Jatin Kumar Hindi Kahaniyan

Jatin Kumar Hindi Kahaniyan Welcome to my page, on this page you can listen to various stories and can also read them.

01/09/2023
26/08/2023

हर हर महादेव,
आज हम आपके लिए लाये है. भगवान शिव की सुंदर कहानिया। इन कहानियो में आपको भगवान शिव की महानता और अपने भक्तों के प्रति उनके प्रेम भाव के दर्शन होंगे। इन कहानियों में कुछ कहानिया काफी रोचक है, जैसे कि किस तरह एक बूड़ी औरत ने शिवजी को ठग लिया, और शिवजी और एक बालक की कहानी.? तो चलिए सुनते है भगवान शिव की कुछ कहानियाँ।

ये बात बहुत ही पुरानी है, एक गांव में जिसका नाम महिपालपुर था, वहा एक अंधी बुढ़िया रहती थी. वह शिवजी की बहुत बड़ी भक्त थी. आंखों से भले ही दिखाई नहीं देता था, परंतु वह सुबह-शाम शिवजी की बंदिगी में मग्न रहती. शिवजी बुढ़िया की भक्ति से बड़े प्रसन्न हुए. उन्होंने सोचा यह बुढ़िया नित्य हमारा स्मरण करती है, परंतु बदले में कभी कुछ नहीं मांगती.

भक्ति का फल तो उसे मिलना ही चाहिए. ऐसा सोचकर शिवजी एक दिन बुढ़िया के सम्मुख प्रकट हुए तथा बोले, माई, तुम हमारी सच्ची भक्त हो. जिस श्रद्धा व विश्वास से हमारा स्मरण करती हो, हम उससे प्रसन्न हैं. अत: तुम जो वरदान चाहो, हमसे मांग सकती हो. बुढ़िया बोली, प्रभो. मैं तो आपकी भक्ति प्रेम भाव से करती हूं.

मांगने का तो मैंने कभी सोचा ही नहीं. अत: मुझे कुछ नहीं चाहिए. शिवजी पुन: बोले, हम वरदान देने के लिए आए हैं. बुढ़िया बोली, मुझे मांगना तो नहीं आता. अगर आप कहें, तो मैं कल मांग लूंगी. तब तक मैं अपने बेटे व बहू से भी सलाह कर लूंगी. शिवजी कल आने का वादा करके वापस लौट गए. बुढ़िया का एक पुत्र व बहू थे. बुढ़िया ने सारी बात उन्हें बताकर सलाह मांगी.

बेटा बोला, मां, तुम शिवजी से ढेर सारा पैसा मांग लो. हमारी ग़रीबी दूर हो जाएगी. सब सुख चैन से रहेंगे. बुढ़िया की बहू बोली, नहीं आप एक सुंदर पोते का वरदान मांगें. वंश को आगे बढ़ाने वाला भी, तो चाहिए. बुढ़िया बेटे और बहू की बातें सुनकर असमंजस में पड़ गई. उसने सोचा, यह दोनों तो अपने,अपने मतलब की बातें कर रहे हैं.

बुढ़िया ने पड़ोसियों से सलाह लेने का मन बनाया. पड़ोसन भी नेक दिल थी. उसने बुढ़िया को समझाया कि तुम्हारी सारी ज़िंदगी दुखों में कटी है. अब जो थोड़ा जीवन बचा है, वह तो सुख से व्यतीत हो जाए. धन अथवा पोते का तुम क्या करोंगी. अगर तुम्हारी आंखें ही नहीं हैं, तो यह संसारिक वस्तुएं तुम्हारे लिए व्यर्थ हैं. अत: तुम अपने लिए दोनों आंखें मांग लो. बुढ़िया घर लौट आई फिर बुढ़िया और भी सोच में पड़ गई. उसने सोचा, कुछ ऐसा मांग लूं, जिससे मेरा, बहू व बेटे, सबका भला हो, लेकिन ऐसा क्या हो सकता है. बुढ़िया कभी कुछ मांगने का मन बनाती, तो कभी कुछ. परंतु कुछ भी निर्धारित न कर सकी. दूसरे दिन शिवजी पुन: प्रकट हुए तथा बोले, आप जो भी मांगेंगी, वह हमारी कृपा से हो जाएगा. यह हमारा वचन है.

