Har khabar Faridabad

Har khabar Faridabad Journalist

बुजुर्गाे के आदर्शाे पर चलकर फरीदाबाद के विकास को बुलंदियों तक लेजाने का काम कर रहे है सभी फरीदाबादवासी : डॉ राजेश भाटिय...
18/10/2025

बुजुर्गाे के आदर्शाे पर चलकर फरीदाबाद के विकास को बुलंदियों तक लेजाने का काम कर रहे है सभी फरीदाबादवासी : डॉ राजेश भाटिया
फरीदाबादवासियों के साथ केक काटकर मनाया गया फरीदाबाद जिले का स्थापना दिवस : डॉ राजेश भाटिया

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1, डा. अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सैंकेडरी स्कूल एवं ब्यापार मंडल फरीदाबाद, संस्थाओं ने मिलकर फरीदाबाद जिले का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान मंदिर एवं ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान डॉ राजेश भाटिया ने बुजुर्गाे व गणमान्य लोगों के साथ केक काटा और फरीदाबाद शहर की सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर डॉ0 अनिल मालिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधान डॉ राजेश भाटिया ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि 1947 में हमारा देश आजाद हुआ था और 17 अक्टूबर, 1949 को हमारे बुजुर्गाे ने न्यू इंडस्ट्रियल टाऊन की नींव रखी थी। उनके प्रयासों और मेहनत के कारण, यह शहर विकसित हुआ और आज हम सभी अपने बुजर्गाे की मेहनत और उनके प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए इस शहर की विकास में अपनी भागेदारी निभा रहे है और आगे भी निभाते रहेंगे। डॉ भाटिया ने कहा कि यह ऐसा शहर है, जिसने दूसरे राज्यों व प्रदेशों से आए सभी लोगों को न केवल रोजगार दिया बल्कि रहने के लिए आशियाना भी दिया, यहां सभी धर्माे के लोग मिलजुकर रहते है, जो कि भाईचारे की मिसाल है। उन्होंने फरीदाबाद शहर के निर्माण में योगदान देने वाले सभी बुजुर्गाे को नमन करते हुए कहा कि हम सभी को उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए इस जिले के विकास में अपना योगदान देते रहना चाहिए।
इस मौके पर प्रधान राजेश भाटिया की धर्मपत्नी जनक भाटिया, तपस्या मेहरा, बंसीलाल कुकरेजा, नंदराम पाहिल, मोनिका भाटिया, दीनदयाल गौतम, रविदास, रेखा, राधा सपना, बीना, काजल, राहुल, सचिन भाटिया, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, गगन अरोड़ा, कपूर, विशाल भाटिया, आशीष अरोड़ा, अजय शर्मा, प्रेम बब्बर, संदीप यादव, सरदार अमरजीत सिंह भाटिया, अरविंद शर्मा, रविंद्र गुलाटी शामिल रहे।

पहचान छिपाकर शादी करने के नाम पर धोखाधडी करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार मैट्रिमोनियल साइट पर हुई थी आरोपी से पहचान,...
16/10/2025

पहचान छिपाकर शादी करने के नाम पर धोखाधडी करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

मैट्रिमोनियल साइट पर हुई थी आरोपी से पहचान, थाना सूरजकुण्ड की टीम ने की कार्रवाई

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा धोखाधडी करने वाले आरोपितों पर कार्यवाई कर शिकंजा कसा जा रहा है, इसी कडी में थाना सूरजकुण्ड की टीम ने वर्ष 2024 के पहचान छुपाकर शादी करने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ग्रीन फिल्ड वासी एक महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी एक रक्षित नाम के लडके से shadi.com के माध्यम से पहचान हुई थी, जिसके बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता से अगस्त 2024 में विभिन्न खाता में 2 लाख से अधिक रुपए डलवाये तथा सितम्बर 2024 में वह शिकायतकर्ता के घर पर अपने परिवार के साथ शादी का रिश्ता लेकर आया था, जहां पर शिकायतकर्ता के परिवार वालो ने उसको टीका के 4 लाख रूपये व एक सोने की अंगूठी ,एक सोने की गिन्नी दी थी । इसके उपरांत आरोपी ने शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से 1,25,634 का सामान, एक आई फोन खरीदा व सोने की ज्वेलरी भी खरीदी तथा उसके नाम से 15 लाख की गाङी खरीद ली। आरोपी ने अपना नाम रक्षित शर्मा बताया था जबकि उसका असली नाम सोमदत कौशिक है । आरोपी ने अपनी पहचान छिपाकर धोखाधडी से शिकायतकर्ता से रेप की शिकायत से बचने के लिए शिकायत कर्ता से साथ शादी की तथा शिकायतकर्ता को धोखा देकर पैसे ऐंठ लिये ‌। जिसकी शिकायत पर महिला थाना NIT में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए थाना सूरजकुण्ड की टीम को निर्देशित किया गया। जिस पर कार्रवाही करते हुए थाना सूरजकुंड की टीम ने 14 अक्टूबर को आरोपी सोमदत्त कौशिक वासी गाँव जुनेहरा जिला फरीदाबाद को गिरफ्तार कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

