Solan up2 date

Solan up2 date खबरों के साथ कोई compromise नहीं
paid pramotion available contact 9816327027
(1)

'हिमाचल' प्रदेश का शाब्दिक अर्थ बर्फ़ीले पहाड़ों का अंचल' है। हिमाचल प्रदेश को देव भूमि भी कहा जाता है। हिमाचल प्रदेश में आर्यों का प्रभाव ऋग्वेद से भी पुराना है। आंग्ल-गोरखा युद्ध के बाद, यह ब्रिटिश शासन के अंतर्गत आ गया। सन् 1857 तक यह पंजाब के महाराजा रणजीत सिंह के शासन के अधीन पंजाब राज्य का हिस्सा रहा। 15 अप्रैल 1948 में इस क्षेत्र की 27,000 वर्ग कि.मी. में फैली लगभग 30 रियासतों को मिलाकर इस

राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया। परन्तु 1971 में 'हिमाचल प्रदेश राज्य अधिनियम-1971' के अन्तर्गत इसे 25 जून 1971 को भारत का अठारहवाँ राज्य बना दिया गया। हिमाचल प्रदेश में प्रतिव्यक्ति अनुमानित आय भारत के अन्य किसी भी राज्य की तुलना में ज़्यादा है। नदियों की बहुतायत के कारण, हिमाचल अन्य राज्यों को पनबिजली देता है, जिनमें दिल्ली, पंजाब और राजस्थान प्रमुख रूप से हैं। राज्य की अर्थव्यवस्था पनबिजली, पर्यटन और कृषि पर मूल रूप से आधारित है। राज्य में हिन्दुओं की संख्या कुल जनसंख्या का 90 प्रतिशत है और मुख्य समुदायों में ब्राह्मण, राजपूत, कन्नेत, राठी और कोली हैं।

26/07/2025
26/07/2025

राजकीय प्राथमिक विद्यालय चामत भरेच में ‘बैग फ्री डे’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की रोचक व शिक्षाप्रद गतिविधियाँ आयोजित की गईं। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सभी गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता दिखाई।

इन खेलों व अन्य पाठ्य सहगामी गतिविधियों का उद्देश्य यह रहा कि सभी बच्चे आत्मविश्वास के साथ अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत करें और नेतृत्व क्षमता विकसित करें। इसी क्रम में "पहली शिक्षक माँ" की बैठक भी संपन्न हुई जिसमें सभी माताओं को विद्यालय की प्रगति से अवगत कराया गया और उनकी सहभागिता के लिए प्रेरित किया गया।

सभी बच्चों और अभिभावकों ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। उपस्थित समुदाय का उत्साह देखते ही बनता था। सभी ने मिलकर पौधारोपण करके एक प्रेरणादायक वातावरण तैयार किया।

विद्यालय की अध्यापिका बिंदु महाजन जी का इस आयोजन में विशेष योगदान रहा। उन्होंने न केवल समस्त गतिविधियों का सफल संचालन किया, बल्कि बच्चों और माताओं को शामिल कर कार्यक्रम को अत्यंत जीवंत और शिक्षाप्रद बना दिया। अध्यापकों की योजनाबद्ध सोच, रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता के कारण ही यह दिन एक यादगार आयोजन के रूप में सफल हो सका।

कार्यक्रम में CHT कमलेश ठाकुर ने सभी का धन्यवाद किया और विशेष रूप से श्रीमती बिंदु महाजन के प्रयासों की सराहना की।

कल फिर कौन-कौन आ रहा है
26/07/2025

कल फिर कौन-कौन आ रहा है

26/07/2025

कारगिल शहीद दिवस पर लायन क्लब सोलन द्वारा कार्यक्रम आयोजित

26/07/2025

Bachpan play school solan activity

25/07/2025

पिछले तीन वर्षों से केंद्र द्वारा उपलब्ध की गई राशि लगभग 43 लाख रुपए की फेको मशीन जो आंखों के इलाज के लिए प्रयोग की जाती है।
उसे प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य मंत्री खरीदने में नाकाम साबित हो रहे हैं जिसके कारण गरीब लोगों को निजी अस्पतालों में बहुत महंगे महंगे दामों में मोतियाबिंद के ऑपरेशन कराने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

25/07/2025

देखे देहूं पटवार खाने में कौन आया ,(औचक निरीक्षण)

सोलन बाईपास पर छावनी रेस्टोरेंट के समीप एक बस  कार की टक्कर  ,कार को पहुंचा काफी नुक्सान,पुलिस मौके पर कार्यवाही में जुट...
25/07/2025

सोलन बाईपास पर छावनी रेस्टोरेंट के समीप एक बस कार की टक्कर ,कार को पहुंचा काफी नुक्सान,पुलिस मौके पर कार्यवाही में जुटी

25/07/2025

Mandi
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज सराज विधानसभा क्षेत्र में आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।इस दौरान भाजपा व स्थानीय लोगों ने विश्राम गृह और थुनाग बाजार में मंत्री का घेराव किया और जमकर नारेबाजी मंत्री के खिलाफ की।

25/07/2025

सोलन में हुआ दर्द/नाक सड़क हाद/सा , चालक गंभीर रूप से घा/यल

Address

Solan

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Solan up2 date posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Solan up2 date:

Share