
03/12/2022
*शिक्षा ही समाज को विकसित बनाने में अहम भूमिका निभाती है।*
*डॉ.अंजू भंडारी*
वरिष्ठ पत्रकार चौधरी अफज़ल नदीम की खास रिपोर्ट-
नई दिल्ली -09 मार्च एआईआईपीपीएचएस राज्य सरकार विश्वविद्यालय, दिल्ली के कुलपति डॉ. अंजू भंडारी ने कहा है कि जीवन के सभी क्षेत्रों में विकास के लिए शिक्षा आवश्यक है। उन्होंने आज यहां भारतीय न्यूज़ एजेंसी के तहत कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित अवार्ड्स समारोह में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तित्वों को डॉक्टरेट की मानद उपाधि और मोमेंटो प्रदान करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज को सही रास्ते पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और जब तक हम शिक्षा के सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका नहीं निभाते, हम देश का विकास नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय भी समाज के गरीब तबके के लिए काम करता है, हम उनकी शिक्षा की पूरी व्यवस्था करते हैं और उन्हें विश्वविद्यालय में जगह देते हैं.
पूर्व न्यायिक सदस्य इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल जस्टिस श्री हरभजन सिंह सिद्धू ने डॉक्टरेट ऑफ लॉ की मानद उपाधि प्राप्त करते हुए कहा कि जीवन में सफलता निश्चित है लेकिन शर्त यह है कि संघर्ष जारी रखा जाए। उन्होंने कहा, "मैंने उच्च न्यायालय की वकालत से लेकर न्यायिक सेवा तक के अपने काम में कभी हार नहीं मानी और इसीलिए मैं सफल हुआ हूं।"
इसके अलावा इंजीनियर नंद किशोर को डॉक्टरेट ऑफ लीडरशिप एंड पब्लिक रिलेशन और एडवोकेट नवनीत सिंह संधू को डॉक्टरेट ऑफ लॉ से नवाजा गया। वहीं, एआईआईपीपीएचएस राज्य सरकार यूनिवर्सिटी, दिल्ली द्वारा जनाब मो. अफज़ल नदीम को यूनिवर्सिटी कुलपति श्रीमती डॉ अंजू भंडारी ने दिल्ली डिप्टी चीफ कोऑर्डिनेटर पद के सर्टिफिकेट दिया। जीवन के विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को मोमेंटो भेंट किया गया। जिन लोगों को मोमेंटो प्रदान किया गया उनमें यूएनआई उर्दू सेवा के प्रमुख जनाब फहीम अहमद और उप प्रमुख जनाब आबिद अनवर,एजाज अंसारी, डॉ खुशबू कुमारी, डॉ गुरु प्रकाश, डॉ के डी आर्या , मंजीत कौर,मंजू चब्बर।रकीब आलम, अशोक कुमार साहनी,सहबाज़ आलम,दैनिकभास्कर के राजनीतिक संपादक UP/UK श्री केपी मलिक, भारतीय न्यूज़ एजेंसी के ब्यूरो चीफ बिहार श्री चंद्र मणि, हाजी मोहम्मद,रऊफ अहमद सिद्दीकी एडिटर जेकेके न्यूज़, मुरसलीन और अन्य।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव
के डी आर्या ने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रदर्शन स्वास्थ्य एवं विज्ञान एवं प्राकृतिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय है।
इसके अलावा डॉ. खुशबू कुमारी, डॉ. गुरु प्रकाश आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय न्यूज़ एजेंसी के प्रबंध निदेशक श्री चौधरी अफजल नदीम ने कहा कि चुनौती पर काबू पाना सफलता की पहली सीढ़ी है। सफलता की ओर ले जाने वाली कोई भी चीज आसान नहीं होती है, कड़ी मेहनत होती है।उपलब्धि और आलोचना एक दूसरे के मित्र हैं,उपलब्धि बढ़ेगी तो निश्चित ही आपकी आलोचना भी बढ़ेगी।आज मानद डॉक्टरेट से सम्मानित लोगों ने अपने जीवन में महत्वपूर्ण प्रगति की है।
परख अगर हीरे की करनी है तो अंधेरे का इंतेजार करो,वरना धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकते हैं।