अब तक की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने नाम बदलकर शादी के लिए मैट्रिमोनियल साइट पर अपना बायोडाटा डालता था । आरोपी अपने आप को कस्टम, GST विभाग में इंस्पेक्टर तैनात बताता था। शिकायतकर्ता व उसके परिवार से वह रक्षित शर्मा पहचान बताकर मिला था फिर उनके घर अपने परिवार के साथ शादी का प्रस्ताव लेकर गया। इस दौरान उनसे शिकायतकर्ता व उसके परिवार से पैसे ऐंठे तथा बाद में शादी करने के कुछ घन्टो बाद ही शिकायतकर्ता को पीटकर घर से भगा दिया। इस तरह की वारदात के लिए उसके षङयन्त्र में वह अपने पिता, बहन, मामा को भी शामिल करता है।

अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी पर उत्तर प्रदेश के नोएडा व गाजियाबाद में एक-एक मामले इसी प्रकार के अपराध करने के दर्ज है, जिनमें भी उसने नाम बदलकर लड़कियों को फसाया और उनसे पैसे ऐंठ लिये। अब तक की पुलिस जांच में पाया है कि आरोपी ने काफी लड़कियों से धोखाधड़ी कर पैसे ऐंठ रखें हैं। मामले में पूछताछ जारी है.....

शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म और फिर कराया गर्भपात, गर्भपात के बाद युवती की हो गई थी मृत्यु, मामलें में 2 आर...
16/10/2025

शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म और फिर कराया गर्भपात, गर्भपात के बाद युवती की हो गई थी मृत्यु,

मामलें में 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस चौकी संजय कालोनी की कार्रवाई,

फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गोच्छी बल्लबगढ वासी एक महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी बडी बेटी के साथ अनिल नाम के लडके ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और जब वह गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात करवा दिया। जिसके बाद उसकी बेटी की तबीयत खराब हो गई व इलाज के दौरान उसकी बेटी की मृत्यु हो गई। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी संजय कालोनी की टीम ने अनिल(27) वासी पर्वतीय कालोनी व दीपक(36) वासी नंगला इंक्लेव को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अनिल की करीब दो महीने पहले पीडिता से मुलाकात हुई थी, जिसने पीडिता को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा जब वह गर्भवती हो गई तो वह पीड़िता को एक मेडिकल स्टोर संचालक दीपक के पास ले गया, दीपक ने 35,000 रुपये लेकर 27 सितंबर को निदान अस्पताल में पीड़िता गर्भपात करवा दिया।

अनुसंधान में पाया गया कि गर्भपात के बाद पीडिता की तबीयत खराब हो गई और 28 सितंबर को सफदरजंग अस्पताल में दाखिल कर दिया गया, जिसकी 10 अक्टूबर को ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

अनिल व दीपक को जेल भेजा गया है, वहीं महिला डॉक्टर की तलाश जारी है।

श्री श्याम मंदिर कमिटी खाटू श्याम जी जिला सीकर राजस्थान दीपावली के विशेष पर्व पर खाटू श्याम मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के...
16/10/2025

श्री श्याम मंदिर कमिटी खाटू श्याम जी जिला सीकर राजस्थान दीपावली के विशेष पर्व पर खाटू श्याम मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे जानिए कितने समय के लिए

