Alert24News

Alert24News ALERT24NEWS

20/09/2025

#भोपाल गरबा में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान, दी तीखी टिप्पणी

#भोपाल

19/09/2025

#देवास नवरात्रि की तैयारी,शहर के विकास ,कई मुद्दों पर शाहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम देवास नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार से मिले

#देवास

19/09/2025

#देवास #फ्लेक्स #पॉलिटिक्स #न्यूज
देवास भाजपा विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने कहा पुराने फ्लेक्स नहीं हटाए, नए फ्लेक्स नहीं लगाए जाए देखिए
#देवास

18/09/2025

#देवास सुगमता से दर्शन, पार्किंग, भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्‍यवस्‍था के संबंध में संभागायुक्त आशीष सिंह दिये अधिकारियों को निर्देश
👉
#देवास संभागायुक्त आशीष सिंह और आईजी उमेश जोगा ने टेकरी का निरीक्षण कर माताजी की पूजा अर्चना की

#देवास : शारदीय नवरात्र पर्व 22 सितंबर से मनाया जाएगा। नवरात्रि पर्व पर देवास में माताजी की टे‍करी पर की जा रही आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं एवं तैयारियों को लेकर संभागायुक्त उज्जैन श्री आशीष सिंह और आईजी श्री उमेश जोगा ने गुरुवार को माताजी की टेकरी पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने माताजी की टेकरी पर मां तुलजा भवानी एवं मां चामुंडा के दर्शन कर पूजा अर्चना की और टेकरी पर की गई व्‍यवस्‍थाओं का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री आशीष सिंह और आईजी श्री उमेश जोगा अधिकारियों को निर्देश दिये कि नवरात्रि पर्व के दौरान माताजी की टेकरी पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्‍होंने पार्किंग, श्रद्धालुओं की भीड़ ज्‍यादा होने पर प्रबंधन, सुरक्षा व्‍यवस्‍था के संबंध में निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि श्रद्धालुओं को माताजी के दर्शन सुगमता से हो इस बात का ध्यान रखा जाएं। श्रद्धालुओं की भीड़ एक साथ न हो इसके लिए श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए चलायमान तरीके से दर्शन कराये। दर्शनार्थियों को एक जगह ज्‍यादा देर खडे न रहने दें।

इस दौरान श्री कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह, डीआईजी श्री नवनीत भसीन, पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गहलोद, नगर निगम कमिश्‍नर श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्‍टर श्री शोभाराम सोलंकी, एएसपी श्री जयवीर सिंह भदौरिया, एसडीएम श्री आनंद मालवीय सहित अन्‍य अधिकारीगण उपस्थित थे

#देवास
Municipal Corporation Dewas Collector Dewas Dewas Police

18/09/2025

#देवास नगर निगम आयुक्त के फ्लेक्स हटवाने के तरीके पर भड़के भाजपा विधायक पुत्र, महाराज विक्रम सिंह पवार
देखिए पूरी खबर

#देवास
Vikram Sinh Puar #कन्नौद #खातेगांव #हाटपीपल्या #बागली #सतवास #उदयनगर #देवासजिला

18/09/2025

#देवास फ्लेक्स हटाने पर बीजेपी विधायक पुत्र महाराज विक्रम सिंह पवार के समर्थकों में आक्रोश,
👉
नए नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार के खिलाफ
लगाए जम कर नारे देखिए पूरी खबर
#देवास
Collector Dewas #खातेगांव #कन्नौद #हाटपीपल्या #बागली #सतवास
Vikram Sinh Puar

18/09/2025

🌎 Alert 24 News | देवास 🚨 क्राइम न्यूज | MP

MP के स्क्रैप बसों, गाड़ियों की अन्य राज्य से अवैध NOC बनाने वाला, गिरोह देवास पुलिस की गिरफ्त में देखिए
👉
दुसरे राज्यों से अवैध रूप से NOC बनवाकर मध्यप्रदेश में स्क्रैब हो चुके पुराने वाहनों का पुनः पंजीकरण करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
👉
राजस्थान के 4 शातिर आरोपी गिरफ्तार,उपकरण
(1 लैपटॉप,पीन डॉट मशीन,कंप्रेसर,ब्राइडल कंट्रोलर)
सहित करीब ₹ 7 करोड़ की 24 बसें जप्त

#देवास दिनांक 08.09.2025 को करीब 19:45 बजे थाना बरोठा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम सिरोल्या स्थित सिंगाजी मंदिर के पास दो अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बस के चेचिस और इंजन नंबर के साथ छेड़छाड़ की जा रही है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) एच.एन. बाथम के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (एल-आर) श्री संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बरोठा के नेतृत्व में थाना बरोठा की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी 01.सददाम हुसैन पिता औरंगजेब मिर्जा उम्र 35 साल जाति मुसलमान निवासी ए-1 होटल के पास जंगी चैक गांधी नगर कॉलोनी, थाना प्रताप नगर भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) 02.असरफ पिता ईशाक कुरैशी उम्र 35 साल निवासी ए-1 होटल के पास जंगी चैक गांधी नगर कॉलोनी, थाना प्रताप नगर भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) को बस सहित सम्पूर्ण उपकरण सामग्री के साथ अभिरक्षा में लिया । जिन्होने पूछताछ में बताया कि हम लोग भीलवाड़ा राजस्थान के रहने वाले है । ग्राम भीमगढ़ जिला चित्तौड़गढ़ के राकेश गांधी नामक व्यक्ति के कहने पर यह करते है । राकेश गांधी इस प्रकार का गिरोह संचालित करता है जो अलग-अलग राज्यों से अवैध तरीके से वाहन खरीदने की NOC जारी करवाता है और मध्यप्रदेश राज्य में ऐसे वाहन जो कि स्क्रैब की श्रैणी में आ चुके है उनका पुनः पंजीकरण करवाता है । दोनो आरोपियों ने राकेश गांधी के अपने अन्य साथी आरोपी 01.समीर उर्फ संजय पिता वहीद बेग उम्र 36 साल निवासी वार्ड क्रमांक 34 भवानी नगर भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) 02.इसराज पिता इस्माईल मोहम्मद उम्र 49 साल निवासी वार्ड क्रमांक 34 भवानी नगर भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) के बारे में बताया।

