Hindi News7 Dholpur

Hindi News7 Dholpur धौलपुर का सबसे तेज सच्ची खबर देने वाला न्यूज़ पोर्टल हिंदी न्यूज़ 7

05/01/2025

#धौलपुर मुस्लिम महासभा धौलपुर की जिला कार्यकारी द्वारा पहाड़ वाली बाबा पर चादरपोशी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया वही मुस्लिम महासभा के 18वा स्थापना दिवस के उपलक्ष मे जिला कार्यालय पर प्रदेश महासचिव शकील खान एवं जिला अध्यक्ष मौसीम खान एवं टीम सहित केककाट कर और गरीबों को गुलाब बाग ,मचकुंड, वाटर वर्क्स चौराहे के पास,पहाड़ पर गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।।

05/01/2025

धौलपुर हॉकी लीग 6 ए साइड का आयोजन
बलदेव वॉरियर्स और मुरैना हॉकी क्लब के मध्य खेले गया मैच 1-1 से ड्रॉ रहा ।
मुरैना के भरा मैन ऑफ दा मैच रहे।
हुण्डावाल और भरतपुर के मध्य खेले गए मैच में भरतपुर 4 - 3 से विजयी रही ।
मैन ऑफ़ द मैच भरतपुर के लक्की रहे।
तीसरा मुकाबला मुरैना व करौली के मध्य हुआ। जिसमें मुरैना 8-0 से विजई रही।
मैन ऑफ़ द मैच भूरा रहे ।
चौथा मैच भरतपुर वॉरियर्स और अनिल धौलपुर के मध्य 1 - 1 से ड्रॉ रहा ।
मैन ऑफ द मैच दिनेश रहे ।
पांचवा मुकाबला बलदेव वॉरियर्स और करौली के मध्य खेला गया जिसमें बलदेव वॉरियर्स ने 5-0 से विजई रही ।मैन ऑफ़ द मैच अमन रहे।
छठवां मैच
अनिल लायन्स व हुडावाल के के मध्य खेला गया ।
हुडावाल 5-0 से विजयी रही ।

02/09/2024

राजस्थान के धौलपुर जिले में स्थित कौमी एकता के प्रतीक शर्फ़ अब्दाल शाह बाबा(पहाड़ वाले बाबा) का 131वां सालाना उर्स 9 सितम्बर 2024 को मनाया जाएगा ।।

26/06/2024

धौलपुर में हुई तेज बारिश..तेज बारिश के चलते सड़कें हुई जलमग्न।।

07/06/2024

अचानक मौसम पलटा, शहर में चली धूल भरी आंधी,तापमान में आई गिरावट।।

31/05/2024

धौलपुर: शुरू हुआ दो दिवसीय साई महोत्सव भव्य सजा मंदिर,दर्शन को उमड़े साई भक्त ||

27/05/2024

धौलपुर: नौतपा में तप रहा है धौलपुर , तेज गर्मी ने लोगो का किया हाल बेहाल, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, प्रचंड गर्मी को देखते हुए नगर परिषद ने शहर में किया पानी का छिड़काव ।।
Rajasthan

25/05/2024

धौलपुर: भीषण गर्मी के चलते बाजारों में पसरा सन्नाटा!
Rajasthan

22/05/2024

धौलपुर: प्रदेश सहित धौलपुर जिले में पड़ रही तेज गर्मी के चलते कूलरों के व्यापार में हुई बढ़ोत्तरी।।

11/05/2024

धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देशन में जिले में गुम हुए 60 मोबाइल करीबन 10 लाख रूपये कीमत के सायबर सैल टीम धौलपुर द्वारा किये बरामद, फोन मालिको को पुलिस अधीक्षक ने किए सुपुर्द ।।

02/03/2024

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा धौलपुर लाइव ।।

01/03/2024

धौलपुर :- राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर के विवेकानंद सभागार के प्रांगण में प्स्पिक मैके की ओर से वृहस्पतिवार को एक म्यूजिकल शाम का आयोजन किया गया जहाँ प्रस्तुति के लिए बनारस घराने से ताल्लुक रखने वाले जाने माने शहनाई वादक संजीव शंकर व अश्वनी शंकर ने अपनी अभिभूत प्रस्तुतियां दी और इनके साथ तबले पर अभिषेक मिश्र ने संगत की I

Address

Dholpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindi News7 Dholpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share