Etawah AIRA

Etawah AIRA WELCOME TO ALL IN AIRA TEAM AIRA ETAWAH

22/09/2021

एक आदमी था, जो हमेशा अपने संगठन (ग्रुप) में सक्रिय रहता था, उसको सभी जानते थे ,बड़ा मान सम्मान मिलता था; अचानक किसी कारण वश वह निष्क्रिय रहने लगा , मिलना-जुलना बंद कर दिया और संगठन से दूर हो गया।

कुछ सप्ताह पश्चात् एक बहुत ही ठंडी रात में उस संगठन के मुखिया ने उससे मिलने का फैसला किया । मुखिया उस आदमी के घर गया और पाया कि आदमी घर पर अकेला ही था। एक सिगड़ी / बोरसी (अलाव) में जलती हुई लकड़ियों की लौ के सामने बैठा आराम से आग ताप रहा था। उस आदमी ने आगंतुक मुखिया का बड़ी खामोशी से स्वागत किया।

दोनों चुपचाप बैठे रहे। केवल आग की लपटों को ऊपर तक उठते हुए ही देखते रहे। कुछ देर के बाद मुखिया ने बिना कुछ बोले, उन अंगारों में से एक लकड़ी जिसमें लौ उठ रही थी (जल रही थी) उसे उठाकर किनारे पर रख दिया और फिर से शांत बैठ गया।

मेजबान हर चीज़ पर ध्यान दे रहा था। लंबे समय से अकेला होने के कारण मन ही मन आनंदित भी हो रहा था कि वह आज अपने संगठन के मुखिया के साथ है। लेकिन उसने देखा कि अलग की हुई लकड़ी की आग की लौ धीरे धीरे कम हो रही है। कुछ देर में आग बिल्कुल बुझ गई। उसमें कोई ताप नहीं बचा। उस लकड़ी से आग की चमक जल्द ही बाहर निकल गई।

कुछ समय पूर्व जो उस लकड़ी में उज्ज्वल प्रकाश था और आग की तपन थी वह अब एक काले और मृत टुकड़े से ज्यादा कुछ शेष न था।

इस बीच.. दोनों मित्रों ने एक दूसरे का बहुत ही संक्षिप्त अभिवादन किया, कम से कम शब्द बोले। जाने से पहले मुखिया ने अलग की हुई बेकार लकड़ी को उठाया और फिर से आग के बीच में रख दिया। वह लकड़ी फिर से सुलग कर लौ बनकर जलने लगी और चारों ओर रोशनी तथा ताप बिखेरने लगी।

जब आदमी, मुखिया को छोड़ने के लिए दरवाजे तक पहुंचा तो उसने मुखिया से कहा मेरे घर आकर मुलाकात करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ।

आज आपने बिना कुछ बात किए ही एक सुंदर पाठ पढ़ाया है कि अकेले व्यक्ति का कोई अस्तित्व नहीं होता, संगठन का साथ मिलने पर ही वह चमकता है और रोशनी बिखेरता है ; संगठन से अलग होते ही वह लकड़ी की भाँति बुझ जाता है।

मित्रों संगठन या एक दुसरे के साथ से ही हमारी पहचान बनती है, इसलिए संगठन हमारे लिए सर्वोपरि होना चाहिए ।

संगठन के प्रति हमारी निष्ठा और समर्पण किसी व्यक्ति के लिए नहीं, उससे जुड़े विचार के प्रति होनी चाहिए।

संगठन किसी भी प्रकार का हो सकता है , पारिवारिक , सामाजिक, व्यापारिक (शैक्षणिक संस्थान, औधोगिक संस्थान ) सांस्कृतिक इकाई , सेवा संस्थान आदि।

संगठनों के बिना मानव जीवन अधूरा है , अतः हर क्षेत्र में जहाँ भी रहें संगठित रहें ।

डॉ आशीष त्रिपाठी
प्रदेश संगठन मंत्री - आईरा

25/08/2021
25/08/2021
18/06/2021

AIRA ETAWAH

18/06/2021

किसी संगठन की ताकत क्या होती है जरा इसे पढ़िए

*एक आदमी था, जो हमेशा अपने संगठन में सक्रिय रहता था, उसको सभी जानते थे ,बड़ा मान सम्मान मिलता था; अचानक किसी कारण वश वह निष्क्रीय रहने लगा , मिलना - जुलना बंद कर दिया और संगठन से दूर हो गया।*

*कुछ सप्ताह पश्चात् एक बहुत ही ठंडी रात में उस संगठन के मुखिया ने उससे मिलने का फैसला किया । मुखिया उस आदमी के घर गया और पाया कि आदमी घर पर अकेला ही था। एक बोरसी में जलती हुई लकड़ियों की लौ के सामने बैठा आराम से आग ताप रहा था। उस आदमी ने आगंतुक मुखिया का बड़ी खामोशी से स्वागत किया।*

*दोनों चुपचाप बैठे रहे। केवल आग की लपटों को ऊपर तक उठते हुए ही देखते रहे। कुछ देर के बाद मुखिया ने बिना कुछ बोले, उन अंगारों में से एक लकड़ी जिसमें लौ उठ रही थी (जल रही थी) उसे उठाकर किनारे पर रख दिया। और फिर से शांत बैठ गया।*

*मेजबान हर चीज़ पर ध्यान दे रहा था। लंबे समय से अकेला होने के कारण मन ही मन आनंदित भी हो रहा था कि वह आज अपने संगठन के मुखिया के साथ है। लेकिन उसने देखा कि अलग की हुई लकड़ी की आग की लौ धीरे धीरे कम हो रही है। कुछ देर में आग बिल्कुल बुझ गई। उसमें कोई ताप नहीं बचा। उस लकड़ी से आग की चमक जल्द ही बाहर निकल गई।*

*कुछ समय पूर्व जो उस लकड़ी में उज्ज्वल प्रकाश था और आग की तपन थी वह अब एक काले और मृत टुकड़े से ज्यादा कुछ शेष न था।*

