Anuched 19 Bharat

Anuched 19 Bharat Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Anuched 19 Bharat, Media/News Company, H/128, Hauzrani, Malviya Nagar, Sub District/Hauz Khas, New Delhi, IL.

We are Indipendent News Portal | हम शोषित,पीड़ित,दलित,आदीवासी और अल्पसंख्यक समुदाय की आवाज बनने व सरकारी तंत्र और जनप्रतिनिधियों को उनकी जिम्मेदारी के प्रति जवाबदेह बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

प्रेस विज्ञप्ति सादर प्रकाशनार्थ     **************************हर वर्ष की तरह इस साल भी अलवर के मेवाती शासक रहे शहीद राज...
03/15/2025

प्रेस विज्ञप्ति सादर प्रकाशनार्थ
**************************
हर वर्ष की तरह इस साल भी अलवर के मेवाती शासक रहे शहीद राजा हसनख़ान मेवाती का शहादत दिवस 17 मार्च, 2025 सोमवार को नौगांव कौलाणी के तेलियाबास (रघुनाथगढ़) में दोपहर 2:30 बजे आयोजित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनाब डाॅ किरोड़ी लाल मीणा, कृषि और ग्रामीण विकास के कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार होंगे। डाक्टर साहब अलवर जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं।

लिहाजा सभी क्षेत्रवासियों से गुजारिश की जाती है कि वतनपरस्ती और हिन्दू-मुस्लिम ऐकता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले महान यौद्धा और अलवर के सपूत को खिराज ऐ अकीदत (श्रद्धांजलि) पेश करने के लिए ज्यादा से ज्यादा तादाद में प्रोग्राम में शरीक हों।

सभी मीडियाबंधु भी सादर आमंत्रित हैं !

मिनजानिब
मौलाना मुहम्मद हनीफ, अध्यक्ष
हसनख़ान मेवाती यादगार कमेटी अलवर।
फोन - 9252447266
9929198181

03/11/2025

उत्तर प्रदेश में इंसानियत शर्मसार

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश MYogiAdityanath जी बताएं क्या यही राम राज्य है ❓

मेरठ की ये घटना दिल दहला देगी, ठाकुर योगी के राज में दलितों कोई औकात नहीं बची, दलितों के साथ रोज इस तरह की वारदातें बढती जा रही हैं आमतौर पर भी प्रदेश में मानवता का कत्ल करने वालों की तादाद बढ़ती ही जा रही है। यह युवा कट्टरपंथी संगठनों से प्रेरणा ले रहे हैं और इस तरह के कृत्यों को अंजाम दे रहे हैं। मेरठ में हिंदू संगठनों से जुडे लोगों द्वारा /जाटव जाति के युवक का पहले हथियारों के बल पर अपहरण किया और फिर जंगल में ले जाकर आकेले युवक के साथ जो वारदात की उसे देखकर रूह काप जायेगी, ये अफगानिस्तान का वीडियो नहीं है मेरठ शहर का है।

PMO India Narendra Modi Amit Shah Ministry of External Affairs, Government of India Rajnath Singh UP Police UP Tak BHIM ARMY Reuters BBC News हिन्दी Asian News International (ANI) President of India Vice President of India Mayawati Priyank Kharge Mallikarjun Kharge - President Rahul Gandhi Priyanka Sharma Priyanka Gandhi Vadra The Hindu Press Trust of India - PTI Fox News Fox News Politics FOX CNN International CNN CNN Politics CNN Business Arabic الاقتصادية CNN Al Jazeera Channel - قناة الجزيرة Al Jazeera English Jazeera Airways Jagdeep Dhankhar Zakir Ali Tyagi Meerut Police Meerut group Shyam Meera Singh







03/07/2025

कामां बरसाना से पहाड़ी हरियाणा सीमा तक सड़क निर्माण के मुद्दे को कामां विधायक सुश्री Nauksham Chaudhary के द्वारा मजबूती के साथ विधानसभा में उठाया गया यह कामां की जनता का एक ज्वलंत मुद्दा है यकीनन इस सड़क निर्माण के मुद्दे को विधानसभा में उठाना प्रशंसनीय कार्य है। उम्मीद है विधायक के प्रयास रंग लाऐंगे।

02/14/2025

हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब ट्रंप ने दुनिया भर के देशों पर नए पारस्परिक शुल्क लगाए हैं।

02/13/2025
02/11/2025
मरहूम शाहिद आज़मी एक वकील और ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट थे। 15 साल की उम्र में 1992 में हुए मुंबई दंगों के बाद उन्हें गिरफ...
02/11/2025

