गुर्जर समाचार

गुर्जर समाचार अपनो के साथ जीने का मजा ही कुछ और हैं!!
� समाज व राष्ट्र सर्वोपरि �

गुर्जर प्रतिहार साम्राज्य.... गुर्जर सम्राट मिहिरभोज महान् .. जय जय गुर्जरों ..!!  🙏🏻  #साहस, शौर्य, पराक्रम, सुशासन के ...
07/03/2025

गुर्जर प्रतिहार साम्राज्य.... गुर्जर सम्राट मिहिरभोज महान् .. जय जय गुर्जरों ..!! 🙏🏻
#साहस, शौर्य, पराक्रम, सुशासन के प्रतीक, गुर्जर प्रतिहार राजवंश #जय‌गुर्जरप्रतिहार_सम्राट_मिहिरभोज🙏
🚩🚩

गुर्जर समाज के लिए बहुत ही दुखद एवं अपूरणीय क्षति 😔राष्ट्रीय गुर्जर इतिहास, साहित्य एवं भाषा शोध संस्थान के राष्ट्रीय अध...
06/22/2025

गुर्जर समाज के लिए बहुत ही दुखद एवं अपूरणीय क्षति 😔

राष्ट्रीय गुर्जर इतिहास, साहित्य एवं भाषा शोध संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गुर्जर समाज के गौरव, वयोवृद्ध वरिष्ठ गुर्जर इतिहासकार श्री इसम सिंह चौहान जी एडवोकेट (पूर्व जिला आबकारी अधिकारी - राजस्थान सरकार) के देवलोक गमन के समाचार से मन अत्यंत शोकाकुल है। आपका योगदान समाज के लिए सदैव प्रेरणास्पद रहेगा।
आपकी विद्वता, सेवा भावना और सादगी हमारे बीच सदैव जीवित रहेंगी। आपका सामाजिक चिंतन, आपका सानिध्य निश्चित रूप से दिशा देने वाला रहा है। आपका सामाजिक चिंतन, बौद्धिक दृष्टिकोण और मार्गदर्शक सान्निध्य समाज के लिए एक अमूल्य धरोहर रहा है। आपने न केवल इतिहास को दस्तावेजों में सहेजा, बल्कि नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य भी निष्ठा और समर्पण से किया। समाज को आपकी कमी सदैव खलती रहेगी। आपका जाना एक युग का अवसान है। आपके साथ सामाजिक कार्यक्रमों, बैठकों, इतिहास सम्मेलनों में जाने का अवसर मिला। आपके साथ बिताया समय हमें हमेशा आपकी याद दिलाते रहेंगे। आप सदैव हमारी स्मृति में जीवित रहेंगे। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार जनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। शत शत नमन, विनम्र श्रद्धांजलि।

यह, योग वशिष्ठ के उत्पत्ति प्रकरण में, श्री वशिष्ठ जी द्वारा भगवान श्री राम को  देवासुर संग्राम के वर्णन के मध्य गुर्जर ...
06/21/2025

यह, योग वशिष्ठ के उत्पत्ति प्रकरण में, श्री वशिष्ठ जी द्वारा भगवान श्री राम को देवासुर संग्राम के वर्णन के मध्य गुर्जर योद्धाओं के वीरगति को प्राप्त होने पर गुर्जर स्त्रियों के केशलुञ्चन अर्थात मुंडन किए जाने का चित्रण है। यह चित्रण यह सिद्ध करता है कि गुर्जर प्राचीनतम् क्षत्रिय हैं।*

बादामी के चालुक्य वंश की उत्पत्ति के इतिहासकारों द्वारा बताए गए सिद्धान्त :1. मध्य एशिया की "चप - चाप" जाति समूह से -   ...
06/18/2025

बादामी के चालुक्य वंश की उत्पत्ति के इतिहासकारों द्वारा बताए गए सिद्धान्त :
1. मध्य एशिया की "चप - चाप" जाति समूह से -
विनसेंट स्मिथ
2. कन्नड़ कुल से उत्पत्ति - डी. सी. सरकार
3. गुर्जरों से उत्पत्ति - डा. भंडारकर
4. हूणो से उत्पत्ति - हार्नले
5. वृहतसहिता में उल्लिखित "शूलिक" जाति पुंज
से उत्पत्ति - राय चौधरी
6.क्षत्रिय कुल से उत्पत्ति - ह्वेनसाग
7. मानव्य गोत्रिय और हारीति की संतान - सी वी
वैध
8. ब्रह्म के"चुलुक" से -- बिल्हण का
विक्रमार्कदेवचरित
( श्री पप्पू सिंह प्रजापत )

चालुक्यो की इस शाखा का उदय स्थल कर्नाटक राज्य के बीजापुर स्थित बादामी ( वातापी) नामक स्थान था !!