*इस बीच.. दोनों मित्रों ने एक दूसरे का बहुत ही संक्षिप्त अभिवादन किया, कम से कम शब्द बोले। जाने से पहले मुखिया ने अलग की हुई बेकार लकड़ी को उठाया और फिर से आग के बीच में रख दिया। वह लकड़ी फिर से सुलग कर लौ बनकर जलने लगी और चारों ओर रोशनी तथा ताप बिखेरने लगी।*

*जब आदमी, मुखिया को छोड़ने के लिए दरवाजे तक पहुंचा तो उसने मुखिया से कहा मेरे घर आकर मुलाकात करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ।*

*आज आपने बिना कुछ बात किए ही एक सुंदर पाठ पढ़ाया है कि अकेले व्यक्ति का कोई अस्तित्व नहीं होता, संगठन का साथ मिलने पर ही वह चमकता है और रोशनी बिखेरता है ; संगठन से अलग होते ही वह लकड़ी की भाँति बुझ जाता है।*

*मित्रों संगठन से ही हमारी पहचान बनती है, इसलिए संगठन हमारे लिए सर्वोपरि होना चाहिए ।*

*संगठन के प्रति हमारी निष्ठा और समर्पण किसी व्यक्ति के लिए नहीं, उससे जुड़े विचार के प्रति होनी चाहिए ।*

*संगठन किसी भी प्रकार का हो सकता है , पारिवारिक , सामाजिक, सांस्कृतिक , सेवा संस्थान आदि।*

*संगठनों के बिना मानव जीवन अधूरा है , अतः हर क्षेत्र में जहाँ भी रहें संगठित रहें।

Dr Ashish Tripathi

ईद मुबारक
13/05/2021

ईद मुबारक

23/06/2020

LIKE & SHARE

30/05/2020

अति आवश्यक सूचना-
आईरा इटावा से जुड़े हमारे सभी सम्मानित सदस्यों को सूचित किया जा रहा है आईरा इटावा की वर्तमान कार्यकारिणी 19-20 पूर्ण रूप से भंग की जा चुकी है अब वर्तमान में कोई भी संगठन का जिलाध्यक्ष नही है वर्तमान में जिलाध्यक्ष के सारे अधिकार व दायित्व मेरे स्वयं के ही पास सुरक्षित है । अतः अब संगठन में पुनः नई कार्यकारिणी का गठन शीघ्र ही किया जायेगा। साथ ही वर्तमान में जो भी सदस्य आईरा संगठन से अभी जुड़े है उन्हें अपनी वार्षिक सदस्यता का रिन्यूवल 30 सितम्बर के बाद कराना अनिवार्य होगा, अन्यथा रिन्यूवल न कराने पर उनकी संगठन की सदस्यता स्वतः ही पूर्ण रूप से हमेशा के लिये ही समाप्त हो जाएगी जिसके जिम्मेवार वे स्वयं ही होंगे। यदि कोई सदस्य आईरा संगठन के नाम पर कहीं भी कोई भी गलत कार्य करता या पाया गया अथवा किसी ने आईरा संगठन के कार्ड का कहीं गलत दुरपुयोग किया, तो उसके खिलाफ संगठन के द्वारा कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
द्वारा-
डॉ आशीष त्रिपाठी
संयुक्त सचिव, कानपुर मण्डल कानपुर आईरा

7017204213डॉ आशीष त्रिपाठी
30/05/2020

7017204213
डॉ आशीष त्रिपाठी

AIRA संगठन ने माननीय प्रधानमंत्री जी को पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुये भेजा अपना मांग पत्र ।       'S
28/04/2020

AIRA संगठन ने माननीय प्रधानमंत्री जी को पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुये भेजा अपना मांग पत्र ।






'S

     Mohd Tariq Zakiहमारे आईरा संगठन  के चेयरमैन माननीय मो0 तारिक ज़की सर के जन्मदिन के अवसर पर समस्त आईरा इटावा परिवार क...
18/04/2020



Mohd Tariq Zaki
हमारे आईरा संगठन के चेयरमैन माननीय मो0 तारिक ज़की सर के जन्मदिन के अवसर पर समस्त आईरा इटावा परिवार की ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं ।
हमारी दुआ है कि, ईश्वर आपको स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन दे ।
From-
TEAM AIRA ETAWAH

12/04/2020

*आईरा परिवार इटावा की आप सभी से एक विनम्र अपील*

*A HUMBLE REQUEST* FROM
*TEAM AIRA ETAWAH*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

क्या आपको पता है कि, आपके जिले में भी एक व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है जिसे बाहर भेज दिया गया है। अतः अब *आईरा परिवार इटावा* अपने समस्त जनपद वासियों से विनम्र अपील करता है कि अब से *कृपया आप सब लॉक डाउन का नियमो का सख्ती से पालन करे।* हमारा जिला प्रशासन हम सब की सुरक्षा व भलाई के लिये ही दिन रात कड़ी मेहनत कर रहा है। अब जनपद के निकट ही एक व्यक्ति के पॉज़िटिव पाए जाने के बाद हम सबकी भी कुछ नैतिक जिम्मेदारी अवश्य ही बनती है कि, हम इस महामारी से निपटने के लिये जिला प्रशासन का पूर्ण रूप व ईमानदारी से सहयोग करे। प्रशासन की सख्ती को अन्यथा बिल्कुल भी न लेकर अपने ही हित मे मानकर चलें । जिला प्रशासन की सख्ती हम सबकी सुरक्षा के लिये ही है। जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी व समस्त कर्मचारी हम सबको इस वायरस से बचाने के लिये दिन रात जी जान से जुटे हुये है। अब सोशल डिस्टेंसिंग का प्रभावी पालन बेहद जरूरी हो गया है। अभी तक जो लोग प्रशासन की सख्ती को अनावश्यक दबाब के रूप में ले रहे थे ऐसे लोगो के लिये ये एक सबक है कि अब ये समझ लोजिये कि, हमे प्रशासन का पूर्ण सहयोग करना है। बिना वजह घूमना, बहाने से घर से बाहर आना जाना अब बंद करना पड़ेगा अन्यथा हमारे जिले को भी संक्रमित होने या हॉट स्पॉट बनने से भविष्य में कोई नही रोक पायेगा।