गांव सिरोही में लडाई झगडा करने के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस टीम थाना धौज की कार्रवाई, फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता न...
16/10/2025

गांव सिरोही में लडाई झगडा करने के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस टीम थाना धौज की कार्रवाई,

फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सरफू वासी गांव सिरोही ने थाना धौज में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह 8 अक्टूबर को साबिर व याजिद के साथ गांव के पहाड घुमने गये थे तभी वहा गांव के ही आकिल, मुफीद व अन्य 15/20 लडके आये व उन पर लाठी व रोड से हमला कर दिया जिसके बाद वे लडके उसके घर भी गये जहां उन्होंने घर के अंदर जाकर उनसे मापरीट की। जिस शिकायत पर थाना धौज में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया।

उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना धौज कि टीम ने आकिल(22), सज्जी(26), बिल्लादीन(21), साहिल(28) व मुफिद(23) वासी गांव सिरोही को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों व शिकायतकर्ता के बीच सरपंची को लेकर पुरानी रंजीश चली आ रही है। आरोपी पक्ष वर्तमान में सरपंच है व शिकायतकर्ता पक्ष पूर्व में सरपंच रहे है। जिसके चलते 8 अक्टूबर को पांचो आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सिरोही गांव के पहाड पर गये जहां उनका झगडा शिकायतकर्ता व अन्य के साथ हो गया था। जिसके बाद आरोपी पक्ष शिकायतकर्ता पक्ष के घर के अंदर गया जहा उन्होंनें उनके साथ मारपीट की, सभी पांचो आरोपियों से डंडे बरामह किये गये है।

आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।

किरयाना स्टोर संचालक से रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, थाना ओल्ड पुलिस टीम की कार्रवाई, पूर्व में 28 मामले ...
16/10/2025

किरयाना स्टोर संचालक से रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, थाना ओल्ड पुलिस टीम की कार्रवाई, पूर्व में 28 मामले हैं दर्ज, थाना ओल्ड का है दुश्चरित्र अपराधी (BC)

फरीदाबाद, 16 अक्टूबर 2025दीपावली के पावन अवसर पर मिशन जागृति द्वारा बाल सुधार गृह में “दीप संग मुस्कान” कार्यक्रम का आयो...
16/10/2025

फरीदाबाद, 16 अक्टूबर 2025
दीपावली के पावन अवसर पर मिशन जागृति द्वारा बाल सुधार गृह में “दीप संग मुस्कान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के जीवन में मुस्कान, आशा और सकारात्मक ऊर्जा लाना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बिजेंद्र सोरोत, सचिव – रेडक्रॉस, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं उद्यमी साहिल नंबरदार, श्रीमती प्रतिमा गर्ग और श्री गोपाल गोयल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और रंगोली से हुई। बच्चों ने गीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि श्री बिजेंद्र सोरोत ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “गलतियाँ जीवन का हिस्सा हैं, पर उनसे सीखकर आगे बढ़ना ही सच्ची सफलता है।” उन्होंने बच्चों को सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास के साथ अपने भविष्य की दिशा तय करने के लिए प्रेरित किया।
साहिल नंबरदार ने बच्चों को अनुशासन, आत्मविश्वास और अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का संदेश दिया।
प्रतिमा गर्ग ने शिक्षा और संस्कार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को अपने भविष्य का निर्माता बनने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की संयोजक एवं पूर्व महिला जिला अध्यक्ष लता सिंगला ने बच्चों को अपने लक्ष्य की ओर दृढ़ता और समर्पण से बढ़ने की प्रेरणा दी।
मिशन जागृति के संस्थापक प्रवेश मलिक ने अपने संदेश में कहा कि “दीपावली केवल रोशनी का पर्व नहीं, बल्कि अपने भीतर आशा और सकारात्मकता जगाने का अवसर है।” उन्होंने बच्चों को टीम बिल्डिंग गेम्स के माध्यम से एकता, सहयोग और आत्मविश्वास का संदेश दिया।
मिशन जागृति की सिलाई सेंटर की लड़कियों ने बाल सुधार गृह के बच्चों के साथ मिलकर सुंदर रंगोली बनाई, जिससे टीमवर्क और रचनात्मकता का वातावरण बना।
संस्था की ओर से राष्ट्रीय सचिव संतोष अरोड़ा, कोषाध्यक्ष महेश आर्य, राष्ट्रीय सचिव अशोक भटेजा, महिला जिला अध्यक्ष भावना चौधरी, उपाध्यक्ष दिनेश राघव, गोपाल गोयल, मोनिका अरोड़ा और प्रियंका सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
बाल सुधार गृह की ओर से श्याम सुंदर, बालकृष्ण, प्रमोद शर्मा, अनूप सिंह, तराचंद, विपिन कुमार और अन्य अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम के समापन पर बाल सुधार गृह की ओर से प्रमोद जी ने सभी अतिथियों और मिशन जागृति टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “ऐसे आयोजन बच्चों में नई ऊर्जा, आत्मविश्वास और समाज से जुड़ाव की भावना पैदा करते हैं।”
मिशन जागृति ने इस दीपावली पर यह संदेश दिया कि संस्था सदैव समाज के बच्चों के लिए प्रेम, मार्गदर्शन और अवसर की रोशनी जलाती रहेगी। ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों के विकास के लिए, बल्कि समाज में जागरूकता और संवेदनशीलता फैलाने के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

