Times Media 24 English

Times Media 24 English Leading online English Newspaper

26/04/2025

मोदी सरकार बोली-'अगर सब कुछ सही होता, तो हम यहां बैठे ही क्यों होते?

26/04/2025

ये बात हमेशा याद रखें...

16/04/2025
07/03/2025
26/02/2025
20/01/2025
23/12/2024
25/11/2024

रजत शर्मा को सुने–

"सम्भल मे कोर्ट ने बिना मुस्लिम पक्ष के सुने याचिका को मंजूर कर लिया!

और कोर्ट ने सर्वे का आदेश भी दे दिया,
2 घंटे में सर्वे शुरू भी हो गया!

सम्भल में जो हुआ, बिल्कुल भी सही नहीं हुआ!

हर मस्जिद के नीचे शिवलिंग खोजना,
हर मस्जिद को मंदिर कहना,
हर जगह विवाद खड़ा करना,
समाज के लिए अच्छा नहीं है!

05/04/2024
30/03/2024

करीब दो दशक पहले की बात है!

एक बार एक विधवा औरत अपनी बेटी की शादी के लिए मुख्तार अंसारी के घर पहुंची!
मुख्तार अंसारी की निगाह गेट पर खड़ी उस औरत पर पड़ी!

मुख्तार ने उन्हे बुलाया और पूछा–
"क्या परेशानी है??"

उन्होने बताया–
"हमारी बेटी की शादी की तारीख तय हो गई है, लेकिन पैसे नही है!
मैं एक दिन और आई थी, लेकिन कोई दिखा नही और मैं चली गई, आज फिर आई हूँ!

मुख्तार ने अपने बड़े भाई अफजाल अंसारी को बुलाया और कहा–
"कोई कैसे आकर यहां से वापस चला जा रहा है??
देखिए इनकी बेटी की शादी है, आप पूरा इंतज़ाम कर दीजिए"

अफजाल अंसारी ने पूरी व्यवस्था की और शादी के दिन वहां मौजूद भी रहे!

यह महज एक किस्सा है!
ऐसी हज़ारों कहानियां है मदद की!

मुख्तार अंसारी के परिवार ने इस देश के लिए शहादत दी है!
मुख्तार अंसारी के दादा डा. मुख्तार अहमद अंसारी लंदन में डाक्टर थे!
गांधीजी और नेहरू जी के कहने पर वहां से आकर देश के स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े!

लंदन के जिस हॉस्पिटल में वह डाक्टर थे, वहां के एक वार्ड का नाम आज भी उनके नाम पर है!

दादा डॉक्टर मुख्तार अहमद जी देश के स्वतंत्रता आंदोलन में कद इतना बडा़ था कि 1927 के राष्ट्रीय अधिवेशन में वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने!

मुख्तार अंसारी के नाना ब्रिगेडियर उस्मान को देश के बंटवारे के समय मोहम्मद अली जिन्ना ने कहा था – "आप पाकिस्तान में चले आइए हम आपको पाकिस्तान की सेना का जनरल बना देंगें"

लेकिन ब्रिगेडियर उस्मान ने कहा– "मैं भारत मां का बेटा हूं, यहीं शहीद हो जाऊंगा लेकिन पाकिस्तान हरगिज़ नही आऊंगा"

ब्रिगेडियर उस्मान के बहादुरी और शहादत के किस्से कौन नही जानता??
जब वह पाकिस्तानी सेना से लड़ते शहीद हुए तो भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने उनकी अर्थी को कंधा दिया था!

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के दरवाजे पर जो भी गरीब इंसान शादी, ब्याह, दवा, पढ़ाई के लिए मदद मांगने गया, कभी निराश नही हुआ!
किसी से जाति, धर्म और मज़हब के बारे में नही पूछा गया कभी, सबकी मदद हुई!

ऐसी शख्सियत है मुख्तार अंसारी और उनके पूर्वज!

Address

Bandipora

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Times Media 24 English posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Our Story

Get all the all India news, latest celebrity and entertainment news, gossip, photos and videos from Times Media 24.