ठा.रंजीत सिंह

  • Home
  • ठा.रंजीत सिंह

ठा.रंजीत सिंह सनातन
क्रिकेट
राजनिति
मोटिवेशन
खबर देश की और प्रदेश की ☺
सेवक �
(1)

12/10/2025

पिता ने पाला तो रोटी गरम रही...
कपड़ा नरम... और आँगन माँ का..
अपने पर आई तो रोटी सूखी रही...
कपड़ा पुराना, और मकान मालिक का..!

लो तो आफ़त न लो तो आफ़त😁
12/10/2025

लो तो आफ़त न लो तो आफ़त😁

11/10/2025

कोई भी रिश्ता
बनता विश्वास से है
पर चलता
बर्दाश्त से है..

11/10/2025

जो भी भाई जब भी किसी विरोधी के लिए पोस्ट डालें

वे उसका नाम जरूर खोलें?
क्योंकि उनके द्वारा पोस्ट तो विरोध भरी होती है लेकिन नाम नहीं खोलते हैं,,
जब पूछो अरे भाई क्या हो गया....
तो जवाब आता है कुछ नहीं।। है "कुछ लोग,,
या फिर थोड़ा बहुत हिंट्स दिया करो...
के विरोधी बंदा "मोटा,, है या "पतला,, है" लंबी दाढ़ी,, है या "सफेद दाढ़ी ,,है सिर पर बाल नहीं है।।
😂😂
कृपया करके .... #हैकुछ_लोग_मत_लिखा_करो,,
भाई साहब सारी सारी रात खराब हो जाती है यही सोचकर कि वह कुछ लोग" है,, कौन....😁😁

शुभमन गिल ने बदमाशी कर दी वरना जायसवाल के आज तीसरा दोहरा शतक रोकने का दम वेस्ट इंडिज के गेंदबाजों में तो नहीं था। पंजाबी...
11/10/2025

शुभमन गिल ने बदमाशी कर दी वरना जायसवाल के आज तीसरा दोहरा शतक रोकने का दम वेस्ट इंडिज के गेंदबाजों में तो नहीं था। पंजाबी लॉबी UP बिहार के प्लेयर्स को देखना नहीं चाहती। गंभीर जायसवाल को ODI में मौके नहीं दे रहा।

11/10/2025

जो पसंदीदा स्त्री भाग्य में नहीं होती है...
उन्हें पुरुषों ने फोन की गैलरी में बहुत संभाल के रखा होता है..!

भेज देती है फ़ोटो... वो जब भी कुछ नया पहली बार करती है साड़ी, सूट या मेंहदी... या फ़िर हों झुमके... वो चाहती है मैं देखू...
11/10/2025

भेज देती है फ़ोटो... वो जब भी कुछ नया पहली बार करती है साड़ी, सूट या मेंहदी... या फ़िर हों झुमके... वो चाहती है मैं देखूं सबसे पहले, वो निभाती है... ये सिलसिला मोहब्बत में... किसी रस्म की तरह..!

प्रेम का रंग... मेहँदी करवाचौथ की..!

10/10/2025

वक्त तय है, जगह तय है,
घटना तय है घटित होना तय है.

हज़ार गलतियों को तुम्हारी,मैंने अपने आँगन के ठीक सामने लगे आम के पेड़ के नीचेहर बार गाड़कर रख दिया है।तुम गलतियाँ करती ज...
10/10/2025

हज़ार गलतियों को तुम्हारी,
मैंने अपने आँगन के ठीक सामने लगे आम के पेड़ के नीचे
हर बार गाड़कर रख दिया है।

तुम गलतियाँ करती जाती हो,
मैं उन्हें हर बार उसी आम के पेड़ की जड़ों से सटाकर
गाड़ देता हूँ।

तुम्हें लगता है कि मैं सब कुछ भूल जाता हूँ,
मुझे लगता है कि तुम अब वैसा कुछ नहीं करोगी।

तुम फिर दोहराती हो वही सब,
मैं फिर से उन्हें दफ़नाने चला जाता हूँ।

जब कभी तुम मुझसे मिलती हो, तो मुस्कुरा देती हो,
मैं भी मुस्कुरा देता हूँ।

एक दिन अचानक वो पेड़ काँपने लगा,
मैं आँगन में ही था।
वो धीरे-धीरे मेरी तरफ़ झुकने लगा।
मैं भागा,
और वो पेड़ मेरे घर के ऊपर गिर पड़ा।

मेरी छत टूट गई,
छत के साथ टूटी मेरी न जाने कितनी ही उम्मीदें,
और मेरी आशा भी।

फिर मैंने देखा
वो सारी गलतियाँ रेंग रही थीं उसकी जड़ों में,
खोखला कर दिया था उन्होंने सारे पेड़ को।

फिर इस तरह,
तुम्हारी गलतियाँ दफ़न करने की कोई जगह ही नहीं बची मेरे पास।

तो मैंने एक दिन
अपने ही आँगन में
अपनी क़ब्र बना ली।

ये अभियान क्या है हुजूर से मोहब्बत या देश के बहुसंख्यकों को चुनौती या चेतावनी? जब तक हुजूर से मोहब्बत के लिए लिखा गया ये...
08/10/2025

ये अभियान क्या है हुजूर से मोहब्बत या देश के बहुसंख्यकों को चुनौती या चेतावनी?
जब तक हुजूर से मोहब्बत के लिए लिखा गया ये मुसलमानों की आस्था उनके प्यार और सम्मान का इजहार था,
लेकिन जिस तरह गोरखपुर में यह पोस्टर लगाया गया जिसमें लिखा है
"हिसाब में रहो साहब, हम सब्र में है कब्र में नही"
ये सीधे सीधे योगी आदित्यनाथ जी को चेतावनी या कहिये धमकी है,
अगर धमकी देने वाले सोचते है इस तरह प्रदेश के मुखिया को डरा लेंगे तो बताना चाहता हूं योगी जी सिर्फ 25 करोड़ UP के लोगी के मुख्यमंत्री ही नही है बल्कि भारत के 120 करोड़ हिंदुओं के नाथ सम्प्रदाय के पीठाधीश्वर भी है, और योगी जी के लिए भले ही I love yogi के बैनर लगे या न लगे हर हिन्दू के दिल मे yogi सम्मान के साथ बसते है,
एक बात अच्छे से समझ लेनी चाहिए हम आपकी मोह्हबत आपके इजहारे मोहब्बत के खिलाफ नही है लेकिन
की तरफ आँख उठा के भी देखा तो सब्र का पता नही कब्र जरूर चिंता का विषय होंगी।

बरेली की तरह औलादे हाथ पैर जोड़ती नजर आएंगी, और माँ बाप कहते नजर आएंगे की हमारा बेटे नाबालिग है नासमझ है, उस दिन थे ही नही, पुलिस रात में उठा ले गयी।

08/10/2025

अपने ही जब पीठ में वार कर जाएं..
तब इंसान का शरीर ज़िंदा रहता है
पर आत्मा मौन हो जाती है।

जान की बाजी लगाकर  #अफगानिस्तान जैसे देश से क्षत्रिय  #सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी अस्थियां लाने वाले शेर सिंह राणा जी पर ...
07/10/2025

जान की बाजी लगाकर #अफगानिस्तान जैसे देश से क्षत्रिय #सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी अस्थियां लाने वाले शेर सिंह राणा जी पर कितने भाई गर्व करते हैं !

Address

Binawar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ठा.रंजीत सिंह posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share