
08/09/2025
भिवानी में जीतू वाला जोहड़ फाटक पर पिछले साढ़े चार साल से पुल बन रहा है जिस पुल को डेढ़ साल में पूरा हो जाना था वह पूल आज तक साढ़े चार साल बाद भी पूरा नहीं हुआ है । पिछले 3 साल से बस खबरें आ रही है कि जल्दी ही पूरा होगा लेकिन हुआ नहीं ।
नई खबर के हिसाब से जीतू वाला जोहड़ फाटक पर निर्माणाधीन पुला का कार्य 90% तक काम पूरा हो चुका है लेकिन यह बचा हुआ 10% कब पूरा होगा और कब कल चालू होगा इसका नहीं पता ?
खबर के अनुसार यह पुल अक्टूबर में चालू होने की उम्मीद है । लेकिन भिवानी के लोगों की ऐसी उम्मीदें टूटती ही रहती हैं ।
गौर करने वाली बात यह है कि लोहारू रोड पर भी पुल निर्माणाधीन है और जीतू वाली जोड़ फाटक पर भी पुल नहीं बन सका है इसीलिए भिवानी से भिवानी जाने के लिए ही लोगों को या तो फाटक पर इंतजार करना पड़ता है या बहुत ही लंबी दूरी लेकर TIT कॉलेज के पास बने शहर के अंदर एकमात्र रेलवे पुल का उपयोग करना पड़ता है ।
जीतू वाला जोहड़ पुल के लिए तो भिवानी के लोग भी कई सालों से प्रयासरत थे , उसके बाद भी पुल इतने साल तक पूरा नहीं हो सका । अब देखते हैं लोहारू रोड पर बन रहे पुल का पूरा कराने के लिए लोगों को धरना देना पड़ेगा या सरकार और संस्थाएं अपनी जिम्मेदारी समझेंगी ?
भिवानी में पिछले 10 साल से ज्यादा से सत्ता पक्ष के ही नेतागण जीत रहे है लेकिन शहर के लोग पुल निर्माण तक के लिए संघर्षरत रहते है। जल भराव और शहर के अंदर रोड़ों की स्थिति भी खराब है ।