टीम रॉबिन सुप्रीम कोर्ट

टीम रॉबिन सुप्रीम कोर्ट जो राखै निज धर्म को तिहि राखे करतार

���
𝐽𝑎𝑖 𝑠ℎ𝑟𝑒𝑒 𝑟𝑎𝑚
��� शिक्षक

मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए बड़े से बड़ा त्याग और बलिदान करने वाले ‘वीर शिरोमणि’ महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें स्मर...
09/05/2025

मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए बड़े से बड़ा त्याग और बलिदान करने वाले ‘वीर शिरोमणि’ महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें स्मरण एवं नमन करता हूँ। अपने साथ उन्होंने समाज के हर वर्ग को जोड़ा और सबका विश्वास प्राप्त किया। महाराणा प्रताप का जीवन और संघर्ष पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।

श्री हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
12/04/2025

श्री हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

श्रीरामनवमी के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान श्रीराम का आदर्श जीवन हमें कर्तव्य, धैर्य और धर्म के मार...
06/04/2025

श्रीरामनवमी के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान श्रीराम का आदर्श जीवन हमें कर्तव्य, धैर्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। प्रभु श्रीराम आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का प्रकाश फैलाएं। जय श्रीराम!

होलिका दहन और रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं ईश्वर आप के परिवार में खुशियों के सभी रंग भरे तथा आप के जीवन में हमेशा उमंग...
13/03/2025

होलिका दहन और रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं ईश्वर आप के परिवार में खुशियों के सभी रंग भरे तथा आप के जीवन में हमेशा उमंग उत्साह और प्रसन्नता बनी रहे #शुभ_होली

  फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है!
13/03/2025

फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है!

सभी देश वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
26/01/2025

सभी देश वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

25/11/2024

```Mission Self Esteem §
Supreme Court Update```

♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️

नमस्कार साथियों,

जैसा कि विदित है दिनांक 27 नवंबर को 23 वें क्रमांक पर हम लोगो का 69000 चयन सूची सुरक्षा / ATRE TET अवैध माइग्रेशन / जिला संवर्ग प्रकरण लगा हुआ है।
27 तारीख को 1 बजे लंच से पहले ही अपना प्रकरण सुना जाने अवसर हैं क्योंकि 1 बजे के बाद लंच एवं 2 बजे से की दूसरा मैटर सुना जाना तय है और 3 बजे से स्पेशल बेंच में कोर्ट तब्दील होगा।

साथियों जो भी परिस्थित स्तिथि होगी टीम उसके लिए तैयार है।

कल टीम दिल्ली में होगी और जो भी 27 के लिए उचित होगा इस निर्णय के साथ आगे बढ़ेगी।

चूंकि मैटर 23 नंबर पर लगा है टीम पिछली बार से भी बेहरत रणनीत के साथ तैयारी करेंगी और जो हमारे इश्यू हैं उसी उनपर जो हमारी लाइन ऑफ आर्गुमेंट है उसका रिवीजन और पूर्व हुई ब्रीफिंग को रिफ्रेश करते हुए आगे बढ़ेगी।

आगे कोर्ट द्वारा जो सुनवाई के लिए डेकोरम तय किया जाएगा उसके अनुसार अपनी रणनीति पर आगे बढ़ेगी।

साथियों ये हम सब के आजीविका और आत्मसम्मान के लिए प्रयास है इसमें हम सब लोगों को सफल होना ही है इस दिशा में टीम प्रयासरत है।

♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️

*सधन्यवाद:-* ```TEAM ROBIN AND SARVESH```

दुनिया   के  हर   इक  मुद्दे  पर  गला  फाड़  चिल्लाने  वालोंजीभ  टूट  कर  कहीं  गिरी   है  या  फिर  आँखें  फूट गईं  हैंबु...
18/10/2024

दुनिया के हर इक मुद्दे पर गला फाड़ चिल्लाने वालों

जीभ टूट कर कहीं गिरी है या फिर आँखें फूट गईं हैं

बुद्धिजीवियों की मेधा को शायद लकवा मार गया है

गाल - बाल पर, चाल - ढाल पर अपनी कलम चलाने वालो

'टाइप करना' भूल गये हो या फिर बाँहें टूट गईं हैं

नित्य घट रही घटनाओं के शायद ज़िम्मेदार हम्ही हैं

कब तक यह कह कर टालोगे, 'ये सब तो होता रहता है'

एक पक्ष है लगा काम पर, एक पक्ष सोता रहता है

हम तटस्थ ही रहे सदा पर अब मन में आक्रोश भरा है

हमको ज्ञान न देना साहब! अभी हमारा ज़ख़्म हरा है

'शठे शाठ्यम समाचरेत' का पावन मंत्र भुलाने वालों
ये घटनायें आज हमारे स्वाभिमान को लूट गईं हैं



#अन्तिमयुद्धहम्हीजीतेंगे
#हिंदीसाहित्य #हिंदीहमारीशान #हिंदीकामहत्व #हिन्दीसाहित्य #हिंदी #हिन्दी #हिन्द #कविता #सृजन #सृजन_फिर_से

13/10/2024

#सुप्रीमकोर्टप्रकरण #नईदिल्ली
#15अक्तूबर #सुनवाई 🚩🚩

#69000

Address

तिलक मार्ग
Firozabad

Telephone

8171316898

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when टीम रॉबिन सुप्रीम कोर्ट posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to टीम रॉबिन सुप्रीम कोर्ट:

Share