Nawalgarh Live - नवलगढ़ लाइव

Nawalgarh Live - नवलगढ़ लाइव Nawalgarh news

04/11/2025

#मुकुंदगढ़ बेसुध महिला के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल

मुकुंदगढ़ पुलिस ने महिला को मुकुंदगढ़ सीएचसी में करवाया भर्ती महिला के नशे में होने की बात आ रही हैं सामने, मुकुंदगढ़ पुलिस ने वीडियो और रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की शुरू, महिला की स्थिति है सामान्य, गुजरात की बताई जा रही हैं मजदूर महिला

04/11/2025

जाति सूचक गाली निकाली व मारपीट की,

मारपीट व जाति सूचक गाली निकालने का मामला दर्ज

डूंडलोद। कस्बे के कंवरपुरा बालाजी के पास दलित परिवार का युवक खेत मे कार्य कर रहा था उसी समय कुछ लोग लाठी व गंडासी लेकर आए और युवक के साथ मारपीट व जाती सूचक गाली निकाली। पीड़ित रवि ने मुकुन्दगढ़ थाने में रिपोर्ट दी है कि अपने गाँव के थी मनोज कुमार निवासी कंवरपुरा बालाजी (डुण्डलोद) के खेत पर काम करता है प्रार्थी रवि खेत में काम कर रहा था तो राममनाथ जाट,राजवीर जाट , सतवीर जाट,संतोष व उनके साथ एक अन्य आदमी जिसका में नाम नहीं जानता हूँ सभी अपने हाथों में लाठिया व गंडासी लेकर एकराय होकर आये मुझे ढेड-चमार की जाति सूचक गालियां निकाली था व मेरे साथ मारपीट कर मुझे जान से मारने की धमकी दी उक्त लोग मेरे साथ आये दिन गाली गलोच व मारपीट करते रहते हैं। इस मामले को लेकर पुलिस जाँच में जुटी हुई है।
BJP INDIA Rajasthan Police Nawalgarh Times नवलगढ़ टाइम्स BJP Rajasthan Bhajanlal Sharma CMO Rajasthan

01/11/2025

अब आपके शहर नवलगढ़ में घर की हर जरूरतमंद वस्तुएं एक ही छत के नीचे
स्थान : रूप निवास कोठी के पास,नवलगढ़

33 KV लाइन की चपेट में आई महिला झुलसीडूंडलोद। कस्बे के ईंट भट्टे के पास स्थित कालेर की ढाणी में बुधवार को एक महिला 33 के...
29/10/2025

33 KV लाइन की चपेट में आई महिला झुलसी
डूंडलोद। कस्बे के ईंट भट्टे के पास स्थित कालेर की ढाणी में बुधवार को एक महिला 33 केवी बिजली लाइन की चपेट में आने से झुलस गई। जानकारी के अनुसार, महिला शुशीला देवी अपने घर के पीछे पेड़ की टहनियाँ काट रही थी। इसी दौरान टहनी पास से गुजर रही 33 केवी लाइन से छू गई, जिससे करंट प्रवाहित हो गया और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे निजी वाहन से नवलगढ़ के जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुँची और लाइन की स्थिति का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकांश पेड़ों के पास से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइनें हादसे को न्योता दे रही हैं।

29/10/2025

डूंडलोद में चोरी की वारदात
SP Officejjn

28/10/2025

आप देख रहे है एक शाम गौ माता के नाम, श्री कृष्ण गौशाला (जख्मी एवं घायल जीवो का उपचार केंद्र) नवलगढ़ से पावन संत सानिध्य में विशाल भजन संध्या सीधा प्रसारण

28/10/2025

आप देख रहे है एक शाम गौ माता के नाम, श्री कृष्ण गौशाला (जख्मी एवं घायल जीवो का उपचार केंद्र) नवलगढ़ से पावन संत सानिध्य में विशाल भजन संध्या सीधा प्रसारण