मरहूम शाहिद आज़मी एक वकील और ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट थे। 15 साल की उम्र में 1992 में हुए मुंबई दंगों के बाद उन्हें गिरफ़्तार किया गया था। बाद में उनके ख़िलाफ़ सबूत नहीं होने के कारण उन्हें छोड़ दिया गया था। उसके कुछ दिन बाद ही उन्हें TADA के अन्तर्गत गिरफ़्तार कर लिया गया और उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया। जब शाहिद आज़मी जेल से रिहा हुए तब तक तिहाड़ जेल में ही उन्होंने लॉ की डिग्री हासिल कर ली थी। साल 2003 से उन्होंने आतंकवाद और देशद्रोह के मामले में फँसाये गये बेक़सूर लोगों का केस लड़ना शुरू कर दिया। और शाहिद आज़मी की मेहनत से दर्जन भर से अधिक लोग जेल से रिहा भी हुए। शाहिद आज़मी की शोहरत से एक वर्ग बेहद परेशान हो गया और 11 फ़रवरी 2010 को शाहिद आज़मी के कुरला ऑफिस में चार बंदूक़धारियों ने उनकी हत्या कर दी।

शाहिद आज़मी को इस दुनिया से गए आज 14 साल बीत चुके हैं। हम हर साल आज के दिन शाहिद आज़मी को याद करते हैं और फिर उन्हें भूल जाते हैं लेकिन शाहिद आज़मी के मुहिम को आगे बढ़ाने की कोई कोशिश नहीं करते।
शाहिद आज़मी के जीवन और न्याय पाने के लिए उनके द्वारा किए गए संघर्षों, और उनके साहस से हमें ये सबक़ लेना चाहिए की हमें उनके जैसे, उन सभी मज़लूम लोगों के साथ बहुत मज़बूती से खड़ा होना चाहिए जिन पर फर्जी मामलों में केस चल रहे हैं, और जो लोग फ़र्ज़ी मामलों में जेलों में बंद हैं। हमें ऐसे मजलूम लोगों को चिन्हित करके उनकी हर तरीक़े से मदद करनी चाहिए। उनके परिवार के साथ मज़बूती से खड़ा होना चाहिए। उनकी हर तरह से क़ानूनी और आर्थिक मदद करनी चाहिए।

क़ौम की ख़िदमत में किए गए शाहिद आज़मी में कामों को अल्लाह क़बूल फ़रमाए और जन्नत में उनके दरजात बुलंद फ़रमाए। आमीन।

#शाहिद_आज़मी

मेवातः तावडू की बेटी रुखसाना बनी जज, गुरुग्राम स्टेशन में मिली पोस्टिंग
02/11/2025

मेवातः तावडू की बेटी रुखसाना बनी जज, गुरुग्राम स्टेशन में मिली पोस्टिंग

संसद का बजट सत्र जारी ,तस्वीरों में देखिए आज का दिन
02/11/2025

संसद का बजट सत्र जारी ,तस्वीरों में देखिए आज का दिन

 #बाड़मेरअपराधियों में भय, आमजन में विश्वास पुलिस के नारे को चरितार्थ करते हुए राजस्थान पुलिस की कार्यवाहीपुलिस ने हिस्ट्...
02/10/2025

#बाड़मेर

अपराधियों में भय, आमजन में विश्वास पुलिस के नारे को चरितार्थ करते हुए राजस्थान पुलिस की कार्यवाही

पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर तस्कर की प्रॉपर्टी को किया फ्रिज
रहवासी मकान, क्रेटा कार, 3 बसों को किया फ्रिज
NDPS एक्ट 68F(2) के तहत को गई कार्यवाही
हिस्ट्रीशीटर विरधाराम सियोल के घर गालाबेरी मे की गई कार्यवाही ASP, DSP, सदर थाना पुलिस व आरएसी का जाब्ता रहा मौजूद।

तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में चर्बी के लड्डू तैयार करने के आरोप में विपिन जैन व पोमिल जैन के साथ-साथ दो अन्य भी गिर...
02/10/2025

तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में चर्बी के लड्डू तैयार करने के आरोप में विपिन जैन व पोमिल जैन के साथ-साथ दो अन्य भी गिरफ्तार

तिरुपति मंदिर के प्रसिद्ध लड्डू प्रसादम में मिलावटी घी इस्तेमाल करने के मामले में सीबीआई ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया. तिरुपति मंदिर के प्रसिद्ध लड्डू प्रसादम में मिलावटी घी इस्तेमाल करने के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुई, जिसमें पिछले साल अक्टूबर में विशेष जांच टीम (SIT) को इस घोटाले की जांच करने के निर्देश दिए गए थे.

