Smily Smile always

Smily Smile always Love is the rainbow
Between two hearts
Sharing seven colors:
feelings,
care,
sadness,
happiness,
truth,
faith,
secret & respect. Love You

आज कुछ लिखने का मन कर रहा है सो फिर से लिख रहा हूँ. " क्या कहू? कुछ कहा नही जाता.. पर कहे बिना रहा भी नही जाता…" मेरी प्...
06/19/2017

आज कुछ लिखने का मन कर रहा है सो फिर से लिख रहा हूँ. " क्या कहू? कुछ कहा नही जाता.. पर कहे बिना रहा भी नही जाता…" मेरी प्यारी अस्सी हो सके तो पढ़ लेना, मुझे नहीं पता तुम मुझे आज याद करती हो या नहीं लेकिन ये दिल और दिमाग आज भी सिर्फ तुम्हारा है , पता नहीं क्यों इतने लम्बे समय के बाद भी सिर्फ तुम ही हर जगह नज़र आती हो, हो सके तो कभी सोचना उस समय के बारे में जो कभी हमने एक साथ बिताये थे और उन समय को याद कर के तुम्हारे अंदर थोड़ा सा भी प्यार हो तो याद करना की क्या क्या प्यार के किस्से सुनाया करती थी , मैं ये नहीं कहता की तुम मेरे से प्यार नहीं करती थी लेकिन हां ये जरूर कह सकता हु उस प्यार के सिवा आज मुझे कुछ दीखता नहीं है शायद इसी वजह से इतना असफल हु मैं। न जाने कौन सा हवा आया और एक झटके में सब बर्बाद कर दिया।गलतिया मेरी थी या तुम्हारी या किसी का खेल था मज़ाक बनाने के लिए, लेकिन बर्बाद हुआ कोई और। और वो कोई और नहीं सिर्फ मैं हु जो आज इतना गिरा हुआ महसूस करता हु। सायद मैं असफल हु सिर्फ और सिर्फ इस अपने प्यार के वजह से , जो मैं भूल के भी नहीं भूल सकता। बताओ कैसे तुम्हे भुलाऊं ? के तुम तो वाकिफ हो इस हुनर से… मैं आज भी तुम्हारा हु और बस तुमसे शुरू हुए और तुम्ही में समाहित हो जाना चाहते है ,पता नहीं क्यों लगता है जैसे ये सिर्फ एक समय की बात है जिस पे मुझे विश्वास नहीं होता की तुम मेरी नहीं हो , खैर आज फिर दिल बहुत उदास है और तुम्हारे बारे में सुन के काफी खुसी हो रही है की अब सच में तुम बहुत आगे निकल गयी हो। लेकिन एक बात पूछना था हमेसा की तरह जब अलग करना ही था तो ये बे - शुमार प्यार देने की क्या जरूरत थी जो किसी के लिए जीवन जीने और मरने के बराबर हो। जिन्दा हो के भी हर दिन घुटन होती है अपने से। समय मिले तो कभी लौट आना आज भी बस कल की तरह इंतज़ार है। बस तुम्हे लिखने वाला ये Psycho @ कीटु छोड़ तो सकता हूँ मगर छोड़ नहीं पाता उसे, वो शख्स मेरी बिगड़ी हुई आदत की तरह है.

https://rahulgupta2017.wordpress.com/2017/06/19/%e0%a4%af%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%87-%e0%a4%b6%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95/

आज कुछ लिखने का मन कर रहा है सो फिर से लिख रहा हूँ. ” क्या कहू? कुछ कहा नही जाता.. पर कहे बिना रहा भी नही जाता…” मेरी प्यारी अस्सी हो सके तो पढ़ लेना, मुझे नहीं पता तुम मुझे आज याद करती…

03/24/2017

तुम्हारे जिस्म की खुशबू गुलों से आती है,
ख़बर तुम्हारी भी अब दूसरों से आती है।।
हमीं अकेले नहीं जागते हैं रातों में,
उसे भी नींद बड़ी मुश्किलों से आती है।।
हमारी आँखों को मैला तो कर दिया है मगर,,
मोहब्बतों में चमक आँसुओं से आती है।।
इसीलिए तो अँधेरे हसीन लगते हैं,,
कि रात मिल के तेरे गेसुओं से आते हैं।।
ये किस मक़ाम पे पहुँचा दिया मुहब्बत ने,,
कि तेरी याद भी अब कोशिशों से आती है।।


@ ss !