शिवजी के पावन वचन सुनकर बुढ़िया बोली, यदि आप मुझसे प्रसन्न हैं, तो कृप्या मुझे मन इच्छित वरदान दीजिए. मैं अपने पोते को सोने के गिलास में दूध पीते देखना चाहती हूं. बुढ़िया की बातें सुनकर शिवजी उसकी सादगी व सरलता पर मुस्कुरा दिए. बोले, तुमने तो मुझे ठग ही लिया है. मैंने तुम्हें एक वरदान मांगने के लिए बोला था, परंतु तुमने तो एक वरदान में ही सब कुछ मांग लिया. तुमने अपने लिए लंबी उम्र तथा दोनों आंखे मांग ली हैं.
बेटे के लिए धन व बहू के लिए पोता भी मांग लिया. पोता होगा, ढेर सारा पैसा होगा, तभी तो वह सोने के गिलास में दूध पीएगा. पोते को देखने के लिए तुम जिंदा रहोगी, तभी तो देख पाओगी. अब देखने के लिए दो आंखें भी देनी ही पड़ेंगी. फिर भी वह बोले, जो तुमने मांगा, वे सब सत्य होगा. यूं कहकर शिवजी अंर्तध्यान हो गए. कुछ समय पाकर शिवजी की कृपा से बुढ़िया के घर पोता हुआ. बेटे का कारोबार चल निकला तथा बुढ़िया की आंखों की रौशनी वापस लौट आई. बुढ़िया अपने परिवार सहित सुख पूर्वक जीवन व्यतीत करने लगी. तो दोस्तों इस प्रकार से एक बुढ़िया ने शिवजी को आखिर मैं ठग ही लिया.

हमारी दूसरी कहानी है,
शिवजी और एक बालक की कहानी

शिव जी ने देखा की एक बालक मंदिर में उनकी पूजा कर रहा है, वह देख रहे थे की बालक अभी बहुत छोटा है और वह मेरा ध्यान लगा रहा है, उसे क्या परेशानी है, वह तो शिवजी जानते थे मगर उनका मन उस बालक से बात करने का हो रहा था। इसलिए शिवजी अपना वेश बदलकर उसके पास जाते है। वह बालक उनका ध्यान कर रहा था तभी शिवजी ने उसे आवाज लगाई थी, वह बालक देखता है की एक साधु जी पीछे खड़े है,

वह साधु जी कहते है की तुम मुझे बुला रहे हो। बालक कहता है की में तो शिवजी को बुला रहा था, मगर वह अभी तक नहीं आये है, यह सुनकर साधु जी कहते है की तुम्हे क्या परेशानी है। वह बालक कहता है की मेरी माता की तबियत बहुत खराब है वह ठीक नहीं हो रही है। में शिवजी से यही कह रहा था की उनकी तबियत को ठीक कर दो मगर, वह तो मेरे सामने नहीं आ रहे है। मेने तो सुना है की पूजा करने से सब कुछ हो सकता है वह मेरी माता को ठीक कर सकते है,

उस बालक की बाते सुनकर शिवजी प्रसन्न होते है, क्योकि उन्हें पता है की वह बालक सच कह रहा है। शिवजी कहते है की तुम्हे घर जाना चाहिए तुम्हारी माता ठीक हो गयी है यह सुनकर बालक खुश हो जाता है। वह कहता है कि क्या शिवजी ने मेरी माता को ठीक कर दिया है। जब वह घर जाता है तो माता ठीक हो गयी थी, यह देखकर वह खुश हो जाता है। वह अपनी माता से कहता है की, मै हर रोज मंदिर में जाकर पूजा करता था, इसलिए शिवजी ने मेरी बात मान ली है,

यह सुनकर माता कहती है की भगवान सभी बच्चो की बाते आराम से सुनते है उनकी मनोकामना पूरी करते है, इसलिए मेरी तबियत ठीक हो गयी हैं, वह लड़का कहता है की अब से में हर रोज शिवजी की पूजा करूँगा यह सुनकर माता खुश हो जाती है, शिव जी भी उनकी बाते सुनते है वह भी प्रसन्न हो जाते है, उसके बाद उस जगह से चले जाते है यह शिवजी की कहानी हमे यही बताती है की सच्चे मन से की गयी पूजा सफल हो जाती है।

21/08/2023

Welcome Guys you will find many interesting stories on this page.

Address

Agra

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jatin Kumar Hindi Kahaniyan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category