Sundar Prasad

  • Home
  • Sundar Prasad

Sundar Prasad बाबासाहेब और काशीराम जी का मिशन करना है पूरा और बहुजन समाज को सत्ता में स्थापित करना है...
जय भीम जय भारत जय संविधान जय जोहार ✊💙
(1)

22/07/2025

जो सरकार शिक्षा के खिलाफ होगी हम उस सरकार के खिलाफ बोलने और लड़ने का कार्य करेंगे.... क्रांतिकारी जय भीम ✊

देश के सबसे बड़े संगठन भीम आर्मी के 10 वें स्थापना दिवस की बधाईबहुजन समाज का सुरक्षा कवच संविधानिक हित में इस परिवार में...
21/07/2025

देश के सबसे बड़े संगठन भीम आर्मी के 10 वें स्थापना दिवस की बधाई
बहुजन समाज का सुरक्षा कवच संविधानिक हित में इस परिवार में रहते हुए बड़े भाई साहब चन्द्रशेखर आजाद के सानिध्य में अपनी जवानी सामाजिक आंदोलन में समर्पित कर दीं।
मुझे गर्व है कि मैं भीम आर्मी का सिपाही हूँ!
Chandra Shekhar Aazad Vinay Ratan Singh - BHIM ARMY Anil Kumar Dhenwal Jitendra Hatwal
#भीमआर्मी

आज भीम आर्मी राजस्थान की प्रदेश समीक्षा मीटिंग हुई जिसमे प्रदेश, जिला स्तर के पदाधिकारी मीटिंग मे शामिल हुए, मीटिंग मे भ...
17/07/2025

आज भीम आर्मी राजस्थान की प्रदेश समीक्षा मीटिंग हुई जिसमे प्रदेश, जिला स्तर के पदाधिकारी मीटिंग मे शामिल हुए, मीटिंग मे भीम आर्मी के राष्ट्रीय अधिवेशन व प्रदेश मे संघठन को मजबूती देने की रणनीति पर चर्चा हुई।

सरकार एक को बढ़ावा दे रही है और दूसरों का परेशान कर रही है ।।। #भीमआर्मी
15/07/2025

सरकार एक को बढ़ावा दे रही है और दूसरों का परेशान कर रही है ।।।
#भीमआर्मी

आज भीम आर्मी की मीटिंग का आयोजन डॉ अंबेडकर पार्क, हरमाड़ा, घाटी में किया गया। इस मीटिंग में सामाजिक मुद्दों और भीम आर्मी...
29/06/2025

आज भीम आर्मी की मीटिंग का आयोजन डॉ अंबेडकर पार्क, हरमाड़ा, घाटी में किया गया। इस मीटिंग में सामाजिक मुद्दों और भीम आर्मी संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा की गई कैसे संगठन को बढ़ाया जाए और लोगों तक पहुंचाया जाए क्योंकि आने वाले समय भीम आर्मी का होगा साथ ही वहां के लोगों को हो रही परेशानी पर भी चर्चा की गई इसमें मुख्य समस्या उनकी यह थी कि डॉ.अंबेडकर पार्क के सामने खुले हुए शराब के ठेके को बंद करने पर चर्चा की।

सुंदर प्रसाद उदय
विधानसभा अध्यक्ष विद्याधर नगर
भीम आर्मी
#भीमआर्मी

29/06/2025

आज भीम आर्मी की मीटिंग का आयोजन डॉ अंबेडकर पार्क, हरमाड़ा, घाटी में किया गया। इस मीटिंग में सामाजिक मुद्दों और भीम आर्मी संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा की गई कैसे संगठन को बढ़ाया जाए और लोगों तक पहुंचाया जाए क्योंकि आने वाले समय भीम आर्मी का होगा साथ ही वहां के लोगों को हो रही परेशानी पर भी चर्चा की गई इसमें मुख्य समस्या उनकी यह थी कि डॉ.अंबेडकर पार्क के सामने खुले हुए शराब के ठेके को बंद करने पर चर्चा की। इस मीटिंग में भीम आर्मी जयपुर जिला अध्यक्ष विशाल मुंडोतिया जी, बगरू विधानसभा अध्यक्ष सुनील कुमार आजाद, दीपक जी गौतम, सोनू बेरवा जी,भीम आर्मी विद्याधर नगर विधानसभा अध्यक्ष सुंदर प्रसाद उदय, पूर्व आजाद समाज पार्टी जयपुर के अध्यक्ष बबलू सालोदियाजी, पूर्व भीम आर्मी जयपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष रुपेश जी जिंगोनिया, सुनील कुमार उदय , दिनेश सालोदिया,हंसराज उदय, आत्माराम पींगोलिया,आनंद परसोया, छगनलाल कुलदीप, तेजपाल , जयप्रकाश बिलोनिया आदि स्थानीय लोगों उपस्थित हुए।
#वायरल