इन्हें पूर्वकालीन पश्चिमी चालुक्य ( 550 ईस्वी से 750 ईस्वी ) भी कहा जाता है । वराह का राजचिन्ह सिक्कों पर भी प्रर्दशित था ।

चालुक्य मूल "सुलिक" या "चुलिक" शब्द का संस्कृत रूप है। मत्स्य पुराण के अनुसार सुलिक या चुलिक लोग मध्य-आशिया के "चक्षु"(ऑक्सस) नदी के किनारे रहते थे।अभी भी "चुलिक" नाम के लोग मध्य एशिया में रहते है।

वल्लभी (गुजरात- गुर्जरों द्वारा शासित) के मैत्रक वंश के राजा "धारसेन द्वितीय" के ईसा.चौथी सदी के शिलालेख में "सुलीका" और "प्रति-सरक" नामों का उल्लेख मिला है।

ईस्वी सातवी शताब्दी के बाद चालुक्यवंशी राजाओ का राज्य दो भागो मे बंट गया था । पूर्व की ओर चालुक्य राजा लोग कृष्ण ओर गोदावरी नदी के बीच के प्रदेश मे राज्य करते थे ओर पश्चिम की ओर के चालुक्य वंशी राजाओ का राज्य दक्षिणपंथ के पश्चिमी प्रांत मे था । दोनो चालुक्य वंशी शाखाओ के राजाओ के सिक्को पर चालुक्य वंश का चिन्ह "वराह" मिलता है ।

सन्दर्भ :----
1--- प्राचीन मुद्रा -- श्री राखालदास बन्धोपाध्याय ( 1942 )
2-- इण्डियन कोइन्स - P 37
3. प्राचीन भारत का सामाजिक इतिहास - डा• जय शंकर मिश्र, पृष्ठ ---729
4. द क्लासिकल ऐज - पृष्ठ - 422-423

शैयर जरूर करें...

स्व॰ राजेश पायलट जी की 25वीं पुण्यतिथि पर उनका पुण्य स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। उनकी जनसेवा, सच्...
06/11/2025

स्व॰ राजेश पायलट जी की 25वीं पुण्यतिथि पर उनका पुण्य स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।

उनकी जनसेवा, सच्चाई और साहस हमारे लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे। उन्होंने किसानों, युवाओं सहित हर वर्ग के लिए सम्मान और सशक्तिकरण का संकल्प लिया था — वे अपने विनम्र व्यवहार, कड़ी मेहनत और देश के प्रति समर्पण से हर दिल में अपनी जगह बना पाए।
उनको हमारी भावभीनी श्रद्धांजलि एवं कोटि-कोटि नमन।
किसानों के मसीहा,
Sachin Pilot #राजेश_पायलट_अमर_रहे

Jaipur: गुर्जर समाज ने रोकी ट्रेनरेलवे ट्रैक पर पहुंचे गुर्जर समाज के लोग, भारी संख्या में लोग रेलवे ट्रैक पर मौजूद, बया...
06/08/2025

Jaipur: गुर्जर समाज ने रोकी ट्रेन

रेलवे ट्रैक पर पहुंचे गुर्जर समाज के लोग, भारी संख्या में लोग रेलवे ट्रैक पर मौजूद, बयाना के पीलूपुरा में रोकी ट्रेन, महापंचायत खत्म करने के ऐलान के बाद रोकी ट्रेन, विजय बैंसला के रवाना होने के बाद रोकी ट्रेन, प्रदर्शनकारियों ने कहा-"आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे, हम विजय बैंसला के निर्णय को नहीं मानते"

Bharatpur : विजय बैंसला के फैसले से गुर्जर समाज नाराज, पीलूपुरा में गुर्जर समाज ने रोकी रेलBharatpur : इस वक्त की सबसे ब...
06/08/2025