16/10/2025

भारत में 23 सप्ताह के समय से पहले जन्मे शिशुओं का जीवन बचा कर अमृता अस्पताल के डॉक्टरों ने ने रचा इतिहास
नवभास्कर न्यूज फरीदाबाद: अमृता अस्पताल, फरीदाबाद के डॉक्टरों ने एक अभूतपूर्व चिकित्सकीय उपलब्धि हासिल की है, जिसने नवजात चिकित्सा की सीमाओं को चुनौती दी है। अस्पताल ने मात्र 23 सप्ताह में जन्मे शिशुओं को पूर्णत: स्वस्थ अवस्था में जीवित रखकर इतिहास रचा है। यह भारत में अब तक का सबसे कम आयु वाले शिशुओं का सफल जीवन-रक्षण है, जो केवल 500–600 ग्राम वजन के साथ पैदा हुए थे।
पहला मामला 23 सप्ताह और 5 दिन के एक शिशु का था जिसका वजन मात्र 550 ग्राम था। जन्म के बाद लगभग 30 मिनट तक उसे ऑक्सीजन और ग्लूकोज़ नहीं मिला, और उसे गैर-जीवित घोषित कर दिया गया। लेकिन शिशु ने सांस लेना जारी रखा, जिसके बाद परिजन उसे अमृता अस्पताल लेकर आए। 90 दिन तक एनआईसीयू में इलाज के बाद, शिशु का वजन बढ़कर 2200 ग्राम हो गया और उसे पूरी तरह सामान्य मस्तिष्क और फेफड़े की कार्यक्षमता के साथ घर भेजा गया,जो कि चिकित्सा इतिहास में एक दुर्लभ उपलब्धि है।
कुछ महीनों बाद, एक और रिकॉर्ड बना — 23 सप्ताह और 6 दिन में जन्मे जुड़वां (लड़का और लड़की) शिशु, जो 41 वर्षीय माँ से जन्मे थे, बिना किसी न्यूरोलॉजिकल या फेफड़ों की जटिलता के स्वस्थ हुए। जुड़वां शिशु भारत के सबसे कम उम्र में जीवित रहने वाले बच्चे बन गए हैं।
जुड़वां-1 (500 ग्राम) को केवल डेढ़ दिन तक ही वेंटिलेशन की जरूरत पड़ी, जबकि जुड़वां-2 (630 ग्राम) को किसी वेंटिलेशन की आवश्यकता नहीं हुई। दोनों बच्चे आज पूरी तरह स्वस्थ हैं और बिना किसी रेटिनोपैथी ऑफ प्रीमैच्योरिटी (ROP) के सामान्य विकास कर रहे हैं।
अमृता अस्पताल के वरिष्ठ नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. हेमंत शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद दशकों तक 23 सप्ताह की गर्भावस्था को ‘ग्रे जोन ऑफ सर्वाइवल’ माना जाता था,किंतु आज हमने यह साबित किया है कि जब विज्ञान, करुणा और परिवार का विश्वास साथ हो, तो चमत्कार दोहराए जा सकते हैं। ये बच्चे सिर्फ जीवित नहीं बचे, बल्कि पूरी तरह स्वस्थ और सामान्य जीवन जी रहे हैं। यह भारतीय नवजात चिकित्सा के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है।
शिशुओं की मां ने कहा,“जब डॉक्टरों ने कहा कि कोई उम्मीद नहीं है, तो हमारा दिल टूट गया। लेकिन अमृता की टीम ने हमें तब भी विश्वास दिलाया जब हमारे पास कोई उम्मीद नहीं थी। आज जब दोनों बच्चे स्वस्थ हैं और हमारी गोद में मुस्कुरा रहे हैं, तो यह ईश्वर के स्पर्श जैसा अनुभव है।
इन सफलताओं के साथ अमृता अस्पताल ने भारत में नवजात चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई दिशा स्थापित की है। अस्पताल अब उन कुछ केंद्रों में शामिल हो गया है जो 23 सप्ताह से भी पहले जन्मे शिशुओं की इंटैक्ट सर्वाइवल — यानी बिना किसी मस्तिष्क या फेफड़ों की क्षति के स्वस्थ जीवन सुनिश्चित कर रहे हैं।