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान भोले बाबा डेयरी (रुड़की, उत्तराखंड) के पूर्व निदेशक विपिन जैन और पोमिल जैन, वैष्णवी डेयरी (पूनमबक्कम) के सीईओ अपूर्व विनय कांत चावड़ा और एआर डेयरी (डुंडीगल) के एमडी राजू राजशेखरन के रूप में हुई है. फर्जी दस्तावेजों और मुहरों का इस्तेमाल किया
CBI अधिकारियों ने बताया कि इन आरोपियों से तीन दिनों तक तिरुपति में पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया, जबकि उनके खिलाफ पर्याप्त प्राथमिक साक्ष्य मौजूद थे. जांच में घी की आपूर्ति की आड़ में कई उल्लंघनों का पता चला, जिसमें टेंडर जीतने के लिए फर्जी दस्तावेजों और मुहरों का इस्तेमाल करना शामिल है. CBI की जांच में कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं. प्राप्त जानकारी के लिए घी सप्लाई का टेंडर हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज और सील का इस्तेमाल किया गया. सुप्रीम कोर्ट की टीम कर रही है जांच
वैष्णवी डेयरी ने रिकॉर्ड में हेरफेर किया और भोले बाबा डेयरी से घी सप्लाई करने का दावा किया, जबकि भोले बाबा डेयरी इतनी बड़ी मात्रा में घी आपूर्ति करने में सक्षम नहीं थी. इसके अलावा सप्लाई में गड़बड़ियां पाई गईं और झूठे दस्तावेजों के सहारे मिलावटी घी भेजा गया. इस पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गठित विशेष टीम कर रही है, जिसमें CBI, आंध्र प्रदेश सरकार और भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के अधिकारी शामिल हैं. कैसे उठा था विवाद?
सितंबर 2023 में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि पिछली वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी सरकार के कार्यकाल में तिरुपति लड्डू में मिलावटी घी के साथ पशु चर्बी का इस्तेमाल किया गया था.

वहीं नायडू के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने उन पर राजनीतिक लाभ के लिए ‘घृणित आरोप’ लगाने का आरोप लगाया. उधर तेलुगु देशम पार्टी टीडीपी ने अपनी ओर से एक लैब रिपोर्ट जारी कर अपने दावे को सही ठहराने की कोशिश की। जांच टीम ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) द्वारा घी की खरीद प्रक्रिया और उसकी गुणवत्ता जांच के रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की. एसआईटी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पिछली सरकार के कार्यकाल में घी की आपूर्ति में क्या अनियमितताएं हुई थीं. अब इस मामले में सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद इस घोटाले के और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

किसान महापंचायत का 29 जनवरी का बन्द सफ़ल
01/31/2025

किसान महापंचायत का 29 जनवरी का बन्द सफ़ल

01/30/2025

एनबीडीएसए ने आज तक चैनल के एंकर सुधीर चौधरी को अपने कार्यक्रमों में एलजीबीटीक्यू+ समुदाय के प्रति संवेदनशीलता, सम....

01/30/2025

160 शिक्षाविदों, फिल्मकारों, अभिनेताओं, कार्यकर्ताओं ने बयान जारी कर उमर खालिद और सीएए का विरोध करने के लिए गिरफ़्तार...

स्वीडन: क़ुरान जलाने वाले सलवान की स्वीडन में गोली मारकर हत्यापूरी ख़बर: https://bbc.in/4ge7MAs
01/30/2025

स्वीडन: क़ुरान जलाने वाले सलवान की स्वीडन में गोली मारकर हत्या

पूरी ख़बर: https://bbc.in/4ge7MAs

कैसे रुके भ्रष्टाचार ❓मुख्यमंत्री श्री Bhajanlal Sharma  जी से अनुरोध है कि इतने बड़े भ्रष्टाचार के मामले को अंजाम देने ...
01/29/2025

कैसे रुके भ्रष्टाचार ❓

मुख्यमंत्री श्री Bhajanlal Sharma जी से अनुरोध है कि इतने बड़े भ्रष्टाचार के मामले को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द से लाखों के पीछे भेजें।

मदरसे के नाम पर प्रशासनिक अधिकारी मिलकर इतने बड़े कृत्य को अंजाम दे देते हैं और सरकारी खजाने को चपत लगाने में कामयाब हो जाते हैं। ऐसा अधिकारियों को जल्द से जल्द तीव्र कर वही करते हुए निलंबन किया जाए और उन पर विधिवत तरीके से कार्रवाई की जाए।

President of India Vice President of India Rajasthan VidhanSabha, Jaipur Press Trust of India - PTI Asian News International (ANI) CMO Rajasthan Draupadi Murmu BBC News हिन्दी The Hindu Hindustan Jagdeep Dhankhar Zahida Khan Kaman MYogiAdityanath Goverdhan Singh CNN International Ashok Gehlot Delhi D News Patrika News Dainik Bhaskar Mahanagar Times Bharatpur Police Bharatpur Patrika Bharatiya Janata Party (BJP) Zakir Ali Tyagi DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan Bharatpur district Deeg News

01/29/2025

हालात-ए-मुसलमान-ए-हिन्दुस्तान

01/24/2025

गौ रक्षक ही गो तस्कर हैं

गुर्जर ठाकुर नौजवान गौतस्करी मामले में पकड़े गए हैं

फरीदाबाद से हजारों गायों को उठाकर उनकी गौकशी के आरोपी संजू ठाकुर, मोनू ठाकुर (शेखपुर) मनोज चंदीला (फतेहपुर चंदीला) को पुलिस ने गिरफ्तार करके कोर्ट में किया पेश... फरीदाबाद के वकील आरोपियों पर भड़के...
बोले, ऐसे लोगों का समाज को करना चाहिए बहिष्कार....

Address

H/128, Hauzrani, Malviya Nagar, Sub District/Hauz Khas
New Delhi, IL
110017

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anuched 19 Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Anuched 19 Bharat:

Share