Solan up2 date

Solan up2 date खबरों के साथ कोई compromise नहीं
paid pramotion available contact 9816327027
(2)

'हिमाचल' प्रदेश का शाब्दिक अर्थ बर्फ़ीले पहाड़ों का अंचल' है। हिमाचल प्रदेश को देव भूमि भी कहा जाता है। हिमाचल प्रदेश में आर्यों का प्रभाव ऋग्वेद से भी पुराना है। आंग्ल-गोरखा युद्ध के बाद, यह ब्रिटिश शासन के अंतर्गत आ गया। सन् 1857 तक यह पंजाब के महाराजा रणजीत सिंह के शासन के अधीन पंजाब राज्य का हिस्सा रहा। 15 अप्रैल 1948 में इस क्षेत्र की 27,000 वर्ग कि.मी. में फैली लगभग 30 रियासतों को मिलाकर इस

राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया। परन्तु 1971 में 'हिमाचल प्रदेश राज्य अधिनियम-1971' के अन्तर्गत इसे 25 जून 1971 को भारत का अठारहवाँ राज्य बना दिया गया। हिमाचल प्रदेश में प्रतिव्यक्ति अनुमानित आय भारत के अन्य किसी भी राज्य की तुलना में ज़्यादा है। नदियों की बहुतायत के कारण, हिमाचल अन्य राज्यों को पनबिजली देता है, जिनमें दिल्ली, पंजाब और राजस्थान प्रमुख रूप से हैं। राज्य की अर्थव्यवस्था पनबिजली, पर्यटन और कृषि पर मूल रूप से आधारित है। राज्य में हिन्दुओं की संख्या कुल जनसंख्या का 90 प्रतिशत है और मुख्य समुदायों में ब्राह्मण, राजपूत, कन्नेत, राठी और कोली हैं।

23/08/2025

जालंधर-होशियारपुर रोड पर एलपीजी से भरे टैंकर में ब्*ला**स्ट,

दो की मौ****त,100 से ज्यादा झुलसे,

होशियारपुर/जलन्धर

पंजाब के होशियारपुर -जलन्धर मार्ग पर देर रात एलपीजी टेंकर में आ**ग लगने से दो लोगो की मौ***त और 100 से ज़्यादा लोगो के झु*लस*ने व घा*य*ल होने की घटना सामने आई है। हा*द*सा मंडियाला गांव में हुआ. शुरुआती जानकारी में दावा किया जा रहा है कि मिनी ट्रक ने एलपीजी से भरे टैंकर को टक्*कर मा**र दी थी. जिसके बाद टैंकर पलट गया और उसमें ध*मा*का होने के बाद आ**ग लग गई. हादसे में दो लोगों के म*र*ने की ख़बर है। इस हादसे में 100 के करीब लोगों के झु*ल*सने* की बात कही जा रही है. पंजाब के मंत्री रवजोत सिंह ने कहा,'स्थिति ऐसी है कि उसे बयां नहीं किया जा सकता; यह एक बहुत ही दु*ख*द और द*र्द*ना*क घटना थी
ध*मा*के के बाद आग ने अपने आस-पास के इलाकों को अपनी च*पे*ट में ले लिया, जिससे कुछ घरों में भी आ*ग लग गई और लोग झु**लस गए. कितने लोग आग की च*पे*ट में आए हैं इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि स्थानीय लोग और मीडिया रिपोर्ट्स में 100 के करीब लोगों के ज*ख्*मी होने की खबर है. बड़ी तादाद में ज*ख्मि* #यों को अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

लोकल प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ध*मा*का इतनी तेज हुआ था कि आस-पास के घरों की छतें भी उड़ गई हैं. हा*द*से के बाद पुलिस और बचाव दल की टीमें मौके पर पहुंची और रोड पर गाड़ियों का आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी है।

23/08/2025

सोलन के बरूरी में आज सुबह तीन कारे आपस में टकरा गई जिस वजह से तीनों कारों को काफी नुकसान पहुंचा है की गनीमत यह रही कि इसमें कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है । nhai द्वारा यहां पर सड़क को सिंगल लाइन में कन्वर्ट किया गया है और वहां पर कोई भी बोर्ड या डायवर्सन का साइन नहीं लगाया गया है जिस वजह से यहां पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं आज सुबह यहां पर तीन कारे भी इसी वजह से टकरा गई । तीनों कारों को काफी नुकसान पहुंचा है ।स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवा ई अमल में लाई है

23/08/2025

डॉ. वाई .एस. परमार स्मृति सम्मान समारोह आयोजन समिति हिमाचल प्रदेश की प्रेसवार्ता

गलती मंडी ट्रैफिक पुलिस की भुगतने के लिए सोलन कार मलिक मजबूरमंडी पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां सोलन में खड़ी ...
23/08/2025

