Day And Day Group

  • Home
  • Day And Day Group

Day And Day Group News & Media Wesite

01/10/2025

सारण छपराः विजयदशमी समारोह समिति के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस पर रावण वध के बारे में दी गई जानकारियां।

*दुर्गा पूजा एवं दशहरा के मेले में लायंस क्लब ऑफ छपरा ग्रेटर ने पेयजल की व्यवस्था की*लायंस क्लब ऑफ  छपरा ग्रेटर के द्वार...
01/10/2025

*दुर्गा पूजा एवं दशहरा के मेले में लायंस क्लब ऑफ छपरा ग्रेटर ने पेयजल की व्यवस्था की*

लायंस क्लब ऑफ छपरा ग्रेटर के द्वारा शहर में अष्टमी, नवमी एवं दसवीं को तीन दिनों तक मेला में घूम रहे श्रद्धालुओं को पिने के लिए शुद्ध ठंडा पेयजल की व्यवस्था की गई है। पेयजल की इस व्यवस्था से लगभग आठ हजार श्रद्धालुओं लाभान्वित होंगे। मेले में काफी भीड़ होने के कारण श्रद्धालुओं को पेयजल की निरंतर आवश्यकता महसूस हो रही थी । लोग प्यासे थे, लायंस क्लब द्वारा की गई पेयजल की व्यवस्था से लोगों ने अपनी प्यास बुझाई एवं लायंस क्लब को धन्यवाद दिया । इस पानी के स्टॉल का उद्घाटन रीजन चेयर पर्सन लायन डॉक्टर कामेश्वर राय के द्वारा किया गया
इस अवसर पर "लायंस क्लब ऑफ़ छपरा ग्रेटर" के अध्यक्ष राजेश कुमार उपाध्याय क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन एस जेड ए रिजवी पूर्व अध्यक्ष करण सिंह, पूर्व अध्यक्ष एस ऍम इब्राहिम, वरिष्ठ सदस्य लायन मनोज वर्मा संकल्प श्याम बिहारी अग्रवाल छपरा ग्रेटर उपाध्यक्ष लायन विभूति नारायण शर्मा लायन डॉ कामेश्वर राय, लायंन धर्मनाथ पिंटू लायंस क्लब छपरा आदर्श क्लब के कोषाध्यक्ष जय प्रकाश लायन मुमताज इमाम, रंजीत कुमार सिंह और लियो क्लब ऑफ़ छपरा यूथ के सचिव लियो रूपेश कुमार लियो सौरभ राय ने सक्रिय सहयोग किया l
प्रोग्राम चेयरमैन लायन जय प्रकाश एवम लायन करण सिंह ने पेयजल की इस व्यवस्था में अहम भूमिका निभाई एवं समस्त श्रद्धालुओं, लायन एवं लियो का अभिनंदन किया ।
इस प्रोग्राम की जानकारी लायन पी आर ओ मिथिलेश कुमार के द्वारा दी गई

*मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा ₹1823 करोड़ की लागत से निर्माण कराये जाने वाले 663 पंचायत सरकार भवन तथा  मुख्यमंत्री...
01/10/2025

*मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा ₹1823 करोड़ की लागत से निर्माण कराये जाने वाले 663 पंचायत सरकार भवन तथा मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतों द्वारा ₹500 करोड़ की लागत से निर्माण कराये जाने वाले 1000 विवाह मंडप का शिलान्यास, इसमें सारण जिलान्तर्गत 20 पंचायत सरकार भवन तथा 54 विवाह मंडप शामिल*

*₹ 1870 करोड़ की लागत से निर्मित 829 पंचायत सरकार भवन का लोकार्पण, इसमें सारण जिला के 37 पंचायत सरकार भवन शामिल*

*राजधानी पटना में आयोजित कार्यक्रम का सभी जिलों में किया गया लाइव वेबकास्टिंग*

*सारण समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री अमन समीर , उपविकास आयुक्त श्री यतेंद्र कुमार पाल, अपर समाहर्त्ता श्री मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद*

*सारण जिला में 37 पंचायत सरकार भवन के लोकार्पण, 20 पंचायत सरकार भवन के शिलान्यास एवं 54 पंचायतों में विवाह मंडप के शिलान्यास से जनसुविधाओं में होगी बढ़ोतरी, लोगों का जीवन होगा सुगम*

01/10/2025
सारण छपराः स्थानीय बैजू टोला, रिविलगंज प्रखंड में विश्व हिन्दू परिषद का बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मुख्य रूप से विश्व ...
01/10/2025

सारण छपराः स्थानीय बैजू टोला, रिविलगंज प्रखंड में विश्व हिन्दू परिषद का बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के पूजन कार्यक्रम के तहत आयोजित थी। इस बैठक में धर्म रक्षा नीधी और संगठन विस्तार पर भी चर्चा हुई साथ ही यहां समीती का भी गठन किया गया।

सारण छपराः हिंदू जागरण मंच ने मेला में घूमने वाले श्रद्धालुओं के बीच हेल्थ चेकअप कैंप लगाया तथा दवाइयां बांट कर सेवा की।
01/10/2025

सारण छपराः हिंदू जागरण मंच ने मेला में घूमने वाले श्रद्धालुओं के बीच हेल्थ चेकअप कैंप लगाया तथा दवाइयां बांट कर सेवा की।

30/09/2025

सारण छपराः बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर शंकराचार्य लड़ाएंगे निर्दल गौ भक्त प्रत्याशी।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Day And Day Group posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Day And Day Group:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share