ब्लाईड मर्डर का पर्दाफाश> चित्रकुट बालाजी मन्दिर फतेहपुर के पिछे एचएच 11 सड़क पर युवक की हत्या कर मोटर साईकिल सहित जलाने...
28/10/2025

ब्लाईड मर्डर का पर्दाफाश
> चित्रकुट बालाजी मन्दिर फतेहपुर के पिछे एचएच 11 सड़क पर युवक की हत्या कर मोटर साईकिल सहित जलाने के मामले का खुलासा ।
प्रेम सम्बन्ध के चलते जीजा-साली ने षड्यन्त्र रच कर घटना को दिया था अन्जाम
> उच्चाधिकारियों का निर्देशन व पर्यवेक्षण: श्रीमान एच.जी. राघवेन्द्र सुहासा आई. पी.एस., महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेंज जयपुर व जिला पुलिस अधीक्षक सीकर श्री प्रवीण नायक नूनावत, आई.पी.एस. के आदेशानुसार व श्री गजेन्द्रसिह जोधा, अति. पुलिस अधीक्षक जिला सीकर के दिशा निर्देशन में और श्री अरविन्द जाट आरपीएस, वृताधिकारी वृत्त फतेहपुर के निकट सुपरविजन में पुलिस थाना कोतवाली फतेहपुर कि विशेष टीम का गठन किया जाकर इलाका थाना कोतवाली फतेहपुर मे एनएच 11 बाई पास रोड चित्रकुट बालाजी धाम मन्दिर के पिछे मोटर साईकिल सहित युवक को जलाकर की गई हत्या के षड्यन्त्र मे शामिल आरोपीया सीता देवी को किया गिरफ्तार।
घटना का विवरण :- दिनांक 10.10.2025 को श्री पूरण राम पुत्र श्री हनुमानाराम निवासीबूबना कुआ के पास कस्बा फतेहपुर ने दर्ज कराया कि मेरा भाई वार्ड नं. 47 फतेहपुर मे निवास करता था जिसका नाम दयाचन्द पुत्र हनुमानाराम जाति जाट है। जो दिनांक 09.10. 2025 को सांय घर से मोटर साईकिल लेकर साथ में बैग लेकर निकला था रात्रि 9.10.2025 को समय करीब 9.30 पी.एम. पर मेरे भाई के मो.न. 9636841093 से किसी दुसरे व्यक्ति ने मेरे पिता हनुमानाराम के मो.न. 9829815561 पर फोन किया की हम प्लॉट देखने जा रहे है। फिर रात्रि समय करीब 2.38 ए.एम. पर दयाचन्द के इसी मोबाईल नम्बर से प्रार्थी की भाणजी पुनम के पास फोन किया जिसमे आवाज उसको समझ नही आई तो पुनम पुन उसी नम्बर पर फोन किया तो बातचीत नही हुई आज दिनांक 10.10.2025 को सुबह 8 बजे पुलिस ने प्रार्थी के पिता के घर आकर दयाचन्द की सदीग्ध अवस्था में मृत्यु होने की फोटो दिखाई और पुलिस ने बताया की चित्रकूट बालाजी के पास हाईवे रोङ पर दयाचन्द की जली हुई डैड बॉडी मिली है। और उसकी मोटर साईकिल जली हुई है।

*44वीं नार्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में डी. जी. एस की बेटियों ने लहराया परचम*(*नौ छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर पर चयन*)बलवन...
28/10/2025

