Pawan Dongli

Pawan Dongli News and Views

आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी कि  हार्दिक शुभकामनाएं l आपका अपना - पवन दौंगली भारतीय l
16/08/2025

आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी कि हार्दिक शुभकामनाएं l आपका अपना - पवन दौंगली भारतीय l

आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक  शुभकामनाएं ।आपका अपना-पवन दौंगली भारतीय।
14/08/2025

आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।आपका अपना-पवन दौंगली भारतीय।

आजादी को कभी शाम नहीं होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे, बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की, तब तक भारत ...
14/08/2025

आजादी को कभी शाम नहीं होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे, बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की, तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे।

*अमर शहीद खुदीराम बोस* 18 साल की छोटी उम्र में आजादी के आंदोलन में देश पर कुर्बान हो गए। उनके बलिदान दिवस पर उनको शत-शत ...
11/08/2025

*अमर शहीद खुदीराम बोस* 18 साल की छोटी उम्र में आजादी के आंदोलन में देश पर कुर्बान हो गए। उनके बलिदान दिवस पर उनको शत-शत नमन।
आपका अपना- पवन दौंगली भारतीय।

10/08/2025

क्या किसी राजनेता ने कोरियावास मेडिकल कॉलेज के लिए ज़मीन दी है? अगर नहीं, तो फिर ये क्यों लड़ रहे हैं? इन्हें इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। और इसी वजह से पहली काउंसलिंग में इस कॉलेज का नाम नहीं है... बहुत बुरा... लोगों को इस बारे में सोचना चाहिए.. ....... ये आम आदमी के लिए अच्छा नहीं है l आप क्या सोचते हैं... आपकी क्या राय है?

07/08/2025

हमारी मांग है कि नांगल चौधरी अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध हों। कौन-कौन सहमत है?

पूर्व राष्ट्रपति, मिसाईलमैन डॉ. एपीजे अबदुल कलाम जी को पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन |-------------------------------------...
27/07/2025

पूर्व राष्ट्रपति, मिसाईलमैन डॉ. एपीजे अबदुल कलाम जी को पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन |
------------------------------------------------
पवन चौधरी 'दौगंली' - नागंल चौधरी |
------------------------------------------------
Please click on Like Page and share :- https://www.facebook.com/Pawan-Dongli-1854372497953293
-------------------------------------------------
एपीजे अबदुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था. एपीजे कलाम का जीवन हमें एक अलग ही प्रेरणा देता है. मदरसे में पढ़ने के बाद कलाम अखबार बेचते थे. एक मछुआरे के बेटे ने बचपन में ही आत्मनिर्भर रहने का हुनर सीख लिया था. आगे चलकर उन्होंने भौतिकी और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और इसरो पहुंचकर भारत के मिसाइल प्रोग्राम में अहम योगदान दिया. इसके बाद साल 2002 से 2007 तक भारते के 11वें राष्ट्रपति के रूप में देशी की सेवा की. 27 जुलाई 2015 को इस देश ने एक अनमोल रतन खो दिया. डॉ कलाम आईआईएम शिलोंग में छात्रों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मृत्यु हो गई।

आओ झुककर करे सलाम ......बडे खुशनसिब होते हैं वो लोगजिनका लहू वतन के काम आता हैं।भारत मा के अमर सपूतो को शत - शत नमन। ---...
26/07/2025

आओ झुककर करे सलाम ......

