jiyo devi siyag

  • Home
  • jiyo devi siyag
01/09/2025

All friends to you Good night 🙏🙏
सभी भाइयों बहनों को शुभ रात्रि 🙏🙏

सभी भाई बहनों को शुभ रात्रि 🙏🙏
01/09/2025

सभी भाई बहनों को शुभ रात्रि 🙏🙏

😂 हंसना जरूरी है 😂
01/09/2025

😂 हंसना जरूरी है 😂

राजस्थान पुलिस के जवान सिपाही जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में पदस्थापित गंगाणी निवासी प्रकाश जी गहलोत का आकस्मिक निधन बहुत ही...
01/09/2025

राजस्थान पुलिस के जवान सिपाही जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में पदस्थापित गंगाणी निवासी प्रकाश जी गहलोत का आकस्मिक निधन बहुत ही दुख घटना सत् सत् नमन अंतिम सलामी देते भगवान स्वर्गवासी आत्मा को शांति प्रदान करे घर वालों को संबल दें #पुलिस #जोधपुर #राजस्थान

2पत्नियों की प्रताड़ना से जहर पिया, पुलिस बोली- नशा कर रखा है कल आना, थोड़ा दूर जाकर बेसुध गिरा, मौतराजसमंद में भीलवाड़ा...
01/09/2025

2पत्नियों की प्रताड़ना से जहर पिया, पुलिस बोली- नशा कर रखा है कल आना, थोड़ा दूर जाकर बेसुध गिरा, मौत
राजसमंद में भीलवाड़ा के ज्वेलरी व्यापारी खूबचंद की थाने में मौत के बाद एक ओर चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दो पत्नियों से प्रताड़ित युक्क शराब में जहर मिलाकर पीने के बाद काउंसलिंग के लिए कांकरोली मृतक रामेश्वरलाल थाना परिसर में संचालित महिला थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने युवक को नशे की हालात में होने से कल आने का बोल कर वापस भेज दिया। युक्क थाने से कुछ दूरी पर गया और बेसुध होकर

गिर गया। जिसे ग्रामीण और पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर दूसरी पत्नी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा। युवक दोनों पत्नियों को साथ रखना चाहता था, लेकिन दूसरी पत्नी पहले वाली को साथ नहीं रखने देना चाहती थी, जिस पर आए दिन झगड़ा होता रहता था।

एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि कांकरोली थाना क्षेत्र करणी नगर नाडी मोही निवासी रामेश्वरलाल 30 पुत्र भंवरलाल भील के खिलाफ पत्नी मीनादेवी की महिला थाने में दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस

रामेश्वरलाल के दो पत्नियों के साथ तीन बच्चे हैं। रामेश्वरलाल ने पहली शादी गीतादेवी से हुई थी उनके दो बच्चे थे। गीतादेवी के साथ आए दिन मनमुटाव के कारण मारपीट करता था, जिसके चलते 3 साल पहले गीतादेवी दोनों बच्चों के

पर काउंसलिंग के लिए थाने पर बुलाया था। रामेश्वरलाल नशे में की हालात में होने पर अगले दिन आने को कहा था। युवक थाने से बाहर निकलकर थोड़ा दूर चलते ही नीचे गिर गया, जहां मुंह से झाग निकलने लगे, जिस पर आरके जिला अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार कर उदयपुर रेफर किया। उपचार के

दो पत्नियां होने से होते थे आए दिन झगड़े

साथ पीहर चली गई। पीहर में खर्चे के लिए दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज करवाया, जहां न्यायालय में विचाराधीन हैं। इसके बाद रामेश्वरलाल ने नाता प्रथा के तहत दूसरी शादी मीनादेवी से कर ली। जिसके भी एक लड़की है। कुछ

दौरान रात में दम तोड़ दिया। डॉक्टरों का मानना है कि युवक ने शराब के अंदर जहर मिलाकर पीने से युवक की मौत मौत हुई है।

रामेश्वर के खिलाफ दो थानों में दर्ज है पत्नी के साथ मारपीट के प्रकरणः रामेश्वरलाल के खिलाफ शहर के दो थानों में प्रकरण दर्ज हैं। पहली पत्नी

समय बाद ही शराब के नशे में आए दिन झगड़ा करता और मीनादेवी के साथ मारपीट करता था, जिससे वह भी अपने भाई के साथ पीहर चली गई। रामेश्वरलाल अभी अकेला ही घर में रह रहा था।

