
04/23/2025
रिश्तों में सबसे ज़रूरी चीज़ होती है "समझ"।
ना कि हर बार सही साबित होना।
अगर हर बार जीतना ही है,
तो रिश्ते नहीं, बहसें पाल लो।
प्यार में जीत हार से ज़्यादा
एक-दूसरे की मुस्कान मायने रखती है।