01/09/2025
2पत्नियों की प्रताड़ना से जहर पिया, पुलिस बोली- नशा कर रखा है कल आना, थोड़ा दूर जाकर बेसुध गिरा, मौत
राजसमंद में भीलवाड़ा के ज्वेलरी व्यापारी खूबचंद की थाने में मौत के बाद एक ओर चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दो पत्नियों से प्रताड़ित युक्क शराब में जहर मिलाकर पीने के बाद काउंसलिंग के लिए कांकरोली मृतक रामेश्वरलाल थाना परिसर में संचालित महिला थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने युवक को नशे की हालात में होने से कल आने का बोल कर वापस भेज दिया। युक्क थाने से कुछ दूरी पर गया और बेसुध होकर
गिर गया। जिसे ग्रामीण और पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर दूसरी पत्नी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा। युवक दोनों पत्नियों को साथ रखना चाहता था, लेकिन दूसरी पत्नी पहले वाली को साथ नहीं रखने देना चाहती थी, जिस पर आए दिन झगड़ा होता रहता था।
एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि कांकरोली थाना क्षेत्र करणी नगर नाडी मोही निवासी रामेश्वरलाल 30 पुत्र भंवरलाल भील के खिलाफ पत्नी मीनादेवी की महिला थाने में दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस
रामेश्वरलाल के दो पत्नियों के साथ तीन बच्चे हैं। रामेश्वरलाल ने पहली शादी गीतादेवी से हुई थी उनके दो बच्चे थे। गीतादेवी के साथ आए दिन मनमुटाव के कारण मारपीट करता था, जिसके चलते 3 साल पहले गीतादेवी दोनों बच्चों के
पर काउंसलिंग के लिए थाने पर बुलाया था। रामेश्वरलाल नशे में की हालात में होने पर अगले दिन आने को कहा था। युवक थाने से बाहर निकलकर थोड़ा दूर चलते ही नीचे गिर गया, जहां मुंह से झाग निकलने लगे, जिस पर आरके जिला अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार कर उदयपुर रेफर किया। उपचार के
दो पत्नियां होने से होते थे आए दिन झगड़े
साथ पीहर चली गई। पीहर में खर्चे के लिए दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज करवाया, जहां न्यायालय में विचाराधीन हैं। इसके बाद रामेश्वरलाल ने नाता प्रथा के तहत दूसरी शादी मीनादेवी से कर ली। जिसके भी एक लड़की है। कुछ
दौरान रात में दम तोड़ दिया। डॉक्टरों का मानना है कि युवक ने शराब के अंदर जहर मिलाकर पीने से युवक की मौत मौत हुई है।
रामेश्वर के खिलाफ दो थानों में दर्ज है पत्नी के साथ मारपीट के प्रकरणः रामेश्वरलाल के खिलाफ शहर के दो थानों में प्रकरण दर्ज हैं। पहली पत्नी
समय बाद ही शराब के नशे में आए दिन झगड़ा करता और मीनादेवी के साथ मारपीट करता था, जिससे वह भी अपने भाई के साथ पीहर चली गई। रामेश्वरलाल अभी अकेला ही घर में रह रहा था।
गीतादेवी ने राजनगर थाने में प्रकरण दर्ज करवाया कि पति आए दिन मारपीट कर दो बच्चों बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। वहीं दूसरी पत्नी मीनादेवी ने महिला थाने में दहेज प्रताड़ना को लेकर प्रकरण दर्ज करवाया था। दोनों की परिवादों में काउंसलिंग स्टेज पर कार्रवाई जारी थी तभी घटना हो गई।