गीतादेवी ने राजनगर थाने में प्रकरण दर्ज करवाया कि पति आए दिन मारपीट कर दो बच्चों बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। वहीं दूसरी पत्नी मीनादेवी ने महिला थाने में दहेज प्रताड़ना को लेकर प्रकरण दर्ज करवाया था। दोनों की परिवादों में काउंसलिंग स्टेज पर कार्रवाई जारी थी तभी घटना हो गई।

जय श्री राम आप सभी को घणा घणा राम-राम जी 🙏🙏 गुड मॉर्निंग जी 🙏🙏
01/09/2025

जय श्री राम आप सभी को घणा घणा राम-राम जी 🙏🙏 गुड मॉर्निंग जी 🙏🙏

गांव  #जाट_खेड़ा में श्री बंशीलाल जी बेरवा की सुपुत्री राम शंकर बैरवा जाट खेड़ा की लड़की लक्ष्मी सेंगर का  #एमबीबीएस_ग्व...
01/09/2025

गांव #जाट_खेड़ा में श्री बंशीलाल जी बेरवा की सुपुत्री राम शंकर बैरवा जाट खेड़ा की लड़की लक्ष्मी सेंगर का #एमबीबीएस_ग्वालियर_कॉलेज में चयन हुआ है श्योपुर जिले में टॉप आने पर लक्ष्मी सेंगर को बहुत-बहुत बधाई हमारे जिले और समाज का नाम रोशन करने के लिए
बल्लू टी स्टॉल फेमस श्योपुर

जय श्री राम आप सभी भाईयो-बहनों को शुभ रात्रि 🙏🙏
31/08/2025

जय श्री राम आप सभी भाईयो-बहनों को शुभ रात्रि 🙏🙏

जोधपुर के पत्थर की डिजाइन से आलीशान बंगला आप देख सकते हो इसमें नक्शा भी साथ में दिया गया है
31/08/2025

जोधपुर के पत्थर की डिजाइन से आलीशान बंगला आप देख सकते हो इसमें नक्शा भी साथ में दिया गया है

मोमासर सुथार परिवार के साथ हुआ हादसा ह्रदय विदारक हैं, पूरा गाँव इस दुःख की घड़ी में आपके साथ हैं ईश्वर दिवंगत आत्माओं को...
31/08/2025

मोमासर सुथार परिवार के साथ हुआ हादसा ह्रदय विदारक हैं, पूरा गाँव इस दुःख की घड़ी में आपके साथ हैं ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को ये असहनीय दुःख सहने की हिम्मत प्रदान करें…🙏🙏👏🏻
#सादरनमन

बाजरे की आड़ में गांजे की खेती, रानोली पुलिस ने दी दबिश, पौधों की कीमत 9 लाख रुपए,सीकर की रानोली थाना पुलिस ने एनडीपीएस ...
31/08/2025

बाजरे की आड़ में गांजे की खेती,
रानोली पुलिस ने दी दबिश, पौधों की कीमत 9 लाख रुपए,
सीकर की रानोली थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कारवाई को अंजाम दिया है। रानोली पुलिस थाना इलाके के त्रिलोकपुरा गांव की गढ़वालों की ढाणी में संयुक्त खातेदारी जमीन पर दबिश देकर गांजे की 64 किलो से अधिक पौधे जब्त किए हैं। बाजरे की आड़ में गांजे की खेती की जा रही थी अब पुलिस मामले की जांच कर रही है

जहां देखने पर सामने आया कि ढाणी में विष्णु के सामलाती पुराना कुआं की सामलाती गुण में अवैद्य रूप से गांजे के पौधे उगाए गया है। टीम ने वहां से 64.300 किलोग्राम हरे गांजे के पौधे जब्त किए। यह पौधे जिस जमीन पर उगाए गए थे वह रेवेन्यू रिकॉर्ड में संयुक्त खातेदारी में रामूराम सहित कुल 19 लोगों का नाम दर्ज है।

यह  #तस्वीर देख हर किसी की  #रूह कांप जाती है, आंख नम हो जाती है......  #जसोल में  #लूनी  #नदी की रपट , #दुखद हादसा, जब ...
31/08/2025

यह #तस्वीर देख हर किसी की #रूह कांप जाती है, आंख नम हो जाती है...... #जसोल में #लूनी #नदी की रपट , #दुखद हादसा, जब एक साथ एक परिवार की पांच #अर्थियों आंगन से उठी तो सैकड़ो #आंखें #नम हो गई, ...... पूरा #गांव विलाप में डूब गया.....😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭
#नरसिंहपुरा #चूतरपूरा #सुवालिया #शेरगढ़ #बालोतरा #बाड़मेर #जोधपुर

Address


342022

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when jiyo devi siyag posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share