Dhanbad First

Dhanbad First jan samsya aur aas pass ki khabren

होली और शब-ए-बारात को लेकर धनबाद पुलिस हाई अलर्ट पर, पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च निकालकर शांति का दिया संदेश फ्लैग मार्च...
06/03/2023

होली और शब-ए-बारात को लेकर धनबाद पुलिस हाई अलर्ट पर, पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च निकालकर शांति का दिया संदेश फ्लैग मार्च कर लोगों के बीच शांतिपूर्ण तरीके से पर्व त्योहार मनाने की अपील की जा रही है
धनबाद पुलिस ने सोमवार को फ्लैग मार्च निकाल कर शांतिपूर्ण तरीके से होली और शब-ए-बारात मनाने की अपील की है. साथ ही आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाया। पुलिसकर्मियों ने लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने व हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाने की अपील की है सोमवार को धनबाद ने पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने शहरी और ग्रामीण इलाको में भ्रमण किया और लोगों से अफवाह नहीं फैलाने, अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिह्नित कर इसकी सूचना थाने को देने की अपील की गई।

*अनुमान : आज से मौसम बदलने के संकेत , होली के दिन बारिश और वज्रपात संभव**धनबाद :* झारखंड का मौसम आज यानी 6 मार्च से बदलन...
06/03/2023

*अनुमान : आज से मौसम बदलने के संकेत , होली के दिन बारिश और वज्रपात संभव*

*धनबाद :* झारखंड का मौसम आज यानी 6 मार्च से बदलने के संकेत मिल रहे हैं। कई जगह आंशिक बादल छा जाएंगे। होली के दिन बारिश के साथ वज्रपात हो सकती है। आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में बदलाव की कोई संभावना नहीं है। यह जानकारी रांची मौसम केंद्र ने 5 मार्च को जारी बुलेटिन में दी। हालांकि हवा के रुख से इसमें बदलाव की संभावना भी है।
*अधिकतम तापमान 36 डिग्री*
केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्‍य में मौसम शुष्‍क रहा। सबसे अधिक तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस जमशेदपुर में दर्ज किया गया। न्‍यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस सिमडेगा केवीके में दर्ज किया गया।
*तापमान में बदलाव नहीं*
केंद्र के अनुसार राज्‍य में अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।
छाये रहेंगे आंशिक बादल
केंद्र के मुताबिक 6 मार्च को राज्‍य के दक्षिण, पश्चिमी और निकटवर्ती मध्‍य भागों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रहेंगे। इसका असर पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा में देखने को मिलेगा। शेष भागों में आसमान मुख्‍यत: साफ रहेगा। मौसम शुष्‍क रहेगा।
*7 को यहां बारिश*
केंद्र के मुताबिक 7 मार्च को राज्‍य के पश्चिमी और निकटवर्ती मध्‍य भागों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्‍की बारिश होने की संभावना है। इसका असर गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, रामगढ़, बोकारो, खूंटी, हजारीबाग, रांची, पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा आदि जिलों में देखने को मिलेगा।
*8 को वज्रपात संभव*
8 मार्च को राज्‍य भर में मेघ गर्जन के साथ हल्‍की बारिश होने की संभावना है। कहीं-कहीं वज्रपात होने की आशंका भी है।
*9 मार्च को यहां बारिश*
9 मार्च को राज्‍य के उत्तर-पूर्वी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्‍य भागों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्‍की बारिश होने की संभावना है। इसका असर साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़, दुमका, देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद, कोडरमा, हजारीबाग, बोकारो, रामगढ़, रांची, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम जिले में पड़ने की संभावना है।

*हकीकत : धनबाद के स्कूलों में  पानी की नहीं है पर्याप्त व्यवस्था, तालाब के सहारे हैं रहते हैं बच्चे**धनबाद :* झारखंड सरक...
06/03/2023

*हकीकत : धनबाद के स्कूलों में पानी की नहीं है पर्याप्त व्यवस्था, तालाब के सहारे हैं रहते हैं बच्चे*