*कृपया लॉक डाउन में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करें, घरों में ही रहें सुरक्षित रहे।*

निवेदक-
*TEAM AIRA ETAWAH*

07/04/2020

डॉ आशीष त्रिपाठी
संयुक्त सचिव, कानपुर मण्डल कानपुर
आईरा, इटावा

25/03/2020

*इटावा*
ब्रेकिंग
आलू भंडारण हेतु
#किसानों के लिये राहत भरी खबर आई।

सम्पूर्ण जनपद में लॉक डाउन के समय जनपद के किसानों के इस समय आलू भंडारण की समस्या को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी इटावा ने किसानों के कोल्ड स्टोरेज तक आलू लोडिंग वाहनों को ले जाने की छूट प्रदान की है एवं साथ ही कोल्ड स्टोरेज के मालिकों से कम से कम स्टाफ के साथ सभी जरूरी अहतियाद बरतने को भी कहा गया है ।

डॉ आशीष त्रिपाठी
*NATION100NEWS*

04/12/2019

*इटावा*

*प्रदेश की क़ानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त, संगठित अपराध मुक्त हुआ पूरा उत्तर प्रदेश ।*
*- ओ पी सिंह*
*पुलिस महानिदेशक*
*उत्तर प्रदेश*

आज पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में अपने दो दिवसीय विशेष दौरे पर पधारे यूपी डीजीपी ओ पी सिंह ने पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर पत्रकारों के तीखे सवालों के जवाब देते हुये कहा कि, आज हम काफी हद तक प्रदेश में क्राइम कंट्रोल करने में सफल हुये है । एक आंकड़ा पेश करते हुये उन्होंने कहा कि ,आज पूरे प्रदेश में डकैती में 32 प्रतिशत की कमी, लूट में 31.18% की कमी, हत्या में 9.46% की कमी आई है वही बलबा में 35.11% व बलात्कार जो कि एक बेहद संगीन अपराध है उसमें भी 28.06% की कमी आई है । उन्होंने कहा कि आप सभी को यह जानकर आश्चर्य होगा कि, हमने पूरे प्रदेश में अपने पुलिसबल व अधिकारियों के बेहतर आपसी तालमेल द्वारा 70 हजार से भी अधिक जुलूस सफलता पुर्वक सम्पन्न कराए है जिसमे होली दिवाली ईद बकरीद व विभिन्न पार्टियों के भी जुलूस शामिल थे ।
हमने पिछले ढाई वर्षों में यही प्रयास किये है कि कानून व्यवस्था में शिथिलता से किसी भी प्रकार का समझौता नही किया जायेगा । हमने पूरे प्रयास किये है कि, कभी किसी भी निर्दोष व्यक्ति को सजा न मिले और अपराधी खुलेआम कतई न घूमे ।
महिलाओं की सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेवारी को समझते हुये हमने अलग से संज्ञान लेकर 12 जून के बाद से त्वरित इन्वेस्टिगेशन में जनपद औरैया से शुरुवात करते हुये बलात्कार के एक मामले में मात्र 28 दिन में ही प्रॉसिक्यूशन व कनविक्शन पूरा कराया । हाल ही में जनपद सिध्दार्थनगर के एक मामले में मात्र 5 दिन में ही कनविक्शन पूर्ण कराया व सारी कार्यवाही 5 दिनों में ही पूरी की जो कि में समझता हूं कि,अपने आप मे देश मे इतने कम समय मे की गई पहली रिकॉर्ड कार्यवाही भी है । हमने सभी रेंज के आईजी के साथ मीटिंग करके उन्हें नोडल ऑफिसर भी बनाया व सभी DGC, ADGCs ,IOs व एसएसपी सभी के कार्यो की समीक्षा की व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समय समय पर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये ।
पूरे प्रदेश में गैंगस्टर की कार्यवाही के साथ ही हमने NSA व गुंडा एक्ट के तहत कई अपराधियो पर कड़ी कार्यवाही भी की है ।
मुझे खुशी है कि,इटावा में जनता व पुलिस के बीच अच्छा सामंजस्य बना है व गली मोहल्ले के अपराधी अब नही दिखाई दे रहे है । वार्ता के दौरान इटावा के एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा की कार्यशैली से डीजीपी ओ पी सिंह संतुष्ठ नजर आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश से अब संगठित अपराध खत्म हुआ है कई अपराधी जिलाबदर भी किये गये है । पिछले चुनाव से लेकर अब तक हमने हर टॉप अपराधियो को पहचान कर कड़ी कार्यवाही की है ।
प्रदेश के पुलिस मुखिया होने के नाते हम प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाने के पूरे प्रयास कर रहे है जिसमे हमे आपके सहयोग की भी बेहद आवश्यकता है ।
उन्होंने कहा कि, हम चाहते है कि आप सभी लोग कभी थानों में जाकर देखे जानकारी लें तो आपको सारी स्थिति स्पष्ट हो जायेगी ।
सायबर क्राइम पर बोलते हुये उन्होंने कहा कि, यूपी में नोयडा लखनऊ की तर्ज पर ही हम हमारी 16 पुलिस रेंज में एक एक सायबर क्राइम थाना खोलने जा रहे है । अयोध्या मुद्दे पर हमने सफल सोशल मीडिया पेट्रोलिंग की एवं हर जिले में हमारी सोशल मीडिया सेल काम करती है जो हर गतिविधि पर नजर भी रखती है ।
हम कह सकते है की हमारी पुलिस अच्छा कार्य कर रही है । सबसे ज्यादा खुशी मुझे इस बात की है कि हमारे पुलिस कर्मियों के व्यवहार में 40% तक अच्छा सकारात्मक सुधार हुआ है जो की एक बहुत ही अच्छी बात है में नही कह सकता कि 100% होगा लेकिन 40% अच्छे सकारात्मक व्यवहार के सुधार के लिए लिये मैंने जो हाल ही में जो थर्ड पार्टी एसिस्टमेंट कराया था उस रिपोर्ट में यह बात सामने निकल कर आई है । जिसका ज्वलन्त उदाहरण हाल ही में सम्पन्न हुआ कुंभ मेला रहा जिसमे 24 से 25 करोड़ जनता आई और किसी भी पुलिस कर्मी की गलत व्यवहार की या कोई भी शिकायत सामने नही आई जो कि पूरे विश्व में चर्चा का विषय भी बना है । उन्होंने कहा कि में चाहूंगा कि कभी आप सभी पत्रकार बन्धु भी थाने जाये जानकारी लें साथ ही जनता से मिले और देखें कि हमारी पुलिस अब पहले से बेहतर व्यवहार का प्रदर्शन कर रही है ।
मुझे खुशी है कि,अब कम्युनिटी पुलिसिंग भी धीरे धीरे सुधर रही है । में चाहूंगा कि हमारे ऑफिसर्स समय समय पर जनता से संवाद स्थापित करे व जनता की बीच जायें तभी हम असल मे कानून व्यवस्था को सुदृण बना पाएँगे ।
हमारे सूबे के माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस बार के हमारे बजट में अतरिक्त साढ़े 6 करोड़ रुपये का इजाफा भी किया है अतः हम प्रदेश में क्वालिटी मैनेजमेंट पर अपना विशेष ध्यान भी दे रहे है । मुझे आपको बताते हुये खुशी है कि हम अपराध को कम करने में काफी हद तक सफल हो चुके है । आज की प्रेस वार्ता में पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र मोहित अग्रवाल, एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा, एसपी औरैया सुनीति सिंह एसएसपी फिरोजाबाद ,एसपी सिटी डॉ रामयश सिंह ,एसपी क्राइम महेश अत्रि व अन्य कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे ।

