I wish to be a Voice against System Attrocities that Suppresses People's right.
01/11/2025
जयपुर :- प्रदेश को मिले 563 नए पुलिस इंस्पेक्टर, पदोन्नति के बाद 563 पुलिस निरीक्षकों को आवंटित की गई रेंज, ADG कार्मिक बीजू जॉर्ज जोसफ ने जारी किए आदेश...!!!
01/11/2025
जयपुर मानसरोवर स्थित नीरजा मोदी स्कूल में छठी क्लास की छात्रा अमायरा की की 5 वीं मंजिल से गिरकर मौत। शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश
01/11/2025
31/10/2025
#बहरोड़। बहरोड़ पंचायत समिति के सभागार में उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा ने बीएलओ व सुपरवाइजरों को विशेष पुनरीक्षण पर प्रशिक्षण के लिए बैठक ली
31/10/2025
#जयपुर। महेंद्र सिंह यादव यादव महासभा राजस्थान अध्यक्ष ने आज कोटपूतली-बहरोड बॉक्सिंग टूर्नामेंट का पोस्टर विमोचन किया।
31/10/2025
पुलिस थाना नारायणपुर द्वारा स्थाई वांरटीयो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही।
स्थाई वांरटी सतवीरसिंह राजपुत को किया गिरफ्तार।
31/10/2025
आज दिनांक 31.10.2025 को बहरोड वाल्मीकि मंदिर में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस की एक आम सभा का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता पूर्व सफाई आयोग अध्यक्ष (राज्य मंत्री)राजस्थान किशन लाल जैदिया ने की सभा में संगठन का विस्तार करते हुए अनिल वाल्मीकि को राजस्थान प्रदेश के प्रदेश मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया एवं इंद्र राज वाल्मीकि कोटपूतली को जिला कोटपूतली बहरोड का जिला अध्यक्ष व मनोज ढीक्याव पार्षद प्रतिनिधि नगर परिषद बहरोड को बहरोड़ का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सभा को संबोधित करते हुए जयदिया ने बताया कि जब से भाजपा की मनुवादी सरकार देश में प्रदेश में आई है तब से दलित वर्ग का और सफाई कर्मचारियों का शोषण बहुत अधिक बढ़ गया है इस तानाशाही सरकार के शोषण को रोकने के लिए इस संगठन का विस्तार क्षेत्र में करना बहुत ही जरूरी हो गया था।
इस आम सभा में प्रदीप संगेलिया चोखराम चांवरिया राजेंद्र पेहवाल देशराज वाल्मीकि जगराम वाल्मीकि धनराज वाल्मीकि गोपाल वाल्मीकि पूरण जी राजवीर रामावतार शिवा वाल्मीकि पप्पू राम चांवरिया सुरेश गौहर नरेंद्र वाल्मीकि अजीत वाल्मीकि अशोक वाल्मीकि रमेश वाल्मीकि एवं अन्य वाल्मीकि समाज के प्रबुद्धगण मौजूद रहे।
Be the first to know and let us send you an email when Behror Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.