*धनबाद :* झारखंड सरकार सरकारी विद्यालयों में गुणवत्ता पठन-पाठन के साथ हर बुनियादी सुविधा देने का दावा तो जरूर करती है.
लेकिन दावे में कितना सच है यह आप खुद देखिये. स्कूल में पानी की ऐसी समस्या है कि खाने पीने के लिये पानी खरीदना पड़ रहा है. उसे स्टॉक कर रखना पड़ रहा है. स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थियों की परेशानी यहीं नहीं खत्म होती, शौच के लिये स्कूल से बाहर जाना पड़ता है. नदी, तालाब के भरोसे रहना पड़ता है. ऐसे में अगर गहरे तालाब के समीप जाने वाले छात्र छात्राओं के साथ कोई बड़ा हादसा हो जाय तो जवाबदेही कौन लेगा स्कूल प्रबंधन या फिर शिक्षा विभाग.
जिले के लोदना कोलियरी उच्च विद्यालय में पानी की व्यवस्था नहीं. विधालय को रंग रोगन कर सुंदर आर्कषक तो बना दिया गया है, लेकिन पानी की कमी से स्कूल के शिक्षक से लेकर विद्यार्थी परेशान हैं. सरकारी स्कूलों में स्वच्छता और पानी एक मुद्दा हुआ है. स्कूल आने वाले बच्चे खुले में शौच के लिए बाहर न जाय. इसके लिए स्कूल में शौचालय तो बना दिए गए, लेकिन पानी के नहीं होने से इसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. बच्चे आज भी खुले में शौच जा रहे हैं.
लोदना कोलियरी हाई स्कूल में कुल 1051 बच्चे पढ़ते हैं. इनमें छात्र और छात्राओं की संख्या लगभग बराबर है. लोदना कोलियरी हाई स्कूल की हालत अच्छी नहीं है. यहां पेयजल की सुविधा अब तक नहीं मिली है. पानी नहीं होने की वजह से बच्चों को शौच के लिए जंगल में जाना पड़ता है.
छात्रों का कहना है कि विद्यालय पानी की कमी है. शौचालय तो है लेकिन पानी ही नहीं है. इसलिए बाहर आना पड़ता है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार पासवान ने कहा कि विद्यालय में पेयजल की सुविधा न होने के कारण छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओं को भी दिक्कत होती है. बच्चों के लिए पानी पीने और खाना बनाने के लिए पानी खरीदना पड़ता है. अधिकारियों को कई बार लिखा गया है. लेकिन आज तक हुआ कुछ भी नहीं है.।

*धनबाद का बैंक मोड़ थाना झारखंड में तो नंबर वन हुआ ही, देश का चौथा सर्वश्रेष्ठ थाना बन गया,जानिए कैसे हुआ चयन*गोली, बंदूक...
06/03/2023

*धनबाद का बैंक मोड़ थाना झारखंड में तो नंबर वन हुआ ही, देश का चौथा सर्वश्रेष्ठ थाना बन गया,जानिए कैसे हुआ चयन*

गोली, बंदूक से खिलौना की तरह खेलने वाले कोयलांचल का बैंक मोड़ थाना देश के 16000 थानों में चौथा स्थान प्राप्त किया है. यह सिर्फ कोयलांचल के लिए ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात कही जा सकती है. क्योंकि बैंक मोड़ को अब झारखंड का सर्वश्रेष्ठ थाना मान लिया गया है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से पिछले साल कराए गए सर्वे में बैंक मोड़ थाना देश के थानों में चौथे स्थान पर रहा.

धनबाद का बैंक मोड़ थाना झारखंड में तो नंबर वन हुआ ही, देश का चौथा सर्वश्रेष्ठ थाना बन गया,जानिए कैसे हुआ चयन

धनबाद : गोली, बंदूक से खिलौना की तरह खेलने वाले कोयलांचल का बैंक मोड़ थाना देश के 16000 थानों में चौथा स्थान प्राप्त किया है. यह सिर्फ कोयलांचल के लिए ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात कही जा सकती है. क्योंकि बैंक मोड़ को अब झारखंड का सर्वश्रेष्ठ थाना मान लिया गया है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से पिछले साल कराए गए सर्वे में बैंक मोड़ थाना देश के थानों में चौथे स्थान पर रहा. इस रैंकिंग में ओडिशा का एक थाना पहले नंबर पर तथा बिहार का एक महिला थाना दूसरे नंबर पर आया.

