SR MEDIA एसआर मीडिया

  • Home
  • SR MEDIA एसआर मीडिया

SR MEDIA एसआर मीडिया SR Media Pvt Ltd Nagaur Rajasthan
Contact Only Business Purpose
Email - [email protected] SR MEDIA PVT LTD NAGAUR
Contact News & Live Broadcasting

🛑 BREAKING NEWS | नागौर पुलिस का बड़ा एक्शन! 🛑🚨 ऑपरेशन “त्रिनेत्र” दो दिनों में ज़बरदस्त कार्रवाई🔹 114 टीमों ने 554 जगहो...
29/07/2025

🛑 BREAKING NEWS | नागौर पुलिस का बड़ा एक्शन! 🛑
🚨 ऑपरेशन “त्रिनेत्र” दो दिनों में ज़बरदस्त कार्रवाई

🔹 114 टीमों ने 554 जगहों पर मारी दबिश
🔹 145 वांछित अ’पराधी गि’रफ्तार
🔹 NDPS, अ’वैध शराब, आर्म्स एक्ट में 13 केस दर्ज – 13 अ’पराधी गि’रफ्तार
🔹 नाकाबंदी में 1038 वाहन चेक – 20 वाहन जब्त, ₹34,100 जुर्माना वसूला

📍 नागौर के कप्तान की अगुवाई में चला ऑपरेशन त्रिनेत्र – अ’पराधियों में हड़कंप!

📍 राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से की मुलाक़ातआज नई दिल्ली में मुख्य...
29/07/2025

📍 राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से की मुलाक़ात

आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री श्री Bhajanlal Sharma जी ने प्रधानमंत्री Narendra Modi जी से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर राजस्थान के विकास, केंद्र और राज्य के समन्वय से जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं भावी योजनाओं पर सकारात्मक चर्चा हुई।

#जनसेवा #राजस्थान_मुख्यमंत्री

29/07/2025

“लोकसभा में किसानों की आवाज | पीएम फसल बीमा पर हनुमान बेनीवाल के सवाल”

29/07/2025

”‘भारत ने पाकिस्तान की मांग भरी’ – हनुमान बेनीवाल का ऑपरेशन सिंदूर पर बयान” #लोकसभा

“लोकतंत्र के मंदिर की सीढ़ियों पर उठी मासूमों की पीड़ा की आवाज़…”राजस्थान के झालावाड़ ज़िले की एक सरकारी स्कूल में हुई द...
28/07/2025

“लोकतंत्र के मंदिर की सीढ़ियों पर उठी मासूमों की पीड़ा की आवाज़…”

राजस्थान के झालावाड़ ज़िले की एक सरकारी स्कूल में हुई दर्दनाक त्रासदी, जिसमें कई मासूम बच्चों ने अपनी जा’न गंवाई, ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

आज सांसद हनुमान बेनीवाल, राजकुमार रोत और चंद्रशेखर आज़ाद ने इन मासूमों की पीड़ा, उनके परिजनों के आंसू और घायल बच्चों की हालत को लोकसभा की वेल में गूंजने के बाद, लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर की चौखट पर भी बुलंद किया।

सरकारों की संवेदनहीनता ही है कि देश में ऐसे हा’दसे बार-बार हो रहे हैं।
एक ओर हम चांद पर पहुंचने की बात करते हैं, और दूसरी ओर एक गरीब का बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़ते हुए इस डर से बैठा रहता है कि कहीं उसकी क्लास की छत न गिर जाए।

क्या यही है “नया भारत”? क्या गरीब का बच्चा सुरक्षित भविष्य की उम्मीद भी न करे?

अब ज़रूरत है जवाबदेही तय करने की। अब ज़रूरत है सिस्टम को झकझोरने की।

28/07/2025
🚤 ज़िंदगी का सफ़र दोस्तों के साथ हो तो हर लम्हा ख़ास बन जाता है!हँसी, मस्ती और लहरों के साथ कुछ यादगार पल ✨“जहाँ दोस्त स...
27/07/2025

🚤 ज़िंदगी का सफ़र दोस्तों के साथ हो तो हर लम्हा ख़ास बन जाता है!
हँसी, मस्ती और लहरों के साथ कुछ यादगार पल ✨
“जहाँ दोस्त साथ हों, वहाँ हर सफर आसान होता है…”

#मस्ती_के_पल

🚨 Breaking News 🚨CM भजनलाल शर्मा का बड़ा निर्णय!अब जर्जर स्कूलों, आंगनबाड़ी भवनों और सरकारी संस्थानों की मरम्मत होगी प्र...
27/07/2025

🚨 Breaking News 🚨
CM भजनलाल शर्मा का बड़ा निर्णय!
अब जर्जर स्कूलों, आंगनबाड़ी भवनों और सरकारी संस्थानों की मरम्मत होगी प्राथमिकता से 🔧🏫

📢 मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने डांग, मगरा, मेवात क्षेत्रीय विकास योजना के तहत मरम्मत के कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।

✅ अनुमत राशि 15% से बढ़ाकर अब 20%
✅ विधायक भी स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत अपने वार्षिक फंड का 20% मरम्मत कार्यों में खर्च कर सकेंगे।

📍अब विद्यालयों की छत नहीं टपकेगी, बच्चे बैठेंगे सुरक्षित भवनों में!