डॉ आशीष त्रिपाठी
(जिला प्रमुख AIRA)
ब्यूरो प्रमुख
*NATION100NEWS*

09/07/2019

हम है आईरा - इटावा

*इटावा**आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (AIRA) आईरा इकाई इटावा ने धूमधाम से मनाया हिंदी पत्रकारिता दिवस*आज आईरा जिला संगठन...
13/06/2019

*इटावा*

*आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (AIRA) आईरा इकाई इटावा ने धूमधाम से मनाया हिंदी पत्रकारिता दिवस*

आज आईरा जिला संगठन इटावा के तत्वाधान में हिन्दी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में एक विचार गोष्ठी व आईरा संगठन की सदस्यता अभियान का आयोजन रामलीला रोड स्थित श्री राम वाटिका समारोह स्थल में किया गया जिसमें जनपद के कई पत्रकारों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज की व सामूहिक रूप से सदस्यता ग्रहण की ।
कार्यक्रम में पत्रकारों के लिए बलिदान देने वाले मूर्धन्य पत्रकार व कलम के स्वनामधन्य पुरोधा स्वo गणेश शंकर विद्यार्थी को याद किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार खादिम अब्बास ने की तथा सफल संचालन गणेश ज्ञानार्थी ने किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कानपुर से पधारे व पत्रकारिता जगत में छ: दशक पूर्ण कर चुके हिंदी साहित्यकार व वरिष्ठ पत्रकार श्री गिरीश खरे ने पत्रकारिता को सर्वोच्च समाजसेवा बताते हुए इस क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों के समक्ष आने वाली कठिनाइयों के निवारण हेतु संगठित प्रयास किये जाने पर बल दिया । इस अवसर पर आईरा इटावा ने उन्हें सम्मानित भी किया । संगठन के निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ आशीष त्रिपाठी ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि जल्द ही आईरा इटावा इकाई का एक शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया जाएगा साथ ही उन्होंने जनपद के सभी पत्रकार साथियो से आईरा इटावा संगठन से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ने की अपील भी की । आईरा के महासचिव श्री अमित तिवारी ने हिंदी पत्रकारिता के इतिहास व वर्तमान पत्रकारिता के बदलाव पर गूढ़ प्रकाश डालते हुए कहा कि अब हमें अपनी कलम से समाज की सेवा करनी चाहिए । आईरा संगठन के कोषाध्यक्ष श्री अतुल गुप्ता को संगठन ने उनके विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया । नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र भसीन ने संगठन की विस्तृत रुप रेखा प्रस्तुत की । इस अवसर पर जनपद के कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे जिनमे प्रमुख रुप से अतुल वीएन चतुर्वेदी ,श्री मेधावसु पाठक, श्री सुधीर मिश्र, श्री संजय चौहान, श्री सुनील दुबे, श्री रघुवीर यादव, राजेन्द्र कुदेशिया, जुनैद तैमूरी प्रमुख रुप से मौजूद रहे ।
आज के इस कार्यक्रम में लगभग एक सैकड़ा पत्रकारों ने सदस्यता ग्रहण की जिनमे प्रमुख रूप से विनय यादव,श्री मुजफ्फर अली, श्री तस्लीम मियां, मसूद तैमूरी ,चंचल दुबे, विजेन्द्र तिमूरी ,अनिल गोस्वामी, ब्रजेश कुमार, त्रिलोकी सिंह, रमेश सिंह, आशुतोष दुबे, मधुर शर्मा, महावीर सिंह, राजेन्द्र कुमार, मनोज दीक्षित , प्रकाश चौधरी, विनय पाल, मोहन सिंह, संजीव शर्मा,रामकुमार राजपूत, राजेश शंखवार प्रमुख रहे ।