गृह मंत्रालय ने प्रशस्ति पत्र भेजकर सम्मानित किया है

गृह मंत्रालय ने बैंक मोड़ थाने को प्रशस्ति पत्र भेजकर सम्मानित किया है. रैंकिंग निर्धारण के लिए गृह मंत्रालय ने एक एजेंसी हायर किया था. 28 अगस्त 2022 को एजेंसी का 2 सदस्य प्रतिनिधिमंडल बैंक मोड़ थाने का निरीक्षण किया था. उस दिन बैंक मोड़ थाने को दुल्हन की तरह सजाया गया था. रैंकिंग मिलने के बाद अब यह राज्य का सर्वश्रेष्ठ थाना हो गया है. केंद्र सरकार 2016 से ही हर साल देश के करीब 16000 थानों में से 10 सर्वश्रेष्ठ थानों की रैंकिंग जारी करती है. गृह मंत्रालय की इस रैंकिंग में थानों का चयन दो चरणों में होता है. सर्वश्रेष्ठ थानों के चयन के मापदंड में महिलाओं के खिलाफ अपराध, कमजोर वर्गों के खिलाफ क्राइम, आर्थिक अपराध, गुमशुदा व्यक्ति, अज्ञात व्यक्ति और अज्ञात मिले शव के मामलों के निष्पादन जैसे विषयों को शामिल किया जाता है.

निरीक्षण को आई टीम ने बैंकमोड़ थाने के इंतजाम की सराहना की थी

निरीक्षण को आई टीम ने बैंकमोड़ थाने के रिसेप्शन, स्वागत कक्ष, महिलाओं की शिकायत के लिए महिला अधिकारी की उपस्थिति ,दीवार पर भगोड़े के साथ-साथ हार्डकोर अपराधियों की लिस्ट की सराहना की थी. थाना में बच्चों के स्तनपान की सुविधा, सुसज्जित कॉन्फ्रेंस हॉल, पार्क और फव्वारे ने भी रैकिंग दिलाने में अपनी अपनी भूमिका निभाई. देश के टॉप टेन थानों में ओडिशा का आस्का गंजाम थाना पहले नंबर पर रहा. बिहार का अरवल महिला थाना दूसरे स्थान पर आय उत्तराखंड का वनवास चंपावत थाना तीसरे नंबर पर झारखंड धनबाद का बैंक मोड़ थाना चौथे नंबर पर रहा. इसी प्रकार अंडमान का पहाड़ गांव साउथ थाना पांचवा स्थान पाया. मध्य प्रदेश का चोपना बेतुल थाना छठे स्थान पर गुजरात का वारसिया वडोदरा सातवें स्थान पर, छत्तीसगढ़ का भूपदेवपुर रायगढ़ आठवें स्थान पर, नागालैंड कोहिमा महिला थाना नौवें स्थान पर और राजस्थान हिन्दुमालकोट श्रीगंगानगर थाना को दसवें स्थान पर संतोष करना पड़ा.

धनबाद पुलिस
06/03/2023

धनबाद पुलिस

*होली है : आउट ऑफ कंट्रोल हुआ धनबाद पुलिस का पीसीआर वाहन, हो जाती बड़ी घटना**धनबाद  : एक तरफ पुलिस यातायात नियमों का पाल...
06/03/2023