तुम हमसे क्यूँ बे-ख़बर से रहने लगे हो, मालूम नही मुझे । लेकिन इतना याद रखो मोहब्बत यूँ ही नही मरती तुम्हारे बे-ख़बर रहने स...
01/25/2017

तुम हमसे क्यूँ बे-ख़बर से रहने लगे हो, मालूम नही मुझे । लेकिन इतना याद रखो मोहब्बत यूँ ही नही मरती तुम्हारे बे-ख़बर रहने से । ख़त्म हो जायेगा तुम्हारा वज़ूद पर ये मोहब्बत ना ख़त्म होगी । खुद को जितना भरम में रखना हो रख लो, पर अकेली शाम में, रात जब गहरी हो चुकी हो और अलसाई सुबह में तुम्हारे कान जरूर तरसते होंगे मेरी आवाज़ को । दो प्रेमियों को साथ देखकर, कोई प्रेम कहानी पढ़कर या कोई रोमांटिक फ़िल्म देखकर मेरी याद नही आती क्या ? मुझे पता है तुम नही ही कहोगी । अच्छा, बस तवज्जो दो अपने गुरूर को, बर्फ़ से ज़मे ख़यालों को पर कभी अपने दिल की धड़कनों की सुन के देखो, एक आवाज़ सुनाई देगी कि बुला लो उन्हें वापस जिनके होने से मुकम्मल होते हो तुम । ~बस तुम्हे ही लिखने वाला

https://rahulgupta2017.wordpress.com/2017/01/25/%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a5%99%e0%a4%ac%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a5%8b-%e0%a4%aa%e0%a4%97%e0%a4%b2%e0%a5%80

तुम हमसे क्यूँ बे-ख़बर से रहने लगे हो, मालूम नही मुझे । लेकिन इतना याद रखो मोहब्बत यूँ ही नही मरती तुम्हारे बे-ख़बर रहने से । ख़त्म हो जायेगा तुम्हारा वज़ूद पर ये मोहब्बत ना ख़त्म होगी । खुद को जितना भर…

सुनो !! हाँ हाँ तुम्हें ही आवाज़ दे रहा हूँ | मेसेजस् में कुछ कहना बाकी रह गया था या शायद मेसेजस् में नही कहा जा सकता था ...
01/24/2017

सुनो !! हाँ हाँ तुम्हें ही आवाज़ दे रहा हूँ | मेसेजस् में कुछ कहना बाकी रह गया था या शायद मेसेजस् में नही कहा जा सकता था | कमी लग रही है तुम्हारी क्यूंकि जरूरत हो तुम | तुम्हारी मोहब्बत के कायल हैं हम, बस ज़रा सी मोहब्बत हमे सिखा दो तो तुम्हे भी कायल कर दें अपनी मोहब्बत का | सच कहूँ तो तुम्हारी वज़ह से दिल धड़कने लगा है, दिल जिन्दा हो गया है | मोहब्बत हो गयी है हमें, तुझसे || GUPTA

https://rahulgupta2017.wordpress.com/2017/01/24/61

  सुनो !! हाँ हाँ तुम्हें ही आवाज़ दे रहा हूँ | मेसेजस् में कुछ कहना बाकी रह गया था या शायद मेसेजस् में नही कहा जा सकता था | कमी लग रही है तुम्हारी क्यूंकि जरूरत हो तुम | तुम्हारी मोहब्बत के का…