रिपोर्ट- *डॉ आशीष त्रिपाठी*
द्वारा - *आईरा जिला संगठन इटावा*

*इटावा**आपके सुख दुख का भी एक साथी है आईरा इटावा संगठन*आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (AIRA) आईरा इकाई इटावा के प्रतिनिधि...
13/06/2019

*इटावा*

*आपके सुख दुख का भी एक साथी है आईरा इटावा संगठन*

आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (AIRA) आईरा इकाई इटावा के प्रतिनिधि मंडल ने आज डॉ भीम राव अम्बेडकर जिला चिकित्सालय में भर्ती एक सड़क दुर्घटना में घायल अमर उजाला के क्राइम रिपोर्टर व जनपद के वरिष्ठ पत्रकार साथी श्री ब्रजेश शुक्ला की कुशल क्षेम पूछी व उन्हें फल भेंट किये इसी क्रम में उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि यहां गर्मी बहुत है एक कूलर की आवश्यकता हौ तब उनकी इस इच्छा पर आईरा संगठन ने जिला चिकित्सालय प्रशाशन को अवगत कराया जिस पर सीएमएस ने समस्या के जल्द समाधान का आश्वाशन भी दिया । इसी क्रम में आज सैंफई से आज डायलिसिस कराकर लौटे जनपद के एक और हमारे वरिष्ठ पत्रकार साथी व डीएलए न्यूज के ब्यूरो चीफ श्री जुनैद तैमूरी जी के स्वास्थ्य का हाल चाल लेने आईरा इटावा की टीम उनके निज निवास पर पहुंची और उन्हें भी उपहार स्वरूप कुछ फल भेंट किये साथ ही सभी लोगो ने अपने जनपद के दोनों पत्रकार साथीयो के शीघ्र स्वस्थ व दीर्घायु होने की ईश्वर से प्रार्थना भी की आज के आईरा जिला इटावा के इस प्रतिनिधि मंडल में आईरा के जिला संयोजक डॉ आशीष त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र भसीन, उपाध्यक्ष श्री अतुल वीएन चतुर्वेदी एवं श्री रघुवीर यादव, महासचिव श्री अमित तिवारी व जिला संगठन मंत्री श्री विमल कुमार दुबे प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

आइरा प्रतिनिधिमंडल ने की जिलाधिकारी से शिष्टाचार भेंटआल इंडियन रिपोर्टरर्स एसोसिएशन इटावा की जिला कार्यकारिणी के प्रतिनि...
13/06/2019

आइरा प्रतिनिधिमंडल ने की जिलाधिकारी से शिष्टाचार भेंट

आल इंडियन रिपोर्टरर्स एसोसिएशन इटावा की जिला कार्यकारिणी के प्रतिनिधिमंडल ने आज संगठन के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र भसीन के नेतृत्व में जिलाधिकारी श्री जे बी सिंह से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें बुके देकर लोकसभा चुनाव निष्पक्षता एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने केलिए बधाई दी ।
इसके बाद प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से जिलाधिकारी ने परिचय प्राप्त किया और नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष समेत समस्त कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी , साथ ही जनता की समस्याओं एवं उनके समाधान हेतु परस्पर सहयोग की अपेक्षा भी की ।
डीएम से भेंट करनेवाले प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र भसीन के अलावा संयोजक डा.आशीष त्रिपाठी ,व0 उपाध्यक्ष अतुल वीएन चतुर्वेदी , उपाध्यक्ष संजय सिंह चौहान , रघुबीर यादव , प्रवक्ता अमित तिवारी ,महासचिव सुधीर मिश्र , मंत्री विनय यादव , मसूद तैमूरी शामिल रहे ।

*इटावा**आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (AIRA) आईरा* की नवीन जिला कार्यकारिणी का गठन आज शहर के सिविल लाइन्स स्थित आईरा के ...
13/06/2019

*इटावा*

*आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (AIRA) आईरा* की नवीन जिला कार्यकारिणी का गठन आज शहर के सिविल लाइन्स स्थित आईरा के कार्यालय में आयोजित एक बैठक में आईरा इटावा की नवीन जिला कार्यकारिणी का गठन आईरा इटावा के जिला संयोजक डॉ आशीष त्रिपाठी की उपस्थिति में किया गया जिसमे सभी सम्मानित पत्रकारों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी के संरक्षक मण्डल में श्री खादिम अब्बास ,गणेश ज्ञानार्थी के नाम पर सहमति बनी व साथ ही जिलाध्यक्ष आईरा राजेन्द्र भसीन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष आईरा अतुल वीएन चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष आईरा, महेश सिंह कुशवाह,संजय सिंह चौहान, दीपक मिश्रा,रघुवीर यादव ,विनय यादव, मसूद तैमूरी ,महासचिव आईरा सुधीर मिश्र, कोषाध्यक्ष अतुल गुप्ता ,जिला प्रवक्ता/ सोशल मीडिया प्रभारी
श्री अमित तिवारी ,संयुक्त मंत्री आईरा राजेन्द्र कुदेशिया ,मुन्नवर अली (अर्शी), अनिल गोस्वामी, डॉ राहुल तिवारी ,मो0 तस्लीम मियां , विमल दुबे , जिला संगठन मंत्री आईरा डॉ एसबीएस चौहान ,यशवंत चतुर्वेदी ,मधुर शर्मा ,अध्यक्ष तहसील जसवन्तनगर ,सुबोध पाठक ,जिला प्रचार मंत्री आशुतोष दुबे ,मंत्री महिला प्रकोष्ठ ,कु चंचल दुबे को उपरोक्त पदों पर चुना गया । विधिक प्रकोष्ठ आईरा में श्री राजीव त्रिपाठी (एड0), श्री अभिषेक त्रिपाठी (एड0), जितेंद्र सिंह चौहान (एड0), श्री अवधेश अग्निहोत्री (एड0), मनोज दीक्षित (एड0) मो0 नौशाद(एड0) को सदस्य बनाया गया । चिकित्सा प्रकोष्ठ आईरा,से डॉ डी के दुबे, डॉ एस सी गुप्ता ,डॉ शान्तनु निगम ,डॉ के के सक्सेना, डॉ पीयूष त्रिपाठी ,डॉ पीयूष वर्मा को सदस्य बनाया गया । सदस्यगणों में विवेक दुबे, करन, पंकज, आर सी दुबे व लगभग 50 नये सदस्यों ने आज आईरा की सदस्यता ग्रहण की ।