बडे खुशनसिब होते हैं वो लोग
जिनका लहू वतन के काम आता हैं।

भारत मा के अमर सपूतो को शत - शत नमन।
------------------------------------
आपका अपना - पवन दौगंली भारतीय |
---------------------------------------
Please click on Like Page and share :- https://www.facebook.com/Pawan-Dongli-1854372497953293
--------------------------------------

आओ झुक कर सलाम करें उनको,जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,खुशनसीब होते हैं वो लोग,जिनका लहू इस देश के काम आता है ।।  आपक...
27/02/2025

आओ झुक कर सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होते हैं वो लोग,
जिनका लहू इस देश के काम आता है ।।
आपका अपना --- पवन दौगंली भारतीय - नागंल चौधरी (हरियाणा)l.
कम उम्र से ही आजाद के भीतर देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी थी। भारत की आजादी में इस युवा क्रांतिकारी का अहम योगदान है।
जब भी किसी क्रांतिकारी की बात होती है तो चंद्र शेखर आजाद का नाम सबसे पहले जहन में आता है। वे भारत के युवा और उग्र स्वतंत्रता सेनानी थे – चंद्र शेखर आजाद का कहना था कि ”मैं जीवन की अंतिम सांस तक देश के लिए शत्रु से लड़ता रहूंगा।”
युवा क्रांतिकारी ने मरते दम तक अंग्रेजों के हाथ नहीं आने की कसम खाई थी और मरते दम तक वे अंग्रेजों के हाथ भी नहीं आए थे वे अपनी आखिरी सांस तक आजाद ही रहे और देश के लिए मर मिट गए।
चंद्र शेखर आजाद ने यह भी कहा था कि –
”अभी भी जिसका खून ना खौला, वो खून नहीं पानी है जो देश के काम ना आए, वो बेकार जवानी है।”
काकोरी ट्रेन की लूट में चन्द्र शेखर आजाद – Chandrashekhar Azad का नाम शामिल हैं। इसके साथ ही इस कांड में भारत के महान क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी, और ठाकुर रोशन सिंह को फांसी की सजा सुनाई गई थी।
आपको बता दें हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के 10 सदस्यों ने काकोरी ट्रेन में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके साथ ही अंग्रेजों का खजाना लूटकर उनके सामने एक चुनौती पेश की थी।

आपका अपना -पवन दौगंली भारतीय - नागंल चौधरी (हरियाणा)l.

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को आतंकी हमले में शहीद हुए माँ भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि।आपका ...
14/02/2025

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को आतंकी हमले में शहीद हुए माँ भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि।
आपका अपना - पवन चौधरी 'दौगंली'।

01/01/2025

आओ दोस्तों
नव वर्ष 2025 में एक संकल्प अपने गांव के लिए,
कोई एक काम, जो भी आपकी रुचि का हो, वो करने का संकल्प भी लें।

समाप्त होते इस वर्ष 2024 में मेरे मन, कर्म, वचन, व्यवहार और वाणी से यदि आपको ठेस पहुंची हो तो मैं ह्रदय से क्षमा प्रार्थ...
31/12/2024

समाप्त होते इस वर्ष 2024 में मेरे मन, कर्म, वचन, व्यवहार और वाणी से यदि आपको ठेस पहुंची हो तो मैं ह्रदय से क्षमा प्रार्थी हूं।
आपका वर्ष 2024 में जो प्यार, स्नेह, मार्गदर्शन व साथ मिला हैं मै आशा करता हूँ की आगे भी यह सब यूँ ही बना रहे। समय के इस दौर में यदि मेरे से कोई भूल हुई हो तो अपना समझ कर माफ़ कर देना।। 🙏
आपका अपना - पवन चौधरी 'दौगंली' - नांगल चौधरी ।

Address

Narnaul
123001

Telephone

9417131150

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pawan Dongli posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pawan Dongli:

Share

Category

I Love my India........ Jai Jawan - jai Kishan

I had a simple goal in life: to be true to my parents and our country as an honorable son, a caring brother, and a good citizen. Dream is to do something extraordinary in life for the betterment of the coming generation.

एक साधारण भारतीय जिसके लिए सबसे पहले भारत है .... ! जय हिन्द जय भारत ... !!

धर्म की रक्षा करोगे, धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा। धर्म-हिन्दू, मुस्लिम नहीं, प्रकृति का नियम है, सत्कर्म है।

तन-मन-धन से राष्ट्रसेवा ! हम रहे या न रहे, ये देश रहना चाहिए।