14/09/2025
आज ग्राम सभा भड़सर में परंपरागत जीवित पुत्रिका व्रत बड़े ही श्रद्धा और आस्था के साथ संपन्न हुआ इछावर महादेव मंदिर के पास पोखरा किनारे सभी माताएँ अपने पुत्र की दीर्घायु और सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना हेतु एकत्रित हुईं। पूरा वातावरण भक्ति और मातृ भावनाओं से सराबोर हो उठा इस अवसर पर ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी रोहित सिंह रानू जी भी उपस्थित रहे उन्होंने माताओं की श्रद्धा और भावनाओं का सम्मान करते हुए पोखरे के चारों ओर देख रेख और रखरखाव की आवश्यकता पर संवेदनशीलता दिखाई ताकि आने वाले समय में पूजा-अर्चना और भी सुचारु रूप से हो सके मातृ शक्ति की आस्था और ग्राम समाज की एकता का यह दृश्य सचमुच दिल को छू लेने वाला रहा। #प्रेमानंदमहाराजजी #गाज़ीपुर #भड़सर