23/08/2025
जालंधर-होशियारपुर रोड पर एलपीजी से भरे टैंकर में ब्*ला**स्ट,
दो की मौ****त,100 से ज्यादा झुलसे,
होशियारपुर/जलन्धर
पंजाब के होशियारपुर -जलन्धर मार्ग पर देर रात एलपीजी टेंकर में आ**ग लगने से दो लोगो की मौ***त और 100 से ज़्यादा लोगो के झु*लस*ने व घा*य*ल होने की घटना सामने आई है। हा*द*सा मंडियाला गांव में हुआ. शुरुआती जानकारी में दावा किया जा रहा है कि मिनी ट्रक ने एलपीजी से भरे टैंकर को टक्*कर मा**र दी थी. जिसके बाद टैंकर पलट गया और उसमें ध*मा*का होने के बाद आ**ग लग गई. हादसे में दो लोगों के म*र*ने की ख़बर है। इस हादसे में 100 के करीब लोगों के झु*ल*सने* की बात कही जा रही है. पंजाब के मंत्री रवजोत सिंह ने कहा,'स्थिति ऐसी है कि उसे बयां नहीं किया जा सकता; यह एक बहुत ही दु*ख*द और द*र्द*ना*क घटना थी
ध*मा*के के बाद आग ने अपने आस-पास के इलाकों को अपनी च*पे*ट में ले लिया, जिससे कुछ घरों में भी आ*ग लग गई और लोग झु**लस गए. कितने लोग आग की च*पे*ट में आए हैं इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि स्थानीय लोग और मीडिया रिपोर्ट्स में 100 के करीब लोगों के ज*ख्*मी होने की खबर है. बड़ी तादाद में ज*ख्मि* #यों को अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
लोकल प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ध*मा*का इतनी तेज हुआ था कि आस-पास के घरों की छतें भी उड़ गई हैं. हा*द*से के बाद पुलिस और बचाव दल की टीमें मौके पर पहुंची और रोड पर गाड़ियों का आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी है।