Bharatpur : विजय बैंसला के फैसले से गुर्जर समाज नाराज, पीलूपुरा में गुर्जर समाज ने रोकी रेल
Bharatpur : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, महापंचायत समाप्त करने के ऐलान के बाद रेल की पटरियों पर पहुंचे गुर्जर समाज के लोग



पीलूपुरा पहुंचकर सामाजिक हक और अधिकारों के इस संघर्ष को हमें हर तरह से मज़बूती प्रदान करना है 🙏 #पीलूपुरा_चलो हक और अधिक...
06/08/2025

पीलूपुरा पहुंचकर सामाजिक हक और अधिकारों के इस संघर्ष को हमें हर तरह से मज़बूती प्रदान करना है 🙏
#पीलूपुरा_चलो
हक और अधिकारों की लड़ाई में निमंत्रण नहीं भेजे जाते, जिनका ज़मीर ज़िंदा हो, वे खुद दौड़े चले आते हैं
#पीलूपुरा #गुर्जर_महापंचायत

आंधी उठी इस्लाम की,  माॅ भारती भी कंप कपाई  ।अरब हमलावर बने ओर, तेग उनकी लप - लपाई  ।।फूंकते ओर लूटते घर  , ग्राम अबलाओं...
06/05/2025

आंधी उठी इस्लाम की,
माॅ भारती भी कंप कपाई ।
अरब हमलावर बने ओर,
तेग उनकी लप - लपाई ।।
फूंकते ओर लूटते घर ,
ग्राम अबलाओं की अस्मत ।
तुम हीं तो थे, माॅ भारती की लाज थी जिसने बचाई ।।
गुर्जर ( प्रतिहार ) पुत्रो , कूप के मण्डूक तुम क्यो हो रहे हो ।
पूर्वजो के कृत्य को प्रमाद,
क्यूं खो रहे हो ।।

सन्दर्भ :--
ऐतिहासिक सत्य प्रवाह
पं. बाल कृष्ण गोड

गुर्जर मार्ग - Gurjar Road, चन्द्र वरदाई नगर, अजमेर राजस्थान...!! गुर्जर दा नाम बोलदा - राजस्थान के अजमेर शहर में स्थित ...
06/03/2025

गुर्जर मार्ग - Gurjar Road, चन्द्र वरदाई नगर, अजमेर राजस्थान...!!
गुर्जर दा नाम बोलदा - राजस्थान के अजमेर शहर में स्थित है "गुर्जर मार्ग- Gurjar Road" जो कि गुर्जर सम्राट पृथ्वीराज राज चौहान के किले के ठीक नीचे बसें हुई कालोनी जिसका नाम है " चन्द्र वरदाई नगर "
☺- जय जय गुर्जरों.. { कृपया गूगल पर जरुर देखे }

शेयर जरुर करे..!!

06/03/2025

गुर्जर सम्राट "मिहिर भोज महान्" को दौलतपुर अभिलेख में "प्रभास" की उपाधि दी गई थी

गुर्जरेश्वर  तोरमाण हूण के शासन के वर्ष -3 ( 499 ई. ) मे शिव भागपुर से उसके प्रान्तीय शासक महाराजा भूटा द्वारा जारी ताम्...
06/03/2025

गुर्जरेश्वर तोरमाण हूण के शासन के वर्ष -3 ( 499 ई. ) मे शिव भागपुर से उसके प्रान्तीय शासक महाराजा भूटा द्वारा जारी ताम्रपत्र मिला है। इसमे रिवासुल नामक ग्राम के दत्त गुर्जर को कर सग्रहकर्ता नियुक्त किये जाने का उल्लेख किया गया है।

सन्दर्भ :-----
1. कापर प्लैटस आफ दा टाइम्स आफ तोरमाण , बडोदा मैहता एवं ठक्कर, पृष्ठ 14-15
2. उत्तरी भारत का राजनैतिक इतिहास
:--- विशुद्धानन्द पाठक --पृष्ठ - 209 - 211
3. फुतूहुल बुलदान - बिलाधुरी - ( अग्रेजी अनुवाद - हिती व मुरगारन ) --जिल्द -2 पृष्ठ - 226-227

Address

Asind
Rajsthan
311301

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when गुर्जर समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share