*44वीं नार्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में डी. जी. एस की बेटियों ने लहराया परचम*
(*नौ छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर पर चयन*)
बलवन्तपुरा 27 अक्टुम्बर 2025। डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल बलवंतपुरा की प्रतिभाशाली छात्राओं ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। विद्यालय प्राचार्या इंदू सोनी ने बताया कि 44 वीं नार्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप जो कि 2 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के मध्य त्रिशूल शूटिंग अकेडमी, देहरादून में आयोजित हुई । जिसमें विद्यालय की शूटिंग कोच अभिलाषा के नेतृत्व में विद्यालय की नौ छात्राओं पल्लवी खीचड़, मनस्वी ढाका, अनुश्री, अंशिका माही चौधरी, आराध्या लाल, आराध्या चौधरी ,चारुल जाखड़ और तृषा वर्मा का चयन राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह सफलता न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। विद्यालय प्राचार्या इंदु सोनी ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि छात्राओं व शूटिंग कोच ने अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन से यह उपलब्धि प्राप्त की है। डी.जी.एस की बेटियाँ अब राष्ट्रीय स्तर पर दिसम्बर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप मे अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार है। विद्यालय सचिव बी. एल. रणवाँ ने छात्राओं को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि राष्ट्रीय स्तर पर भी ये अपनी सटीक निशानबाजी से सफलता का परचम लहराएँगी। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल है।

पुलिस थाना मुकुन्दगढ़ग्राम डुण्‍डलोद में मारपीट करने वाले 09 व्‍यक्‍तियों को किया गया गिरफ्तार बृजेश ज्‍योती उपाध्‍याय IP...
24/10/2025

पुलिस थाना मुकुन्दगढ़
ग्राम डुण्‍डलोद में मारपीट करने वाले 09 व्‍यक्‍तियों को किया गया गिरफ्तार
बृजेश ज्‍योती उपाध्‍याय IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशन, श्री देवेन्द्र सिंह RPS अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन व श्री राजवीर सिंह RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सह वृताधिकारी वृत नवलगढ़ के सुपरविजन में श्री ताराचन्‍द यादव उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मुकुन्दगढ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 21.10.2025 को ग्राम डुण्डलोद में मारपीट करने के मामले में 09 व्यक्तियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण- परिवादिया ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरा पुत्र राजेश बाजार से सामान लाने के गया था वहां मेरे पड़ोसी सांवरमल पुत्र मदनलाल, अशोक जाति नायक निवासी डुण्डलोद दोनों मिलकर मेरी बाइक की चाबी निकाल फिर मेरे बेटे को आठ व दस व्यक्ति जिन्होंने बाजार में मारपीट व फिर मेरे घर जाकर 10 व 15 व्यक्ति ने मेरी मौसी का लड़का राजेश पुत्र हजारी प्रसाद व मौसी संतोष पत्नी हजारी जाति नायक निवासी डुण्डलोद के साथ बेरहमी से मारपीट की सरिया व लाठियां से मारपीट की। मारपीट करने वाले दलिप पुत्र दुर्गा प्रसाद सुनील पुत्र दुर्गा प्रसाद अशोक बलु पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी डुण्डलोद व राहुल पुत्र किशोर गुड्डू पुत्र दलीप व अन्य सभी ने मिलकर मारपीट की है। इत्यादि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान आरंभ किया गया।
कार्यवाही विवरण - प्रकरण में घटना के संबंध में अनुसंधान आरंभ किया गया जिसमें प्रथम दृष्‍टया आरोपीगणों से प्रकरण की घटना के संबंध में पुछताछ के दौरान आवेशित होने व परिवादी पक्ष को नुक्‍जेअमन का अंदेशा पाये जाने पर कुल 09 आरोपीगणों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार गैरसायलान-
01 सांवरमल पुत्र मदनलाल जाती नायक उम्र 61 साल निवासी वार्ड नम्‍बर 16 डुण्‍डलोद,
02 अशोक पुत्र दुर्गाप्रसाद उम्र 45 साल जाती नायक निवासी वार्ड नम्‍बर 16 डुण्‍डलोद,
03 दलिप पुत्र दुर्गाप्रसाद जाती नायक उम्र 46 साल निवासी वार्ड नम्‍बर 16 डुण्‍डलोद,
04 विनोद उर्फ बल्‍लु पुत्र दुर्गाप्रसाद जाती नायक उम्र 36 साल निवासी वार्ड नम्‍बर 16 डुण्‍डलोद,
05 सुनिल पुत्र मदन जाती नायक उम्र 38 साल निवासी वार्ड नम्‍बर 16 डुण्‍डलोद,
06 राहुल पुत्र किशोर जाती नायक उम्र 24 साल निवासी वार्ड नम्‍बर 16 डुण्‍डलोद,
07 अशोक पुत्र पुरणमल जाति नायक उम्र 45 साल निावसी वार्ड नम्‍बर 16 डुण्‍डलोद,
08 आकास पुत्र अशोक जाती नायक उम्र 25 साल निवासी वार्ड नम्‍बर 16 डुण्‍डलोद
09 भवानी उर्फ झप्‍पू पुत्र मनोहर सिंह जाती नायक उम्र 28 साल निवासी वार्ड नम्‍बर 15 डुण्‍डलोद थाना मुकुन्‍दगढ