12th कर्मयोगी अवार्ड से सम्मानित होंगे बाथौ धर्मोन्नायक गणेश दैमारिदिल्ली Oct, 15th, 2025:  असम के बाथौ धर्मोन्नायक गणेश...
15/10/2025

12th कर्मयोगी अवार्ड से सम्मानित होंगे बाथौ धर्मोन्नायक गणेश दैमारि

दिल्ली Oct, 15th, 2025: असम के बाथौ धर्मोन्नायक गणेश दैमारि को 2025 के 12th कर्मयोगी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान शुक्रवार को दिल्ली में प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार समारोह 17 अक्टूबर को डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जहाँ श्री दैमारी को प्रशस्ति पत्र के साथ ₹1 लाख का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख माननीय श्री रामलाल जी और जनजातीय मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उइके जी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
सामाजिक संगठन ‘माय होम इंडिया’ द्वारा प्रतिवर्ष दिया जानेवाला यह सम्मान किसी ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है, जो पूर्वोत्तर के राज्यों में सामाजिक एकता एवं धर्मोन्नयन के लिए कार्य कर रहा हो। इसी श्रृंखला में इस वर्ष ऑल बाथौ महासभा के महासचिव गणेश दैमारि का चयन किया गया है। ‘माय होम इंडिया’ के संस्थापक एवं भाजपा के राष्ट्रीय नेता सुनील देवधर के अनुसार छात्र राजनीति से ही सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे 46 वर्षीय गणेश दैमारि पूर्वोत्तर के राज्यों में संख्या की दृष्टि से सबसे बड़ी बोडो जनजाति से आते हैं। बोडो समाज द्वारा माने जानेवाले प्रकृति पूजक बाथौ धर्म से जुड़े लोगों के धार्मिक-सामाजिक-शैक्षणिक-सांस्कृतिक एवं आर्थिक उन्नयन के लिए काम करते आ रहे गणेश दैमारि के अथक प्रयासों से कभी इस समाज में बड़े पैमाने पर हो रहे धर्मांतरण पर भी रोक लगी है। समाज को धार्मिक रूप से संगठित करने के प्रयास में तेजी आई है। बच्चों की शिक्षा के लिए बड़ी संख्या में न सिर्फ स्कूल खोले जा रहे हैं, बल्कि लोगों को संगठित करने के लिए बड़ी संख्या में बाथौ धर्म के मंदिर भी बनाए जा रहे हैं।

सामाजिक कार्यों के लिए अथक परिश्रम करते आ रहे गणेश दैमारि के समर्पण को देखते हुए ऑल बाथौ महासभा ने अपने संविधान में परिवर्तन कर उन्हें लगातार तीसरी बार महासचिव का दायित्व सौंपा है। वह समाज एवं सरकारों के बीच सेतु की भूमिक निभाते हुए समाज के युवाओं-महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके बीच कौशल विकास को भी बढ़ावा दे रहे हैं।

14/10/2025

Address

Faridabad
Faridabad
121002

Telephone

+917838913324

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Har khabar Faridabad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Har khabar Faridabad:

Share