Chanchal Dubey Etawah

Chanchal Dubey Etawah page platform that always helps victims and destitute people.

12/12/2025

इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी 2025
इटावा टैलेंट शो 2025 एवं फैशन शो

📌 ऑडिशन तिथि: 9 दिसम्बर 2025 से 16 दिसम्बर 2025 तक

📌 कार्यक्रम की संयोजिका:
श्रीमती नमिता तिवारी प्रधानाचार्य, के. एस. के. जी. पॉलीटेक्निकल कॉलेज

📌 आयोजक:
के. एस. के. जी. पॉलीटेक्निकल कॉलेज, इटावा

📌 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि:
जिलाधिकारी (DM) सुभ्रांत कुमार शुक्ला होगे।

इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी 2025इटावा टैलेंट शो 2025 एवं फैशन शो📌 ऑडिशन तिथि: 9 दिसम्बर 2025 से 16 दिसम्बर 2025 तक📌 कार्...
12/12/2025

इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी 2025
इटावा टैलेंट शो 2025 एवं फैशन शो

📌 ऑडिशन तिथि: 9 दिसम्बर 2025 से 16 दिसम्बर 2025 तक

📌 कार्यक्रम की संयोजिका:
श्रीमती नमिता तिवारी प्रधानाचार्य, के. एस. के. जी. पॉलीटेक्निकल कॉलेज

📌 आयोजक:
के. एस. के. जी. पॉलीटेक्निकल कॉलेज, इटावा

📌 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि:
जिलाधिकारी (DM) सुभ्रांत कुमार शुक्ला होगे।

एजीओआई उत्तर प्रदेश राज्य सम्मेलन 2025 में यूपीयूएमएस, के प्रसूति एवं स्त्रीरोग विभाग के संकाय सदस्यों ने किया प्रतिभागस...
12/12/2025

एजीओआई उत्तर प्रदेश राज्य सम्मेलन 2025 में यूपीयूएमएस, के प्रसूति एवं स्त्रीरोग विभाग के संकाय सदस्यों ने किया प्रतिभाग

सम्मेलन में संकाय सदस्यों को शैक्षिक उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिले पदक

सैफई/इटावा।
12 दिसंबर 2025।

एसोसिएशन ऑफ गायनेकोलॉजिकल ऑन्कोलॉजिस्ट्स ऑफ इंडिया (एजीओआई) द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय सम्मेलन 2025 में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई के प्रसूति एवं स्त्रीरोग विभाग ने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करते हुए कई प्रतिष्ठित उपलब्धियाँ अपने नाम कीं। विभाग ने यह सफलता प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व तथा प्रोफेसर (डॉ.) कल्पना कुमारी के कुशल मार्गदर्शन में अर्जित की। माननीय कुलपति ने संकाय सदस्यों को हार्दिक बधाई दी।

सम्मेलन में स्त्री एवं प्रसूति विभाग के तीन संकाय सदस्यों ने मौखिक शोध प्रस्तुतियों में शीर्ष स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय और स्त्री एवं प्रसूति विभाग का मान बढ़ाया।

डॉ. प्रगति द्विवेदी ने वरिष्ठ संकाय श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता।

डॉ. सारिका ने कनिष्ठ संकाय श्रेणी में स्वर्ण पदक हासिल किया।

डॉ. आकांक्षा शर्मा ने कनिष्ठ संकाय श्रेणी में कांस्य पदक प्राप्त किया।

डॉ प्रगति ने बताया एसोसिएशन ऑफ गायनेकोलॉजिकल ऑन्कोलॉजिस्ट्स ऑफ इंडिया
(AGOI) संगठन स्त्री रोग संबंधी कैंसर -जैसे गर्भाशय, अंडाशय कैंसर पर विशेषज्ञों के साथ काम कर रहा है जिसका उद्देश्य है स्त्री रोग संबंधी कैंसर की देखभाल, रोकथाम, शीघ्र पता लगाने और उपचार के तरीकों में सुधार करना है।

इसके अलावा, स्त्री एवं प्रसूति विभाग की डॉ नूपुर मित्तल,डॉ वैभव कांति,डॉ सोनिया विश्वकर्मा ने पैनल चर्चा में सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने विशेषज्ञ विचारों से सम्मेलन को समृद्ध किया।

माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ अजय सिंह ने राज्य स्तर पर संस्थान का नाम गौरवान्वित करने के लिए सभी प्रतिभागियों एवं पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

12/12/2025
इटावा महोत्सव के अंतर्गत देवेंद्र सक्सेना द्वारा आयोजित श्री राधारानी हरिनाम संकीर्तन में सम्मिलित होकर आत्मिक आनंद की अ...
12/12/2025

इटावा महोत्सव के अंतर्गत देवेंद्र सक्सेना द्वारा आयोजित श्री राधारानी हरिनाम संकीर्तन में सम्मिलित होकर आत्मिक आनंद की अनुभूति हुई।

इस दिव्य संकीर्तन में सदर विधायक मा० सरिता भदौरिया जी के सान्निध्य में उपस्थित रहकर सत्संग का अमृतपान करने का
भक्ति, संगीत और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण यह आयोजन मन को शांति और प्रेरणा प्रदान करने वाला रहा।

12/12/2025

इटावा

दो पहिया वाहन पर स्टंट करने वालों की अब खैर नहीं

स्टंट करने वालों पर इटावा पुलिस की बड़ी कार्यवाही ।

सीओ सिटी अभय नारायण राय ने कि बड़ी कार्यवाही

इटावा पुलिस द्वारा मोटर साइकिल पर स्टंट (स्टंट ड्राइविंग) के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 01 KTM मोटर साइकिल का 19,000/- रूपये का किया गया चालान एवं स्टंटबाज को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।*
एमवीएक्ट के तहत मोटरसाइकिल सीज*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में इटावा पुलिस द्वारा स्टंट करने वालों के विरूद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है।
*इटावा पुलिस द्वारा मोटर साइकिल/कार पर स्टंट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी है ।*

11/12/2025

Address

Etawah
206001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chanchal Dubey Etawah posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chanchal Dubey Etawah:

Share