हमसे पूछो क्या होता है पल पल बिताना,बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना,यार ज़िन्दगी तो बीत जायेगी,बस मुश्किल होता है कुछ ...
01/23/2017

हमसे पूछो क्या होता है पल पल बिताना,
बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना,
यार ज़िन्दगी तो बीत जायेगी,
बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना.
#

01/21/2017

‎ऐ‬ जिंदगी इस बार मुझे तोड़कर ऐसा बिखेर,
ना मैं खुद जुड़ पाऊँ और ना कोई फिर से तोड़ पाए :))

01/13/2017

When love is real, it doesn't lie, cheat, pretend, hurt you or make you feel unwanted. It's supposed to be a cure to all your worries.

10/07/2016

हेल्लो दोस्तों ,
आप सभी की अपनी ऑनलाइन मासिक पत्रिका युवा टाइम इस नवरात्रि के नवमी के शुभवसर पर लांच होने जा रहा है ।
आपके प्यार और माता रानी के आर्शीवाद से युवा टाइम एक बार फिर अक्टूबर एडिशन के साथ जल्द ही आपके सामने होगा।
।।।अक्टूबर एडिशन माँ के चरण में समर्पित।।।
आप भी अगर युवा टाइम से जुड़ना चाहते है तो मेल करे [email protected]
http://www.yuvatime.com/

04/08/2014

When you wait for
Someone
For a few minutes, it's
your
`NEED`
For a few hours, it's
your
`TRUST`
For few weeks, it's
your
`FRIENDSHIP`
But
When you wait even
though you know they
Won't come it's
`TRUE LOVE` ....

03/31/2014

RULES IN LOVE :
1: Never ask for a hug,
Just take it...
2: Never ask,"Do yo miss me?".
Say"I miss u"...
3: Never ask,"Can you help me?",
Say"I want you to do thisfor me"...
4: Never say I can't live without you,
Say I live for you.
5: Last but not the least, never say
thank you, sorry or please,
instead say anytime for you.

03/29/2014

नारी निभा रही है हर जिम्मेवारी,
कैद ना करे इन्हें घर की चहारदीवारी,
कंधे से कंधा मिलाकर,
कम की है इसने,
पुरुषों की जिम्मेवारी,
जीवनसाथी बनकर,
पूरी करती अपनी हिस्सेदारी,
कभी रूप सलोना प्यारा लगे,
रहे शांत समुंद्र सी न्यारी,
अगर जरुरत पड़ जाये ,
ये बन जाये चिंगारी..
कभी दूध का क़र्ज़ निभाने को,
कभी माँ,बहू, बहन का फ़र्ज़ निभाने को,
पल पल पीसी जाती रही नारी,
हर कदम इम्तिहान से गुजरी ,
फिर भी उफ़ ना मुख से निकली,
ये तो महानता है इसकी,
जो दिखती नहीं इसकी बेकरारी,
आधा रूप बदला इसने जो,
समाज का अक्स सुधारी,
तुलना करोगे किससे ?
हर कुछ छोटा पड़ जायेगा.
ममता की गहराई मापने में ,
सागर भी बौना खुद को पायेगा.
ये अनमोल तोहफा है,
जो कुदरत ने दी है प्यारी,
हर मोड पर फिर क्यों ?
बुरी नज़रों का करना पड़ता है ,
सामना इसे करारी.
ये क्यों भूल जाते हो ?
तुम्हें संसार में लानेवाली भी,
है एक नारी.
चुटकी भर सिंदूर को ,
मांग में सजाती है,
उसका मोल चुकाने को,
कभी कभी ,
जिन्दा भी जल जाती है नारी.
हर जीवन पर करती अहसान,
फिर भी ना पा सकी सम्मान.
नारी निभा रही है हर जिम्मेवारी,
कैद ना करे इन्हें घर की चहारदीवारी..

Address

Fb. Com/smily
Sweet Home, TN

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Smily Smile always posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category