I love Bharsar

I love Bharsar भड़सर सिर्फ एक गांव नहीं, यह संस्कार, संस्कृति और एकता की पहचान है पेज को लाइक फॉलो जरूर करे 🙏
🚩हर हर महादेव🚩
(1)

14/09/2025

आज ग्राम सभा भड़सर में परंपरागत जीवित पुत्रिका व्रत बड़े ही श्रद्धा और आस्था के साथ संपन्न हुआ इछावर महादेव मंदिर के पास पोखरा किनारे सभी माताएँ अपने पुत्र की दीर्घायु और सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना हेतु एकत्रित हुईं। पूरा वातावरण भक्ति और मातृ भावनाओं से सराबोर हो उठा इस अवसर पर ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी रोहित सिंह रानू जी भी उपस्थित रहे उन्होंने माताओं की श्रद्धा और भावनाओं का सम्मान करते हुए पोखरे के चारों ओर देख रेख और रखरखाव की आवश्यकता पर संवेदनशीलता दिखाई ताकि आने वाले समय में पूजा-अर्चना और भी सुचारु रूप से हो सके मातृ शक्ति की आस्था और ग्राम समाज की एकता का यह दृश्य सचमुच दिल को छू लेने वाला रहा। #प्रेमानंदमहाराजजी #गाज़ीपुर #भड़सर

आज ग्राम सभा भड़सर में परंपरागत जीवित पुत्रिका व्रत बड़े ही श्रद्धा और आस्था के साथ संपन्न हुआ इछावर महादेव मंदिर के पास ...
14/09/2025

आज ग्राम सभा भड़सर में परंपरागत जीवित पुत्रिका व्रत बड़े ही श्रद्धा और आस्था के साथ संपन्न हुआ इछावर महादेव मंदिर के पास पोखरा किनारे सभी माताएँ अपने पुत्र की दीर्घायु और सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना हेतु एकत्रित हुईं पूरा वातावरण भक्ति और मातृ भावनाओं से सराबोर हो उठा इस अवसर पर ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी रोहित सिंह रानू जी भी उपस्थित रहे। उन्होंने माताओं की श्रद्धा और भावनाओं का सम्मान करते हुए पोखरे के चारों ओर देख-रेख और रखरखाव की आवश्यकता पर संवेदनशीलता दिखाई, ताकि आने वाले समय में पूजा-अर्चना और भी सुचारु रूप से हो सके मातृ शक्ति की आस्था और ग्राम समाज की एकता का यह दृश्य सचमुच दिल को छू लेने वाला रहा। ❤️

#प्रेमानंदमहाराजजी #गाज़ीपुर #भड़सर Rohit Singh Ramparkash Jaiswal Rahul Chaurasiya

14/09/2025
जो लोग पहचान गए हैं वो लाइक 👍 शेयर 🔄  कमेंट ✍️ करना बिल्कुल न भूलें  #प्रेमानंदमहाराजजी             #गाज़ीपुर    #भड़सर ...
14/09/2025

जो लोग पहचान गए हैं वो लाइक 👍 शेयर 🔄 कमेंट ✍️ करना बिल्कुल न भूलें

#प्रेमानंदमहाराजजी #गाज़ीपुर #भड़सर #बिरनो

13/09/2025

ग्राम सभा भड़सर में पिछले कई दिनों से बिजली की समस्या ने लोगों का जीना दूभर कर दिया था। जगह जगह केबल खराब होने के कारण कई घरों में अंधेरा छाया हुआ था और लोग लगातार परेशानियों का सामना कर रहे थे। इस कठिन परिस्थिति में ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी रोहित सिंह रानू जी ने आगे बढ़कर पहल की और खुद लाइनमैन को बुलवाकर केबल को दुरुस्त करवाये उनकी लगन और सेवाभाव के परिणामस्वरूप कमकर बस्ती सोनार बस्ती कुम्हार बस्ती सहित पूरे गांव में बिजली की लाइनें सुचारू रूप से जोड़ दी गईं और लोगों के घरों में फिर से रोशनी लौट आई गांव के हर वर्ग के लोग आज प्रसन्न हैं और उनके इस कार्य की हृदय से सराहना कर रहे हैं। वास्तव में रोहित सिंह रानू जी का यह प्रयास केवल बिजली की समस्या का समाधान नहीं बल्कि गांववासियों के सुख-दुख में सदैव साथ खड़े रहने की एक मिसाल है #गाज़ीपुर #भड़सर #बिरनो

ग्राम सभा भड़सर में पिछले कई दिनों से बिजली की समस्या ने लोगों का जीना दूभर कर दिया था। जगह जगह केबल खराब होने के कारण कई...
13/09/2025

ग्राम सभा भड़सर में पिछले कई दिनों से बिजली की समस्या ने लोगों का जीना दूभर कर दिया था। जगह जगह केबल खराब होने के कारण कई घरों में अंधेरा छाया हुआ था और लोग लगातार परेशानियों का सामना कर रहे थे। इस कठिन परिस्थिति में ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी रोहित सिंह रानू जी ने आगे बढ़कर पहल की और खुद लाइनमैन को बुलवाकर केबल को दुरुस्त करवाये उनकी लगन और सेवाभाव के परिणामस्वरूप कमकर बस्ती सोनार बस्ती कुम्हार बस्ती सहित पूरे गांव में बिजली की लाइनें सुचारू रूप से जोड़ दी गईं और लोगों के घरों में फिर से रोशनी लौट आई गांव के हर वर्ग के लोग आज प्रसन्न हैं और उनके इस कार्य की हृदय से सराहना कर रहे हैं। वास्तव में रोहित सिंह रानू जी का यह प्रयास केवल बिजली की समस्या का समाधान नहीं बल्कि गांववासियों के सुख-दुख में सदैव साथ खड़े रहने की एक मिसाल है

