Tejas Live

Tejas Live Media publication and advertisements

TEJAS LIVE(8683970004) निसिंग क्षेत्र से खबरें, बधाई संदेश, नाम परिवर्तन, बेदखली सूचना, दैनिक राष्ट्रीय हिंदी/ इंग्लिश अखबारों में विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें
(NO PAID NEWS)

परम  पिता ब्रह्मालीन सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज की 6वी पुण्यतिथि पर सतगुरू जी के चरणों में भावभीनी श्रद्धांजलि | सतन...
10/08/2025

परम पिता ब्रह्मालीन सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज की 6वी पुण्यतिथि पर सतगुरू जी के चरणों में भावभीनी श्रद्धांजलि | सतनाम सतगुरु जी🙏🙏🙏

दुखद ,समाचार ,नीलोखेड़ी के गाँव मंचूरी पूर्व सरपंच सरदार हीरा सिंह  के इकलौते सुपुत्र गुरुमहक सिद्धू का अमेरिका में एक द...
10/08/2025

दुखद ,समाचार ,नीलोखेड़ी के गाँव मंचूरी पूर्व सरपंच सरदार हीरा सिंह के इकलौते सुपुत्र गुरुमहक सिद्धू का अमेरिका में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में असमय निधन, है जिसे कोई भर नहीं सकता।बल्कि हर बुज़ुर्ग की दुआ और हर दोस्त की ईश्वर से प्रार्थना है कि तुम्हारी आत्मा को अपनी अनंत शांति में स्थान दें और हीरा सिंह जी के परिवार को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति 🙏

07/08/2025

लाइव सत्संग डेरा बाबा लछमन दास मंदिर गोंदर
जय गुरु देव धन गुरु देव
श्री गुरु रविदास सभा गोन्दर 1157

सोशल मीडिया समाज सुधार का सशक्त माध्यम- मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज हरियाणा निवास, चंडीगढ़ में प्रदेशभर...
06/08/2025

सोशल मीडिया समाज सुधार का सशक्त माध्यम- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज हरियाणा निवास, चंडीगढ़ में प्रदेशभर से आए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक व यूट्यूब) के न्यूज चैनलों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया।

उन्होंने सोशल मीडिया न्यूज चैनलों के पत्रकारों से आह्वान किया कि वे तथ्यों पर आधारित ग्राउंड रिपोर्टिंग को प्राथमिकता दें ताकि जनविश्वास बना रहे।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वे स्वयं समय निकालकर सोशल मीडिया देखते हैं और कई बार वहीं से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी देते हैं।उन्होंने सोशल मीडिया को समाज सुधार का सशक्त माध्यम बताते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनहित अभियानों को आगे बढ़ाने में सोशल मीडिया की अहम भूमिका हो सकती है।

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से नशा मुक्त हरियाणा, पर्यावरण संरक्षण, तथा स्वच्छता अभियान जैसी पहलों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन अभियानों की पहुंच हर घर तक सुनिश्चित करने में सोशल मीडिया न्यूज चैनलों के प्रतिनिधियों को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। इससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन को गति मिलेगी।

डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा रखी गई विभिन्न मांगों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि उनकी फिजिबिलिटी का मूल्यांकन कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा, "हम आपके साथ हैं और हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगे।"

03/08/2025

1860ईस्वी में श्री श्री 1008 बाबा लछमन दास जी ने की थी इस पाक पवित्र डेरे की स्थापना।
8 अगस्त को मनाया जाएगा बाबा लछमन दास जी का जनोत्सव भंडारा

पंचकूला में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने स्पष्ट किया है कि हर...
02/08/2025

पंचकूला में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने स्पष्ट किया है कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के अंतर्गत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों के हितों को सर्वोपरि मानती है और उनके भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए निरंतर सकारात्मक कदम उठा रही है। हाल ही में सफलतापूर्वक आयोजित की गई CET परीक्षा के माध्यम से योग्य युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में स्थायी रोजगार प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का मूल मंत्र है— "नॉन स्टॉप प्रयास, नॉन स्टॉप विकास"। इसी लक्ष्य के साथ सरकार तीन गुना गति से प्रदेश के हर क्षेत्र का समान और समावेशी विकास सुनिश्चित कर रही है।

हरियाणा सरकार 25 नवम्बर को श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में कुरुक्षेत्र में एक भव्य कार्यक्र...
02/08/2025

हरियाणा सरकार 25 नवम्बर को श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में कुरुक्षेत्र में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन करेगी, जिसका उद्देश्य गुरुबानी की ऐतिहासिक विरासत को जीवंत बनाना है।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इस आयोजन की तैयारियों के संबंध में उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और संबंधित विभागों को समुचित दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर एक राज्य स्तरीय कार्य समिति तथा एक राज्य स्तरीय एक्जीक्यूटिव कमेटी का गठन भी किया गया है, जो आयोजन की रूपरेखा और क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगी।

कार्यक्रम के तहत, श्री गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाओं और उनके द्वारा धर्म की रक्षा के लिए दी गई शहादत के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शोभायात्राएं भी निकाली जाएंगी।

28/07/2025

ब्रास में नरेश राणा की अध्यक्षता में विपक्ष पर खूब गरजे जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला
कहा - हर वर्ग को गुमराह कर रही बीजेपी सरकार, पूर्व उप मुख्यमंत्री के किए गए कार्यों के नाम पर राजनीति कर भाजपा

28/07/2025

युवा जोड़ो अभियान में जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला का ट्रैक्टर व गाड़ियों के काफिले के साथ निगढ़ु पहुंचे , जेजेपी युवा नेता अभिषेक मैहला ने किया जोरदार स्वागत

28/07/2025

यूरिया खाद की चौरबजारी से तंग किसानों ने लगाए बीजेपी के खिलाफ नारे, डीलर पर लगाए खाद ब्लैक करने के आरोप
जेजेपी युवा नेता अभिषेक मैहला ने किसानों के पहुंच लिया जायजा

27/07/2025

ओंगद गांव की ग्राम पंचायत उड़ा रही करोड़ों रुपए के विकास कार्यों धज्जियां, ओपन जिम के नाम पर लगा लाखों रुपए पर लगा जंग
#भाजपा
#हरविंदर_कल्याण
#योगिंद्र_राणा
#हरियाणा_सरकार

27/07/2025

विधायक भगवानदास क़बीरपंथी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर प्योंत गांव के सरपंच रिशपाल सिंह लाडा सहित सैकड़ों ग्रामीण व पंचायत मेंबर हुए भाजपा में शामिल
प्योंत में विधायक भगवानदास क़बीरपंथी ने दिखाई दर्जनों विकास कार्यों को हरी झंडी

Address

Nissing
132024

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tejas Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tejas Live:

Share