AFN

AFN AMBALA FAST NEWS

08/07/2025

सनातन धर्म को बढ़ावा देने के लिए पैदल ही बाबा बर्फानी अमरनाथ यात्रा के लिए निकल पड़े ये युवा !

08/07/2025

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपने ही विभाग में पकड़ा घोटाला सीएम फ्लाइंग प्रमुख को जांच के लिए लिखा पत्र !

08/07/2025

जब टांगरी नदी में आया पानी तो नदी किनारे रह रहे लोगों की धड़कने हुई तेज कहा जितना मर्जी पानी आए घर छोड़कर नहीं जाएंगे !

08/07/2025

अंबाला के सिटी पार्क के तालाब में 2 छात्राओं ने संदिग्ध परिस्थितियों में कूदकर की आत्महत्या !

08/07/2025

अम्बाला से कांग्रेसी विधायक निर्मल सिंह ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज के निवास स्थान पर पहुंचे और उनका जाना हाल !

08/07/2025

जब नागरिक हस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज (DGHS) हरियाणा, डॉ. कुलदीप सिंह

थाना शहजादपुर में दर्ज 10 किलो 200 ग्राम गांजा पत्ती मामले में एक अन्य आरोपी गिरफ्तारसीआईए-नारायणगढ़ के पुलिस दल ने की तु...
07/07/2025

थाना शहजादपुर में दर्ज 10 किलो 200 ग्राम गांजा पत्ती मामले में एक अन्य आरोपी गिरफ्तार
सीआईए-नारायणगढ़ के पुलिस दल ने की तुरन्त कार्यवाही

अम्बाला पुलिस द्वारा नशा तस्करी को रोकने हेतू चलाए जा रहेेे अभियान के दौरान थाना शहजादपुर मे दर्ज नशा तस्करी मामले मेें 06 जुलाई 2025 को सीआईए-नारायणगढ़ के सह उप निरीक्षक राजबीर व पुलिस दल ने उप-निरीक्षक जरनैल सिहँ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए 10 किलो 200 ग्राम गांजा पत्ती मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपी बिनोद साहनी निवासी गाँव चाँदी डाबे थाना राजेपुर जिला चम्पारन बिहार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी विरेन्द्र साह ने बतलाया था कि आरोपी बिनोद साहनी भी इस मामले में संलिप्त है।
03 जुलाई 2025 को सीआईए-नारायणगढ़ के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी मादक पदार्थो की तस्करी का कार्य करता है। जो आज शहजादपुर क्षेत्र फ्लाई ओवर गाँव पतरेहड़ी के पास मेन हाइवे पर किसी की इन्तजार में खड़ा है। सूचना उपरान्त पुलिस दल नेे तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना शहजादपुर क्षेत्र फ्लाई ओवर गाँव पतरेहड़ी के पास खड़े संदिग्ध व्यक्ति को काबू कर विधिपूर्वक तलाशी लेने पर उससे 10 किलो 200 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की थी। आरोपी की पहचान विरेन्द्र साह निवासी गाँव धनुषी थाना हरिरामपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार के रूप में हुई थी जिसे उपरोक्त मादक पदार्थ गांजा सहित गिरफ्तार कर थाना शहजादपुर में मामला दर्ज किया गया था।
नशा तस्करों के खिलाफ अम्बाला पुलिस द्वारा कठोर कार्यवाही की जा रही है। आमजन से अपील है कि किसी भी नशा तस्कर व नशा बेचने वाले की सूचना अम्बाला पुलिस के हैल्पलाईन नम्बर 97299-90117 पर दें। सूचना देने वाले का नाम-पता गुप्त रखा जाएगा व नशा पकड़वाने वाले को उचित ईनाम दिया जाएगा।

07/07/2025

नगर परिषद की स्कूली बच्चों और आम नागरिकों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करने की अनोखी पहल !

07/07/2025

लघु सचिवालय में गंदगी देख आप दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो जाएंगे जैसे कईं महीनों से साफ न किया हो !

सीआईए-2 टीम को मिली बड़ी कामयाबी,लूट की चार वारदातें सुलझी, आरोपियों से तीन मोटरसाईकिल, दो अंगूठी, कड़ा व दो चाकू बरामद   ...
06/07/2025

सीआईए-2 टीम को मिली बड़ी कामयाबी,
लूट की चार वारदातें सुलझी, आरोपियों से तीन मोटरसाईकिल, दो अंगूठी, कड़ा व दो चाकू बरामद

अम्बाला पुलिस द्वारा चोरी/लूट/स्नैचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान लूट के विभिन्न मामलों में 02 जुलाई 2025 को सीआईए-2 के पुलिस दल ने निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर के मामले में वांछित आरोपी नवनीत सिहँ उर्फ नवी निवासी गाँव कूलपुर थाना छप्पर जिला यमुनानगर, थाना पंजोखरा में दर्ज लूट के मामले में वांछित आरोपी भूपेन्द्र उर्फ लबीश निवासी सोनिया कालोनी जिला अम्बाला व थाना महेशनगर में दर्ज लूट के एक अन्य मामले में वांछित आरोपी लखन उर्फ लक्की निवासी गाँव समलेहड़ी थाना साहा जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया था। रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से तीन मोटरसाईकिल, दो अंगूठी, कड़ा, दो सोना चेन, दो चाकू बरामद किए गए है। आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

आरोपियों द्वारा 11 मई 2025 को थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर क्षेत्र से एक बुजुर्ग व्यक्ति से चाकू की नोक पर कड़ा छीना गया था। दिनांक 23 जून 2025 को थाना पंजोखरा में चेन और अंगूठी छीनने की वारदात को अंजाम दिया गया था। दिनांक 23 जून 2025 को ही थाना साहा क्षेत्र से चाकू की नोक पर दो अंगूठियाँ छीनने का मामला दर्ज किया गया था। इसी प्रकार आरोपियों ने 28 जून 2025 को थाना महेशनगर गाँव बब्याल से एक आदमी को चाकू मार कर सोना चेन छीन ली गई थी। इन सभी शिकायतों पर मुकदमा दर्ज करके मामलों की जिम्मेवारी सीआईए-2 अम्बाला को सौंप दी थी। सीआईए-2 अम्बाला ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया सारा सामान बरामद कर लिया है।

06/07/2025

ये कोई दरिया नहीं बल्कि वो खेत है जिनमें किसानों ने अपनी धान की फसल लगाई है क्या है किसानों का दर्द देखें AFN पर !

06/07/2025

अंबाला में सुबह ही शुरू हुई छमा छम बारिश मौसम विभाग द्वारा 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी !

Address

SAINI VIDEO MIXING CENTER AZAD NAGAR A. CANTT
Ambala
133006

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AFN posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AFN:

Share