गलती मंडी ट्रैफिक पुलिस की भुगतने के लिए सोलन कार मलिक मजबूर

मंडी पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां सोलन में खड़ी गाड़ी नंबर Hp64A0740 का चालान मंडी में कर दिया गया। यह मामला तब प्रकाश में आया जब गाड़ी मालिक ने अपने वाहन का चालान देखा, जो मंडी में कटा था, जबकि उनकी गाड़ी सोलन में खड़ी थी। वही जब चालान स्लिप में गाड़ी किसी ओर नंबर Hp65A0740 की ओर चालान सोलन में खड़ी गाड़ी का किया गया है जब इस बारे सोलन में खड़े कर मलिक ने पुलिस अधिकारी से बात की जिन्होंने चालान किया तो उन्होंने कहा कि यह चालान मंडी में आकर ही भुगतना पड़ेगा यह कैंसिल नहीं हो सकता।
ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं जहां घर पर खड़ी गाड़ी का चालान कहीं और से कट गया हो। इसके पीछे की वजहें कई बार तकनीकी खामी या फिर नंबर प्लेट का गलत पढ़ा जाना हो सकती हैं।
पुलिस को इस मामले की जांच करनी चाहिए और दोषी को जवाबदेह ठहराना चाहिए।

22/08/2025

सोलन जिला के अर्की के बखालग में महिला से मारपीट महिला ने पति पर लगाए प्रताड़ना के आप सुनिए क्या कह रही महिला,पुलिस कार्यवाही में जुटी

22/08/2025

पद्धर के चौहारघाटी में सुपर हेल्थ वूमेन: दो माह के बच्चे के टीकाकरण के लिए कूद कर पार किया स्वाड खड्ड....
बच्चे के लिए जान दांव पर , कमला देवी के जज्बे को सलाम..

गुमशुदा व्यक्ति का नाम प्रिंस है, जो गांव माजरी पोस्ट ऑफिस मंधाला, तहसील बद्दी, का निवासी है। उसकी लास्ट लोकेशन बाबा हरि...
22/08/2025

गुमशुदा व्यक्ति का नाम प्रिंस है, जो गांव माजरी पोस्ट ऑफिस मंधाला, तहसील बद्दी, का निवासी है। उसकी लास्ट लोकेशन बाबा हरिपुर साहिब की आ रही है। कृपया इस सूचना को साझा करें ताकि वह अपने परिवार तक पहुँच सके। संपर्क के लिए इस नंबर पर कॉल करें: 8091324080। जानकारी के अनुसार वह सुबह 6 बजे अपने घर से निकला था, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल रही है।

ऊना के मेहतपुर से पुलिस को चकमा देकर भागा कै*दी को कांगड़ा में पुलिस ने किया अ*रे*स्ट जिला ऊना के थाना मैहतपुर में  तारी...
22/08/2025

ऊना के मेहतपुर से पुलिस को चकमा देकर भागा कै*दी को कांगड़ा में पुलिस ने किया अ*रे*स्ट

जिला ऊना के थाना मैहतपुर में तारीख़ 20.08.2025 को पुलिस को चकमा देकर भागे आरोपी गुलशन पुत्र हुक्म चंद निवासी खोली, तहसील व जिला कांगड़ा (हि0 प्र0) हाल कै**दी जिला उप-कारागार वनगढ, तहसील व जिला ऊना को आज 22.08.2025 को दिन के समय निरीक्षक अंकुश डोगरा प्रभारी थाना मैहतपुर की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा जिला कांगडा के 53 मील बाजार के पास मन्दिर से गि*रफ*ता*र किया गया है । जिसे कल अदालत में पेश किया जायेगा।

22/08/2025

जब साइयां भए कोतवाल फिर डर काहे का,सरकारी अधिकारी की सरकारी गाड़ी का धड़ल्ले से दुरुपयोग कर रही मेम साहब

22/08/2025

एक बार फिर जगजाहिर हुई हिमाचल कांग्रेस की गुटबाज़ी... रोकते रहे नेता, लेकिन नहीं रुकी नारेबाज़ी

· आमने-सामने आए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह और विक्रमादित्य सिंह के समर्थक

हिमाचल कांग्रेस में गुटबाज़ी एक बार फिर खुलकर सामने आयी है. शिमला स्थित राजीव भवन में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़‘ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के समर्थक आमने-सामने आ गए. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह, प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह के ज़िंदाबाद के नारे गूंजते हुए नज़र आए. मंच पर बैठे नेताओं ने कार्यकर्ताओं को रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन बावजूद इसके कार्यकर्ता नहीं माने. कई देर तक इसी तरह की स्थिति बनी रही. स्थिति ख़राब हुई, तो मीडिया को कार्यक्रम स्थल से हटा दिया गया.

22/08/2025

रोहड़ू से परमाणु जारी सेब से लदी पिकअप शामती बाईपास पर पलटी

Address

Saproon
Solan
173211

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Solan up2 date posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Solan up2 date:

Share