*इटावा**आईरा के प्रतिनिधिमंडल ने आज एसपी सिटी से की शिष्टाचार भेंट*आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन इटावा की इटावा जिला कार...
13/06/2019

*इटावा*

*आईरा के प्रतिनिधिमंडल ने आज एसपी सिटी से की शिष्टाचार भेंट*

आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन इटावा की इटावा जिला कार्यकारिणी के प्रतिनिधिमंडल ने आज संगठन के जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र भसीन के कुशल नेतृत्व में एसपी सिटी डॉ रामयश सिंह से एक शिष्टाचार भेंट की और उन्हें पुष्पगुच्छ देकर जनपद में व्यवस्थित शांति एवम कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये सम्मानित किया
इसके बाद प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से एसपी सिटी ने परिचय प्राप्त किया एवं नवनिर्वाचित आईरा जिलाध्यक्ष समेत समस्त जिला कार्यकारिणी को बधाई अपनी शुभकामनाएं दी व साथ ही संगठन से जनता की समस्याओं एवं उनके समाधान हेतु पुलिस प्रशासन से परस्पर सहयोग की अपेक्षा भी की ।
एसपी सिटी इटावा से भेंट करनेवाले प्रतिनिधिमंडल में आईरा इटावा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र भसीन के अलावा जिला संयोजक डा.आशीष त्रिपाठी ,महामंत्री श्री अमित तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री अतुल गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री अतुल वीएन चतुर्वेदी,श्री रघुबीर यादव,श्री राजेन्द्र कुदेशिया जिला प्रवक्ता श्री सुधीर मिश्र व श्री आशू शामिल रहे ।

*आईरा जिला संगठन इटावा*

TABLE TALK OF AIRA TEAM WITH GUESTS
13/06/2019

TABLE TALK OF AIRA TEAM WITH GUESTS

*इटावा**आईरा के प्रतिनिधिमंडल ने आज सीडीओ श्री राजा गणपति आर से की शिष्टाचार भेंट*आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन इटावा की...
13/06/2019

*इटावा*

*आईरा के प्रतिनिधिमंडल ने आज सीडीओ श्री राजा गणपति आर से की शिष्टाचार भेंट*

आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन इटावा की जिला कार्यकारिणी के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने आज आईरा संगठन के जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र भसीन के कुशल नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी श्री राजा गणपति आर से एक शिष्टाचार भेंट की और उन्हें पुष्पगुच्छ देकर जनपद में हो रहे सतत विकास कार्य व योजनाओ के सफल क्रियान्वयन के लिये बधाई दी व उनके शिष्ट व मृदुभाषी व्यवहार की तारीफ भी की उन्होंने कहा कि में आपके आईरा संगठन के समाचार समूह की खबरे विशेष रूप से पढ़ता हूं जिससे मुझे पूरे जनपद की सही जानकारी भी समय पर मिलती रहती है । इसके बाद प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से सीडीओ श्री राजा गणपति आर ने व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया एवं नवनिर्वाचित आईरा जिलाध्यक्ष समेत समस्त जिला कार्यकारिणी को बधाई देकर अपनी शुभकामनाएं भी दी व साथ ही आईरा संगठन से जनता की समस्याओं एवं उनके समाधान हेतु प्रशासन से परस्पर सहयोग की अपेक्षा भी की ।
एक सामान्य चर्चा में संगठन के अध्यक्ष ने सीडीओ साहब को भर्थना स्थित एक ओल्ड एज होम में कुछ वृद्ध सीनियर सिटीजन के बेहद नरकीय जीवन की व्यथा भी सुनाई जिसमे बताया कि सुविधाओ के नाम पर वे सभी वृद्धजन इस अवस्था मे फ्रिज में रखी बासी रोटियां खा रहे है एवं इस भीषण गर्मी में बिना कूलर के पसीने से तर बतर होकर परेशानी में जीवन के अत्यधि कठिन पल भी बिता रहे है जिस पर सीडीओ साहब ने गम्भीरता से ये मामला संज्ञान में लेने की बात कही ।
भेंट करनेवाले प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष आईरा राजेन्द्र भसीन
महासचिव सुधीर मिश्र, उपाध्यक्ष अतुल वीएन चतुर्वेदी, रघुबीर यादव कोषाध्यक्ष अतुल गुप्ता के अलावा जिला संयोजक आईरा डा.आशीष त्रिपाठी ,जिला प्रवक्ता अमित तिवारी, संयुक्त मंत्री अनिल गोस्वामी ,जिला संगठन मंत्री आशू, रामकुमार राजपूत व सदस्य आर सी दुबे शामिल रहे ।

From-
*TEAM AIRA ETAWAH*

*इटावा**मुख्यमंत्री योगी के आदेशों का दिखाई दिया आज असर**इटावा पुलिस आई अपने एक्शन मोड़ पर*तेज तर्रार एसएसपी संतोष कुमार ...
13/06/2019