29/06/2025

सुदामा मिश्रा सीतापुर का रहने वाला है यह पूरे चमार(बहुजन) समाज को गाली दे रहा था। बहन कुमारी मायावती को गाली दे रहा था और चंद्रशेखर आजाद जी को और पूरे भीम आर्मी को गाली देकर अपमान कर रहा था। आज इसका इलाज बहुजन समाज और भीम आर्मी के लोगों ने कर दिया।कालर पकड़ कर इसको घसीटते हुए थाने में लाकर पटक दिया। इसी तरह हर मनुवादियों का इलाज होता रहे तो किसी माई के लाल की हिम्मत नहीं होगी कि वो दलित (बहुजन) समाज पर उंगली उठा दे..... क्रांतिकारी जय भीम ✊💪🔥

सामाजिक क्रांति के योद्धा, आरक्षण के जनक, छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज, कोल्हापुर के शासक बहुजन कुल के गौरव छत्रपति शाह...
26/06/2025

सामाजिक क्रांति के योद्धा, आरक्षण के जनक, छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज, कोल्हापुर के शासक बहुजन कुल के गौरव छत्रपति शाहूजी महाराज जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!💐🙏💙

23/06/2025

विश्वगुरु भारत......?
#वायरल

22/06/2025

दलितों की हत्या कब तक? Dr Mohan Yadav आज पीड़ित परिवार ने शव को घर पर रखकर इंसाफ की लड़ाई तेज़ कर दी है सागर के रहली की सड़कों पर उठी न्याय की मांग।

मध्यप्रदेश के सागर जिले की रहली विधानसभा, चौधरी देवरी में मल्लू अहिरवार की निर्दय हत्या — सिर्फ एक व्यक्ति नहीं मारा गया, दलित अस्मिता पर हमला किया गया है।

जमीन विवाद को बहाना बनाकर बिदर यादव और उसके साथियों ने मल्लू अहिरवार को बीच रास्ते में घेर कर मार डाला।

यह हत्या नहीं, यह जाति आतंक है!

कल प्रशासन ने जबरदस्ती शव उठवाकर परिजनों के घर भिजवा दिया — बिना दोषियों की गिरफ्तारी, बिना न्याय के!

22/06/2025

लवकुशनगर विधानसभा खजुराहो जिला छतरपुर में दिनदहाड़े 15 बंदूकधारियों ने गांव में तांडव किया और हरिराम पाल के सिर में गोली मारी और उनकी पत्नी को एवं बच्चे को फिल्मी स्टाइल में उठा ले गए।

आखिर मध्यप्रदेश में गुंडा राज लागू कर दिया है मोहन सरकार ने।।

वही दूसरी तरफ उसी जगह से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा जी आते है आखिर क्या इनकी सहमति से सब कुछ हो रहा है ।।

वरना इनकी इच्छा के बिना ऐसी घटना होना संभव नहीं हे यह SP Chhatarpur की बहुत बड़ी नाकामी हे और police के लचीले रवैए को दर्शाता हे।।

बीजेपी सरकार का भ्रष्ट तंत्र का परिणाम हे ये गुंडा परिदृश्य CM Madhya Pradesh जी के शासन में एक महिला को दिन दहाड़े और एक बच्चे को हाथ में उठा ले जा रहे हे।।

#बागी

Address

MA

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sundar Prasad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sundar Prasad:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share