23/06/2025
जिस भी देश के आसमान में यह अमेरिका का B-2 Sprite विमान दिख जाता है उस देश की धड़कनें बढ़ने लगती हैं।
ईरान पर हमला करने गया ये विमान लगातार 36 घंटों तक नॉनस्टॉप उड़ता रहा।
यह इतना ऊंचा उड़ता है कि इसे देखा ही नहीं जा सकता।
इसने हवा में ही कई बार रिफ्यूलिंग भी कर ली।
यह विमान देखने में भी भयंकर और डरावना लगता है।