गिरी महाराज की चौथी पुण्यतिथि बड़े भव्य तरीके से मनाई जा रही है। चंद्र ग्रहण के प्रभाव से आज सभी अनुष्ठान स्थगित कर दिए गए हैं। महंत बलवीर गिरी महाराज के अनुसार पूजा-अर्चन, यज्ञ और शास्त्रयान कल से शुरू हो चुके हैं।
सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक भक्तों में महाप्रसाद वितरण किया जा रहा है। संत-महात्मा दूर-दराज से प्रयागराज पहुंचकर इस पावन आयोजन में भाग ले रहे हैं। यह पर्व दो दिनों तक चलेगा।"

#वायरलवीडियोシ #अपडेट अभय के साथ-दैनिक समाचार आत्मनिर्भर भारत मन की बात Mohd Naim Ram Darash वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर सक्सेना


09/02/2025

बिहार में SIR। पर SCने दी सख्त टिप्पणी
#बिहारसरकार #बिहारसमाचार
#आधार #अपडेट #टिप्पणी

#वायरलवीडियोシ #हाईलाइट

09/02/2025

बारा विधानसभा का समग्र विकास ही प्राथमिकता | विधायक डॉ. वाचस्पति का बड़ा बयान | सड़क का लोकार्पण




09/01/2025

ब्रेकिंग

कौंधियारा थाना क्षेत्र के भनौरी गाँव में शुक्रवार की रात हुई चोरी की घटना में पुलिस ने पीड़ित पक्ष के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर गहनता से जाँच में जुटी है। एसीपी कौंधियारा विवेक यादव ने बताया की पुलिस टीम को घटना के अनावरण के लिये लगाया गया जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जायेगा।

क्राइम रिपोर्टर प्रवीण शुक्ला की रिपोर्ट प्रयागराज

#प्रयागराज #ग्राउंड #ग्राउंडरिपोर्ट #संवाददाता

09/01/2025

गणेश चतुर्थी के मौके पर ओम ब्रम्ह दरबार साधना केंद्र की ओर से भव्य आयोजन किया गया। दिव्य दरबार में आए भक्त आशीर्वाद के साथ प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर उनकी समस्याओं का भी दिव्य दरबार में निराकरण किया गया। घूरपुर के ईश्वर दीन छेदीलाल इंटर कॉलेज कैंपस के हाल में ओम ब्रह्म दरबार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में साधना केंद्र पर पहुंचे भक्तजनों की समस्याओं का निराकरण किया गया। दिव्य दरबार में पंडित जयशंकर मिश्रा (महाराज जी) भक्तों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि भक्ति अपने-अपने धर्म के अनुसार ईश्वर में लीन होकर अपनी भक्ति करें, और कर्तव्यों का पालन करते रहे। आगे उन्होंने कहा कि हम ईश्वर (भगवान) के माध्यम हैं। हम विशेष ब्रह्म देवता की आराधना करते हैं। वैसे सभी देवी देवताओं की पूजा आराधना के बाद ही दरबार लगती है। सभी को मार्गदर्शन एवं धर्म के प्रति सच्ची आस्था के साथ निरंतर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने पर आह्वान किया। कार्यक्रम का आयोजन समय समय पर किया जाता है। भक्तों को कोई परेशानी दिक्कत ना हो इसके लिए हर संभव इंतजाम किया जाता है। कार्यक्रम में आसपास बैंगलोर, हैदराबाद, महाराष्ट्र, मुंबई, दिल्ली, बनारस, कानपुर, सुल्तानपुर, रीवा, मध्य प्रदेश, चित्रकूट, कौशांबी, बक्सर बिहार से आए भक्तजनों को दिव्य दरबार में देखा गया। इस मौके पर ज्ञानेंद्र पाठक, चंद्र प्रकाश मिश्रा, अभय मिश्रा,दीपू पाठक,अनंत तिवारी,आलोक पाठक,अनुराग मिश्रा,ओम शंकर,सचिन श्रीवास्तव,सुधांशु मिश्र, विप्पू शर्मा,कृष्णानंद महराज,राजकुमार शुक्ल,विनीत द्विवेदी, शिवम शुक्ल,अनुराग चतुर्वेदी ,निखिल सिंह, संतोष सिंह आदि मौजूद रहे।
#संवाददाता #प्रयागराज #रमदरश #दर्शन #ग्राउंड

Address

New Delhi, IL
462008

Website

https://pmn24news.blogspot.com/, https://abhaykesaath.

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PMN24 News Media Agency posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category