कार्यवाही टीम:-
01. श्री ताराचंद यादव उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मुकुन्दगढ ।
02. श्री दलिप सिंह हैड कानि 131 पुलिस थाना मुकुन्दगढ ।
03. श्री अनिल कुमार कानि 1311 पुलिस थाना मकुन्दगढ ।
04. श्री शिवप्रसाद कानि 1454 पुलिस थाना मुकुन्दगढ ।

पुलिस अधीक्षक
जिला झुन्झुनू

23/10/2025

घर मे घुसकर की मारपीट
10 से 15 लोंगो में मिलकर लाठी व सरियों से की मारपीट

डूंडलोद। कस्बे के वार्ड 16 में मारपीट करने का एक वीडियो शोशल मीडिया पर वारयल हुआ हुआ। पीड़ित राकेश नायक ने बताया कि उसकी बाइक की चाबी निकाल कर मुख्य बाजार में मारपीट की। उसके बाद पीड़ित राकेश नायक के घर मे घुसकर लाठी व सरियों से पीड़ित राकेश ,राजेश व संतोष देवी पर ताबातोड़ वार किया। जिसमें पीड़ितों को चोटें आई। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पीड़ित ने मुकुन्दगढ़ थाने में रिपोर्ट दी है कि
मैं परमेश्वरी देवी पत्री राधेश्याम जाति नायक निवासी डूंडलोद की रहने वाली हूं मेरा पुत्र राकेश बाजार से सामान लाने के गया था वहां मेरे पड़ोसी सांवरमल पुत्र मदनलाल, अशोक जाति नायक निवासी दुण्डलोद दोनों मिलकर मेरी बाइक की चाबी निकाल फिर मेरे बेटे को आठ व दस व्यक्ति जिन्होंने बाजार में मारपीट व फिर मेरे घर जाकर 10 व 15 व्यक्ति ने मेरी मौसी का लड़का राजेश पुत्र हजारी प्रसाद व मौसी संतोष पुत्री हजारी जाति नायक निवासी डुण्डलोद के साथ बेरहमी से मारपीट की सरिया व लाठियां से मारपीट की इसकी वीडियो भी हमारे पास उपलब्ध है मारपीट करने वाले दलिप पुत्र दुर्गा प्रसाद सुनील पुत्र दुर्गा प्रसाद अशोक बलु पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी डूंडलोद व राहुल पुत्र किशोर गुड्डू पुत्र दलीप व अन्य सभी ने मिलकर मारपीट की इन लोगों के खिलाफ पहले भी परिवाद दिया था अब दोबारा इन्होंने मारपीट की है।

20/10/2025

नवलगढ़, झुंझुनूं
झुंझुनूं के नवलगढ़ से बड़ी खबर
परचून की दुकान में लगी आग,
सॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग,
आग लगने से मची अफरा तफरी,
लाखो का समान जलकर हुआ खाक,
स्थानीय लोगो के मददत से पाया आग पर काबू,
नवलगढ़ के घुमचक्कर के पास की है घटना,
#आग

Address

Nawalgarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nawalgarh Live - नवलगढ़ लाइव posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share