05/01/2025
#धौलपुर मुस्लिम महासभा धौलपुर की जिला कार्यकारी द्वारा पहाड़ वाली बाबा पर चादरपोशी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया वही मुस्लिम महासभा के 18वा स्थापना दिवस के उपलक्ष मे जिला कार्यालय पर प्रदेश महासचिव शकील खान एवं जिला अध्यक्ष मौसीम खान एवं टीम सहित केककाट कर और गरीबों को गुलाब बाग ,मचकुंड, वाटर वर्क्स चौराहे के पास,पहाड़ पर गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।।