*होली है : आउट ऑफ कंट्रोल हुआ धनबाद पुलिस का पीसीआर वाहन, हो जाती बड़ी घटना*

*धनबाद : एक तरफ पुलिस यातायात नियमों का पालन कराने के लिए लगातार जागरुकता अभियान चला रही है और नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माना भी लगाती है. लेकिन यही पुलिस खुद नियमों को तोड़ते हुए दिखी. पुलिस की एक लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो जाता है. मामला सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर बाजार का है.
*बाल-बाल बचा एक बच्चा:* दरअसल, धनबाद की ट्रैफिक पुलिस ने हीरापुर बाजार में विवेकानंद चौक के पास अपनी पीसीआर वाहन को बिना हैंड ब्रेक के खड़ा कर दिया. जिसके कारण खड़ी पीसीआर वाहन अचानक ढुलक गई. उस वक्त वाहन में कोई भी पुलिसकर्मी नहीं था और पीसीआर वाहन ने सामने की दुकान के पास खड़ी एक बाइक व एक स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, एक बच्चा बाल-बाल बच गया.
*अफरा-तफरी का रहा माहौल:* घटना के संबंध में स्थानीय दुकानदार ने बताया कि विवेकानंद चौक पर धनबाद थाना की चार नंबर पीसीआर वाहन खड़ी थी और उस वाहन में कोई भी पुलिसकर्मी नहीं था. जिसके बाद पीसीआर वाहन अपने आप ढल गई, जिससे एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गया और एक बच्चा बाल-बाल बच गया. धनबाद ट्रैफिक पुलिस की पीसीआर वाहन के आउट ऑफ कंट्रोल होने से थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो बन गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस की पीसीआर वाहन के अपनी ओर आते देख बच्चा भाग गया, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी.
*पुलिसकर्मी की लापरवाही से हादसा : स्थानीय ने बताया कि पीसीआर वाहन खड़ा कर पुलिसकर्मी कहीं घूम रहे थे. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी की घोर लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. बता दें कि जिले में शनिवार को दिनभर पुलिस के वरीय अधिकारी एसपी, ट्रैफिक डीएसपी, डीटीओ के द्वारा जागरुकता अभियान के साथ जुर्माना भी वसूला गया था. वहीं रात में पुलिस की पीसीआर वाहन से यह हादसा हुआ.

*गुड न्यूज : धनबाद मंडल कारा के 6 असहाय बंदियों को मुफ्त कानूनी सहयोग देगी कांउसिल**धनबाद : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की...
06/03/2023

*गुड न्यूज : धनबाद मंडल कारा के 6 असहाय बंदियों को मुफ्त कानूनी सहयोग देगी कांउसिल*

*धनबाद : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की पहल पर लीगल डिफेंस काउंसिल की तीन सदस्यीय टीम ने 5 मार्च को धनबाद मंडल कारा का दौरा किया. जेल में लगे शिविर में टीम ने बंदियों की समस्याओं को सुना.
वैसे 8 बंदियों की पहचान की गई जिनकी ओर से कोर्ट में पैरवी करने वाला कोई नहीं है. टीम ने वैसे बंदियों की भी जानकारी ली, जिन्हें सजा हो चुकी है, लेकिन पैसे के अभाव व अन्य कारणों से उनकी अपील ऊपरी अदालत में दाखिल नहीं हुई है.
अवर न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव निताशा बारला ने बताया कि टीम ने पैरवी करने में असमर्थ मंडल कारा के 6 बंदियों को नि:शुल्क कानूनी सहायता देने का आश्वासन दिया. टीम में डिप्टी चीफ लीगल डिफेंस काउंसिल अजय कुमार भट्ट, सहायक सुमन कुमार पाठक व नीरज गोयल शामिल थे.

06/03/2023

*सिंदरी:स्कूटी पलटने से 15 वर्षीय नाबालिग की मौत*

*धनबाद:* बलियापुर थाना क्षेत्र के सिंदरी राँगामाटी रासुघुटू बस्ती निवासी प्राइवेट चालक जितेंद्र सिंह के 15 वर्षीय इकलौते पुत्र आशु की अपने घर के पास सड़क दुर्घटना में रविवार को मौत हो गई.आशु वार्ड नं 54 की पूर्व पार्षद स्व.सीता देवी का नाती था.

धनबाद जोगताशहनाज अख्तर ने लोगो को भजन गया कर झूमने पर मजबूर कर दियापूजा कमिटी के लगकियो ने शहनाज अख्तर को चुंदरी पहनाकर ...
06/03/2023

धनबाद
जोगता

शहनाज अख्तर ने लोगो को भजन गया कर झूमने पर मजबूर कर दिया
पूजा कमिटी के लगकियो ने शहनाज अख्तर को चुंदरी पहनाकर स्वागत किया

Address

Dhanbad
Dhanbad
826001

Telephone

+916201525272

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dhanbad First posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Broadcasting & media production in Dhanbad

Show All