
11/07/2023
*Happy मंगलमयी Morning 11/07/2023. हर इंसान की सोच हमसे मिले सम्भव ही नही है, पर हम उन्हें उनकी सोच के साथ स्वीकार करें यही हमारी सही पहचान होती है। किसी ने बड़े कमाल की बात कही है कि घमंड नही करना चाहिए कि हम दूसरों को खिला रहे हैं, हो सकता है हम ख़ुद दूसरों के भाग्य से खा रहे हैं। आनंद नियति को तय करने में नहीं, नियति के साथ चलने में है क्योंकि साथ चलने के लिए जो परिवर्तन खुद में होते हैं वे अदभुत होते हैं। मेरा कर्म ही मेरा भाग्य है ऐसा मानकर काम करने वाला कभी हारता नहीं। कर्म ही भाग्य विधाता है। JIYO DIL SE-*👉👑👈