*इटावा*

*मुख्यमंत्री योगी के आदेशों का दिखाई दिया आज असर*

*इटावा पुलिस आई अपने एक्शन मोड़ पर*

तेज तर्रार एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा आज महिलाओं एवं छात्र छात्राओं की सुरक्षा को गम्भीरता से लेकर सशस्त्र पुलिस कर्मियों व महिला पुलिस बल के साथ आज शहर की सड़कों पर निकले ।
बलराम सिंह चौराहे से चौगुर्जी , शिव मंदिर, नौरंगाबाद पुलिस चौकी, पक्का तालाब चौराहा, साई मन्दिर, नुमाइश चौराहा से होते हुए नुमाइश तक अपना चेकिंग व धरपकड़ अभियान चलाया । जिसमे कई संदिग्ध लोगों की चेकिंग की । आम लोगो को निर्देशित करते हुऐ आगे बढ़े, फिर उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं व छात्राओं से बात की और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया ।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गुंडे , बदमाश और मजनुओं की अब खैर नही है । साथ ही उन्होंने आम जनता से सीधे संवाद की अपेक्षा की है । यह भी कहा कि महिलाएं *1090 व डायल *100* पर कभी भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकती है । इटावा पुलिस सदैव सेवा के लिए तत्पर है । आज के इस फुट मार्च में उनके साथ एस पी सिटी डॉ रामयश सिंह, कोतवाली प्रभारी अनिलमणि त्रिपाठी, इकदिल थाना प्रभारी समीर कुमार सिंह, महिला थाना प्रभारी सुभद्रा वर्मा एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा ।
एसएसपी की आज की इस कार्यशैली से *आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) के जिलाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों ने उनके द्वारा सुरक्षा के माहौल को बनाने के लिए उनके इस कार्य की सराहना की एवं अपेक्षा की इटावा पुलिस जनपद में शांति व सुरक्षा बनाये रखने में अपनी कोई कसर नही छोड़ेगी।*

डॉ आशीष त्रिपाठी
जिला प्रभारी आईरा
अमित तिवारी
जिला प्रवक्ता आईरा
इटावा

*इटावा**आईरा के प्रतिनिधिमंडल ने आज एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा से की शिष्टाचार भेंट*आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन इटावा क...
13/06/2019

*इटावा*

*आईरा के प्रतिनिधिमंडल ने आज एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा से की शिष्टाचार भेंट*

आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन इटावा की जिला कार्यकारिणी के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने आज संगठन के जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र भसीन के नेतृत्व में एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा से एक शिष्टाचार भेंट की और उन्हें पुष्पगुच्छ देकर जनपद में मजबूत कानून व्यवस्था व अनुशासन बनाये रखने के लिये सम्मानित भी किया ।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से एसएसपी ने व्यक्तिगत परिचय भी प्राप्त किया एवं नवनिर्वाचित आईरा जिलाध्यक्ष समेत समस्त जिला कार्यकारिणी को बधाई दी साथ ही आईरा संगठन से जनता की समस्याओं एवं उनके समाधान हेतु परस्पर सहयोग की अपेक्षा भी की ।
आईरा संगठन ने एसएसपी से एक सामान्य चर्चा में निवेदन किया और कहा कि जनपद में सभी पत्रकारों की सुरक्षा व सम्मान बनाये रखने की बेहद आवश्यकता है जिसपर उन्होंने सहमति भी जताई साथ ही पत्रकारों ने कहा की शहर में पूरा जन सामान्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर एक्शन के लिए आपकी ओर देख रहा है जिसमे अतिक्रमण ,ट्रेफिक जाम, छेड़खानी, महिला सुरक्षा, एंटी रोमियो दल जैसे ज्वलन्त मुद्दे शामिल है ।
इस पर एसएसपी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार सभी निर्देशो का पालन किया जा रहा है और आप सभी के द्वारा जो भी सुझाव आज दिए गए है, उन पर आज से ही में अपने शशक्त पुलिसबल के साथ त्वरित कार्यवाही भी करने जा रहा हूं साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे द्वारा लिए गये एक्शन के सम्बन्ध में आप सभी से फीड बैक भी अपेक्षित है । अंत मे आईरा टीम ने उन्हें जनपद में लोक सभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए एसएसपी का स्वागत कर बधाई भी दी ।
इस मौके पर एस पी ग्रामीण रामबदन सिंह भी मौजूद रहे ।
भेंट करनेवाले प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष आईरा राजेन्द्र भसीन
महासचिव सुधीर मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल वीएन चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष रघुबीर यादव,संजय चौहान, जिला संयोजक आईरा डा.आशीष त्रिपाठी ,प्रवक्ता अमित तिवारी,जिला संगठन मंत्री आशू, महिला जिला मंत्री चंचल दुबे सदस्य राजेश शंखवार शामिल रहे ।

*TEAM AIRA ETAWAH*

DEAR FRIENDS WE ARE NOW A BIG INTERNATIONAL PRESS REPORTERS COMMUNITY IN THE FRONT OF WORLDSO NOW FEEL PROUD TO BE A MEM...
29/12/2018

DEAR FRIENDS
WE ARE NOW A BIG INTERNATIONAL PRESS REPORTERS COMMUNITY IN THE FRONT OF WORLD
SO NOW FEEL PROUD TO BE A MEMBER OF AIRA INDIA INTERNATIONAL
REGARDS
TEAM AIRA ETAWAH

UPCM योगी इटावा की जनता को सम्बोधित करते हुए।
01/06/2018

UPCM योगी इटावा की जनता को सम्बोधित करते हुए।

आज ही के दिन 30 मई1826 को हिंदी का पहला समाचार पत्र "उदन्त मार्तण्ड"कलकत्ते से प्रकाशित हुआ था।कानपुर निवासी युगल किशोर ...
30/05/2018

आज ही के दिन 30 मई1826 को हिंदी का पहला समाचार पत्र "उदन्त मार्तण्ड"कलकत्ते से प्रकाशित हुआ था।कानपुर निवासी युगल किशोर शुक्ल इसके संपादक थे।इस दिन को हम सब हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाते हैं।पत्रकारिता के पवित्र दायित्व से जुड़े सभी बंधुओं को हार्दिक शुभकामनाएं।