#गाज़ीपुर #भड़सर #बिरनो fans Ramparkash Jaiswal Jaisawal Himanshu Rohit Singh Dayasingh Dayasingh Rahul Chaurasiya

ग्राम सभा भड़सर के मुख्य चौराहे पर स्थित मेन लाइट अचानक ट्रांसफार्मर की खराबी के कारण बंद हो गई। अंधेरे में डूबे गांव के ...
13/09/2025

ग्राम सभा भड़सर के मुख्य चौराहे पर स्थित मेन लाइट अचानक ट्रांसफार्मर की खराबी के कारण बंद हो गई। अंधेरे में डूबे गांव के लोगों के लिए यह बड़ी परेशानी का समय था। ऐसे समय जब कोई लाइनमैन मौके पर मौजूद नहीं था, तब ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी रोहित सिंह रानू जी ने बिना किसी झिझक के स्वयं आगे बढ़कर जिम्मेदारी निभाई और अपने हाथों से केबल जोड़कर गांव की बिजली समस्या को दूर किया यह घटना सिर्फ एक ट्रांसफार्मर की मरम्मत नहीं थी, बल्कि यह उस सोच और सेवा भावना का प्रतीक है जो एक सच्चे जनसेवक में होनी चाहिए। गांव के लोग जब परेशान थे, तब उन्होंने यह महसूस कराया कि नेता वही है जो संकट की घड़ी में अपने लोगों के साथ खड़ा हो रोहित सिंह रानू जी ने साबित किया कि जनप्रतिनिधि बनने की योग्यता केवल वादों और भाषणों से नहीं बल्कि कर्म और त्याग से आती है। गांव की छोटी-बड़ी हर समस्या को अपनी समस्या मानना ही असली नेतृत्व है ग्राम सभा भड़सर गर्व करती है ऐसे प्रत्याशी पर जो केवल राजनीति नहीं बल्कि सेवा की भावना से गांव की जिम्मेदारियां निभा रहे हैं

#गाज़ीपुर #भड़सर #बिरनो Ramparkash Jaiswal Rohit Singh Dayasingh Dayasingh

12/09/2025

मुसीबत चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो, हौसले से लड़ो तो जीत पक्की हो। गिरकर उठना ही असली पहचान है, जो हार न माने वही इंसान है। 💪🏆🎉💫

कुछ लोग कहते हैं कि ये तो भाजपा की पुलिस है, जो सिर्फ भाजपा की ही सुनती है लेकिन ज़रा सोचिए, अगर पुलिस भाजपा की ही सुन र...
11/09/2025

कुछ लोग कहते हैं कि ये तो भाजपा की पुलिस है, जो सिर्फ भाजपा की ही सुनती है लेकिन ज़रा सोचिए, अगर पुलिस भाजपा की ही सुन रही होती तो फिर ये काला सच क्यों सामने आया ग़ाज़ीपुर जनपद के नोनहरा थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा रात में लाइट बुझाकर किए गए बर्बर लाठीचार्ज में गंभीर रूप से घायल हुए सीताराम उपाध्याय उर्फ जोखू उपाध्याय जी अब इस दुनिया में नहीं रहे अब सवाल ये है इस अमानवीय कृत्य का जिम्मेदार कौन है कब तक आम जनता पुलिस के डर और राजनीति के खेल में जान गंवाती रहेगी ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस असीम दुख को सहने की शक्ति दें विनम्र श्रद्धांजलि 🙏💐

#गाज़ीपुर

11/09/2025

ज़िंदगी में गिरना हार नहीं है, हार तो तब है जब आप उठने से इनकार कर दें। 💪🏽💕🌈🎉

हमारे ग्राम सभा भड़सर के यशवंत जायसवाल जी को जय मां काली कोल्ड ड्रिंक एजेंसी  मिलने पर भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ इस ...
09/09/2025

हमारे ग्राम सभा भड़सर के यशवंत जायसवाल जी को जय मां काली कोल्ड ड्रिंक एजेंसी मिलने पर भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी रोहित सिंह रानू जी रामलीला अध्यक्ष अरविंद पटेल तथा समाजसेवी गणमान्य व्यक्ति प्रदीप सिंह अनिल पटेल राजेश यादव और राहुल चौरसिया जी की गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी विशेष बना दिया।
ग्राम सभा के प्रगति और एकजुटता का प्रतीक है।
यशवंत जी को दिल से ढेर सारी शुभकामनाएं कि उनका यह नया कदम गांव की पहचान और सम्मान को और ऊँचाइयों तक ले जाए।

🙏जय मां काली🙏

#गाज़ीपुर #भड़सर #बिरनो Rahul Chaurasiya Ramparkash Jaiswal Rohit Singh

Address

Ghazipur
GHAZIPUR

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when I love Bharsar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to I love Bharsar:

Share