STV

STV Stv ENTERTAINMENT खबरें हिमाचल से..
(3)

02/08/2025

श्रावण मास के उपलक्ष्य पर मंडी शहर में भंडाराः युवाओं ने चौहाटा बाजार में 5 क्विंटल दूध से बनी खीर राहगीरों को वितरित की

02/08/2025

जीएसटी फाईल भरने के प्रति सजग रहे हर व्यापारी : बलदेव ठाकुर

02/08/2025

संपति देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज की बड़ी उपलब्धिः
B.Sc और पोस्ट B.Sc नर्सिंग की छात्राओं को इंटर्नशिप के दौरान ही मिली 100% प्लेसमेंट

02/08/2025

राज्यपाल ने डॉ. पवनेश कुमार को एचपीपीएससी सदस्य की शपथ दिलाई

02/08/2025

10 साल से बदहाल छंछेहड़ लिंक रोड, मरीजों को कंधों पर ढोने को मजबूर ग्रामीण

02/08/2025

हिमाचल CM ने केंद्रीय मंत्री से मांगी एक बीघा जमीनः आपदा प्रभावितों को देने का आग्रह; कल चंबा जाएंगे सुक्खू, परसों फिर दिल्ली लौटेंगे

*मंडी में 3 अगस्त को आयोजित होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की सीएपीएफ परीक्षा सभी तैयारियां पूरी-एडीसी मंडी**421 परीक्षार्थ...
02/08/2025

*मंडी में 3 अगस्त को आयोजित होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की सीएपीएफ परीक्षा सभी तैयारियां पूरी-एडीसी मंडी*

*421 परीक्षार्थी होंगे शामिल, बिना ई-एडमिट कार्ड नहीं मिलेगा प्रवेश*

जिला मुख्यालय मंडी में कल रविवार 3 अगस्त को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (सीएपीएफ) परीक्षा-2025 आयोजित की जाएगी। परीक्षा के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त मंडी गुरसिमर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा मंडी शहर के दो केंद्रों राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (गर्ल्स) मंडी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बॉयज) मंडी में संपन्न होगी।

एडीसी ने बताया कि परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी। पहले सत्र का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा दूसरे सत्र का समय दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा में कुल 421 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

उन्होंने सभी परीक्षार्थियों से आग्रह किया है कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना सुनिश्चित करें, क्योंकि परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्रों के द्वार बंद कर दिए जाएंगे। परीक्षा केंद्र के गेट प्रातः 8:30 बजे खोले जाएंगे और ठीक 9:30 बजे बंद कर दिए जाएंगे, जिसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

गुरसिमर सिंह ने स्पष्ट किया कि किसी भी परीक्षार्थी को बिना ई-एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में केवल एडमिट कार्ड, पेन, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, एक पहचान पत्र और पारदर्शी पानी की बोतल ही साथ ला सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के बैग, मोबाइल फोन, डिजिटल घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स अथवा अन्य संचार उपकरण लाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

उन्होंने परीक्षार्थियों से अनुरोध किया है कि वे सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें और समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच कर परीक्षा में भाग लें।

02/08/2025

*विद्युत उपमंडल कटौला के घरेलू विद्युत उपभोक्ता 15 अगस्त तक करवा लें ई-केवाईसी*

*लाभ से वंचित न रहें, बिजली बोर्ड की अपील*

*मंडी, 2 अगस्त।*

विद्युत उपमंडल कटौला के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों कटौला, अरनेहर, सदोआ, कुफरी नांडली, कटिंडी, रियागरी, नेरी नवलाये, तरयाम्बली, टिहरी, बागी, सेगली, बथेरी, आरंग, बडॉन, सगलवाह तथा कमांद के सभी घरेलू उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि वे 15 अगस्त 2025 तक अपने विद्युत मीटरों की ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से पूर्ण करवा लें। यह प्रक्रिया प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत उपमंडल कटौला कार्यालय में करवाई जा सकती है।

सहायक अभियंता ई. कमलेश कुमार गौतम ने बताया कि राज्य विद्युत बोर्ड की ओर से दी जा रही सब्सिडी जैसी विभिन्न सुविधाएं केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को मिल सकेगी, जिन्होंने समय रहते ई-केवाईसी करवा ली हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि तक ई-केवाईसी न करवाने की स्थिति में उपभोक्ताओं को इन लाभों से वंचित होना पड़ सकता है। अतः सभी बचे हुए उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि वे समय पर यह कार्य पूर्ण करें तथा विभाग के कर्मचारियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करें। अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता 01905-269223 पर संपर्क कर सकते हैं।

02/08/2025

जिला मंडी के सभी अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि जवाहर नवोदय विद्यालय, पंडोह (मंडी) में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 13 अगस्त 2025 तक किए जा सकते हैं।

अगर आपका बेटा या बेटी सत्र 2025-26 में कक्षा 5वीं में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त निजी स्कूल में पढ़ रहा है... और उसकी जन्मतिथि 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच है – तो वह इस प्रवेश परीक्षा (JNVST-2026) के लिए पात्र है।

👉 आवेदन करें: navodaya.gov.in
📞 अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 7500741897, 9805319303

⏳ समय सीमित है – इस अवसर को न जाने दें!
🎓 अब हर प्रतिभाशाली बच्चे को मिल सकता है श्रेष्ठ शिक्षा का मौका – वो भी निशुल्क!

02/08/2025

राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों को भेजी राहत सामग्री

02/08/2025

जसूर में सड़कें बन रही हादसों का कारण, तीन साल से अधूरा फ्लाईओवर बढ़ा रहा परेशानी
गड्ढों, जाम और अव्यवस्था से जूझ रहे लोग, प्रशासन से लगाई गुहार

02/08/2025

"जहां नजरें रुकती हैं, वहां से अनुपमा की आवाज़ उड़ान भरती है"

Address

MANDI
Mandi
175001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when STV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to STV:

Share

Category