30/05/2018

*इटावा*
जनपद से *भारत वर्ष* के समस्त
*पत्रकार/कलमकार✒*
साथियो की
*बिरादरी* को
*TEAM AIRA ETAWAH*
( आईरा इटावा )
की ओर से
30 मई 2018 के
*पत्रकारिता दिवस* की हार्दिक
💐शुभकामनाएं 💐

*जो भी लिखें*
*बस सच लिखें*
*जिम्मेदारी से लिखे*
निर्भीक होकर लिखे
क्यों कि हम सब ही इस
*लोकतंत्र* की *आवाज* भी है

*हमेशा सच लिखें* क्यों कि
लोगो का *अटूट भरोसा* भी
आपकी *कलम* पर ही टिका है।
*क्यों कि आपका लिखा कई लोग पढ़ते है ।*

*द्वारा* - आपका भाई
डॉ आशीष त्रिपाठी
*प्रमुख*
यू पी💯न्यूज ®
संचार टाइम्स
जन एक्सप्रेस
आईरा इटावा
📱8864858513

25/05/2018

जनपद की पत्रकार बिरादरी को आईरा इटावा का नमस्कार 🙏

कही भी सिर्फ कार्यक्रम को कवरेज ही न करे बल्कि
अपने हक की भी बात करे।

केंद्र सरकार के 4 साल पूरे होने पर प्रदेश के सभी ज़िलों में आने वाले नेता जी सरकार की उपलब्धियां का बखान अवश्य करेंगे ।
अतः
आप सभी से AIRA INDIA का विनम्र अनुरोध है कि

*वर्तमान सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे कुछ सवालों को जरूर पूँछे*

1- पत्रकारों पर रोजमर्रा औऱ हमलें, हत्याऐं हो रही है।
पत्रकारों की सुरक्षा के लिए
*अभी तक सरकार ने पत्रकार सुरक्षा कानून क्यों नही बनाया❓*
2- छोटे-मझोले अखबारों की कमर तोड़ने के लिए- *अखबारी कागज पर लादा गया आर्थिक बोझ*
*GST क्यों नही हटाया गया❓*
3- पत्रकारों को मजीठिया वेतन मान दिलाने के लिए-
*कानून बनाकर लागू क्यों नहीं किया❓*
4- सवाल और भी है-
*पत्रकारों को रेल आरक्षण में कोटा,सेवा निवृत 60 साला पत्रकारों को पेंशन,पत्रकारों के परिजनों को निःशुल्क उच्च चिकित्सा सुविधा,पत्रकारों को सस्ते भूखण्ड-आवास दिलाने आदि की दिशा में क्या किया❓*
5- सबसे बड़ा सवाल-
*कुल मिलाकर अभी तक पत्रकारों के लिए क्या क्या किया गया है❓*

*WE ALL ARE AIRA*

हम सब है आईरा इटावा
20/05/2018

हम सब है आईरा इटावा

*इटावा*आज जनपद इटावा में ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन जिला इटावा संगठन की आधिकारिक बैठक का आयोजन रणवीर प्लाजा में आयोजि...
20/05/2018

*इटावा*

आज जनपद इटावा में ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन जिला इटावा संगठन की आधिकारिक बैठक का आयोजन रणवीर प्लाजा में आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से आईरा इटावा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जनपद के वरिष्ठ पत्रकार श्री संदीप मिश्रा जी को चुन लिया गया श्री मिश्रा जी ने चुने जाने पर संगठन के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा की हमारा आईरा भारत देश में पत्रकार हित में काम करने वाला एक मात्र सबसे बड़ा संगठन है जो अब तक देश के 24 राज्यों में विशाल रूप से कार्यरत है एवं इस विशाल संगठन से देश भर से लगभग 50 हजार पत्रकार साथी जुड़े हुए है मुझे खुशी है की हम सभी इस विशाल संगठन का एक हिस्सा है आज में अपने संगठन के सभी पदाधिकारियों से यह अनुरोध भी करूंगा की हम सब अपने अपने अपने कार्यक्षेत्र में मर्यादा पूर्वक और पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे इसके साथ ही मैं कभी भी पत्रकार हित में अपने किसी भी पत्रकार साथी का कोई अहित नहीं होने दूंगा ऐसा वादा करते हुए उन्होंने इटावा आईरा के जिलाध्यक्ष डॉ आशीष त्रिपाठी को आईरा संगठन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर उन्हें दी गई इस जिम्मेदारी देने के लिए हार्दिक आभार भी प्रकट किया ।
बैठक में सभी पदाधिकारियों ने माल्यार्पण के साथ करतल ध्वनि से संदीप मिश्रा जी का स्वागत किया शहर के कोटा टॉपर्स क्लासेस के रणवीर प्लाजा में आयोजित इस आधिकारिक बैठक में जनपद आईरा इटावा संगठन के भावी कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई इसी के साथ सभी आईरा पदाधिकारियों को संगठन के आई कार्ड और बाइक स्टीकर भी प्रदान किए गए ।
जिलाध्यक्ष डॉ आशीष ने श्री संदीप मिश्रा जी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद का नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया एवम आईरा इटावा के सभी पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब भविष्य में जिला इटावा आईरा इटावा संगठन पूरे प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में एक मिशाल बने इस प्रकार के कार्य हम सभी को करने है एवम एक राष्ट्रीय संगठन की प्रतिष्ठा को कायम रखते हुए हम सभी को जनपद इटावा में आईरा को एक नए आयाम तक जरूर लेकर जाना है ।
इसकी शपथ आईरा जिलाध्यक्ष डॉ आशीष त्रिपाठी द्वारा सभी पदाधिकारियों को सामूहिक रूप से दिलाई गई ।

Address

110/440 Vijay Nagar Colony
Etawah
206001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Etawah AIRA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Etawah AIRA:

Share