
03/15/2025
प्रेस विज्ञप्ति सादर प्रकाशनार्थ
**************************
हर वर्ष की तरह इस साल भी अलवर के मेवाती शासक रहे शहीद राजा हसनख़ान मेवाती का शहादत दिवस 17 मार्च, 2025 सोमवार को नौगांव कौलाणी के तेलियाबास (रघुनाथगढ़) में दोपहर 2:30 बजे आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनाब डाॅ किरोड़ी लाल मीणा, कृषि और ग्रामीण विकास के कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार होंगे। डाक्टर साहब अलवर जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं।
लिहाजा सभी क्षेत्रवासियों से गुजारिश की जाती है कि वतनपरस्ती और हिन्दू-मुस्लिम ऐकता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले महान यौद्धा और अलवर के सपूत को खिराज ऐ अकीदत (श्रद्धांजलि) पेश करने के लिए ज्यादा से ज्यादा तादाद में प्रोग्राम में शरीक हों।
सभी मीडियाबंधु भी सादर आमंत्रित हैं !
मिनजानिब
मौलाना मुहम्मद हनीफ, अध्यक्ष
हसनख़ान मेवाती यादगार कमेटी अलवर।
फोन - 9252447266
9929198181