🙏 उम्मीद है ये आदेश सिर्फ फाइलों में नहीं, जमीन पर भी दिखेगा असर।

#राजकीयविद्यालय #जनता_की_मांग #विकास_की_ओर

📸 चार दिन फोटो खिंचवा लेंगे… फिर सब भूल जाएंगे!झज्जर के सरकारी स्कूलों की हालत जर्जर है, छत टपक रही, दीवारें गिर रही, बच...
27/07/2025

📸 चार दिन फोटो खिंचवा लेंगे… फिर सब भूल जाएंगे!
झज्जर के सरकारी स्कूलों की हालत जर्जर है, छत टपक रही, दीवारें गिर रही, बच्चों के सिर पर खतरा मंडरा रहा है — और जनप्रतिनिधि साहब कैमरे के सामने खड़े हैं, मुस्कुरा रहे हैं।

🎬 आज निरीक्षण, कल रील, पर असली काम कब?
स्कूल में पढ़ाई नहीं, सिर्फ प्रचार हो रहा है। बच्चों को चाहिए किताबें, कुर्सियां, सुरक्षित कमरा — न कि फोटो सेशन और झूठे वादे।

🧒👧 बच्चों का भविष्य कैमरे में नहीं, ईमानदार काम में बनता है।
जनता अब सवाल कर रही है —
“काम कब होगा साहब?”
निराशा से उम्मीद तक का सफर अब जनता खुद तय करेगी।

#झज्जर #जनता_पूछ_रही_है #काम_कब_होगा #सरकारीस्कूल #जनप्रतिनिधि #रील_से_हकीकत_तक
Hanuman Beniwal
CMO Rajasthan
Jyoti Mirdha
Bhajanlal Sharma
Rewant Ram Danga
BJP Rajasthan

✊ छात्रसंघ चुनाव बहाल करो!जयपुर की सड़कों पर गूंज उठी छात्र आवाज़ें 📢छात्रों ने मांगा लोकतांत्रिक हक़ — जवाब मिला ला’ठीच...
26/07/2025

✊ छात्रसंघ चुनाव बहाल करो!
जयपुर की सड़कों पर गूंज उठी छात्र आवाज़ें 📢
छात्रों ने मांगा लोकतांत्रिक हक़ — जवाब मिला ला’ठीचार्ज से।

क्या युवाओं की आवाज़ को दबाना ही लोकतंत्र का रास्ता है?

#छात्रसंघचुनाव #जयपुरप्रदर्शन

#छात्रआंदोलन

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से रूमा देवी की प्रेरणादायी मुलाक़ात — ग्रामीण भारत की नारी शक्ति और नेतृत्व की मिसाल। राजस्थ...
26/07/2025

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से रूमा देवी की प्रेरणादायी मुलाक़ात — ग्रामीण भारत की नारी शक्ति और नेतृत्व की मिसाल।

राजस्थान की मिट्टी से निकली शक्ति जब सांसद से मिलती है, तो जनसेवा और संस्कृति दोनों मजबूत होती हैं।

💪🌾

दुजासर (माडपुरा) सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 5 से अधिक कक्ष जर्जर, बरसात में टपकती छतें बनी खतरानागौर | दुजासर (माडपुरा), ...
26/07/2025

दुजासर (माडपुरा) सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 5 से अधिक कक्ष जर्जर, बरसात में टपकती छतें बनी खतरा

नागौर | दुजासर (माडपुरा), राजस्थान
गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की हालत इन दिनों बेहद चिंताजनक बनी हुई है। स्कूल के 5 से अधिक कमरे पूरी तरह जर्जर हालत में हैं, और बरसात के मौसम में इन कमरों की छतों से पानी टपकता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई तो प्रभावित हो ही रही है, साथ ही उनकी सुरक्षा पर भी बड़ा खतरा मंडरा रहा है।

स्थानीय अभिभावकों और ग्रामवासियों का कहना है कि स्कूल भवन की मरम्मत को लेकर कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ। बच्चे कीचड़ भरे कमरों में बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं, जबकि बारिश में बिजली और दीवार गिरने जैसे हादसे भी हो सकते हैं।

“अगर जल्द ही मरम्मत नहीं की गई तो बच्चों को स्कूल भेजना जो’खिम भरा हो जाएगा,” एक अभिभावक ने बताया।

मांग उठी है कि शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें और स्कूल भवन की मरम्मत करवाई जाए, ताकि बच्चों को सुरक्षित और सम्मानजनक शिक्षा का माहौल मिल सके।

🔁 शेयर करें | 💬 अपनी राय दें | 🙏 बच्चों के लिए खड़े हों

#दुजासर #स्कूल_की_सच्चाई #बरसात_में_पढ़ाई #जनता_जागरूकता

Address

Nagaur Media House
MA
341001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SR MEDIA एसआर मीडिया posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SR MEDIA एसआर मीडिया:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share