सम्पूर्ण प्रकरण पर थाना बरोठा में अपराध क्रमांक 383 /25 धारा 318(4),341(1),341(2) बीएनएस पंजीवद्ध कर 04 आरोपी गिरफ्तार किये गये व उनकी निशादेही पर 24 बसें जप्त की गई ।

*बसों की जानकारीः*-
क्र. वाहन क्रमांक चेचिस नंबर पूर्व में जिस राज्य से एनओसी जारी हुई
1 MP13ZJ0457 MAT453557H4A70623 अरूणाचल प्रदेश
2 RJ12PA2172 MAT386518A8H33490 आरटीओ से जानकारी अप्राप्त
3 MP13ZF2461 MAT453552B7G33448 अरूणाचल प्रदेश
4 MP10ZD8805 MAT457251F7H14897 अरूणाचल प्रदेश
5 MP13ZH4105 MAT453752J1H99B16 अरूणाचल प्रदेश
6 MP13ZW6898 MAT995819H2B99921 अरूणाचल प्रदेश
7 MP41ZF7237 MAT453752F1L61414 मणीपुर
8 MP13ZH7329 MAT453557H3A65294 अरूणाचल प्रदेश
9 MP13ZH9513 MAT416425KTZ929338 अरूणाचल प्रदेश
10 MP13ZN0168 MB1PEEAC3HEFM9108 अरूणाचल प्रदेश
11 MP13ZG5913 MAT453552E7G11783 अरूणाचल प्रदेश
12 MP13ZG5903 MBIPEEFCIEEVN8375 अरूणाचल प्रदेश
13 MP13ZM2296 MB1PCEHC2JALB9698 अरूणाचल प्रदेश
14 MP10ZE1823 MAT453752F1E97116 अरूणाचल प्रदेश
क्र. वाहन क्रमांक चेचिस नंबर पूर्व में जिस राज्य से एनओसी जारी हुई
15 बिना नम्बर Chasis Cut -
16 MP13ZE9878 MB1PBEFD8GAEF3438 अरूणाचल प्रदेश
17 MP13ZQ5675 - अरूणाचल प्रदेश
18 GJ05BX3398 - -
19 GJ05BX2540 - -
20 GJ05BX3025 - -
21 AS18C7063 - -
22 MP41ZF7848 - -
23 MP13ZN5906 - -
24 MP41ZF6724 - -

*गिरफ्तार आरोपी का नाम:*-
1. सददाम हुसैन पिता औरंगजेब मिर्जा उम्र 35 साल जाति मुसलमान निवासी ए-1 होटल के पास जंगी चैक गांधी नगर कॉलोनी, थाना प्रताप नगर भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) ।
2. असरफ पिता ईशाक कुरैशी उम्र 35 साल निवासी ए-1 होटल के पास जंगी चैक गांधी नगर कॉलोनी, थाना प्रताप नगर भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) ।
3. समीर उर्फ संजय पिता वहीद बेग उम्र 36 साल निवासी वार्ड क्रमांक 34 भवानी नगर भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) ।
4. इसराज पिता इस्माईल मोहम्मद उम्र 49 साल निवासी वार्ड क्रमांक 34 भवानी नगर भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) ।

*जप्त सामग्रीः*- एक हुंडई की कार (i10) वाहन क्रमांक RJ51CA2696,उपकरण (पिन मशीन,कंप्रेसर पाइप,कंट्रोलर (AMA),एडाप्टर, Lenovo का लैपटॉप,ग्राइंडर,एक्सटेंशन बोर्ड,वायर आदि) एवं मौके से जप्त बस सहित 24 बसें कुल 24 ₹ 7 करोड़ का मश्रुका जप्त ।

*सराहनीय कार्य :*- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बरोठा निरीक्षक श्री अजय गुर्जर, उनि मलखान सिंह भाटी, मयंक वर्मा, हर्ष चौधरी, सउनि हरीष कुमार, ईश्वर मण्डलोई, विनय तिवारी, गोरी शंकर,प्रआर 386 जितेन्द्र गोस्वामी,615 प्रदीप शर्मा,145 तेजसिंह,792 सचिन पाल,865 दयाराम, नंदराम,धर्मन्द्र जाधव, आर 262 विजेन्द्र,314 जगदीश,610 पीयूष पटेल,1045 विकास,1065 अजय पाल, 1069 आशीष,119 सूरज राठौर,132 अरूण परमार,437 पवन,1040 अक्षय कौशल,449 अतुल वर्मा एवं सायबर सेल टीम से प्रआर 802 सचिन चौहान,770 शिवप्रताप सिंह सेंगर,आर 1079 मोनू राणावत की सराहनीय भूमिका रही

#देवास
Dewas Police

18/09/2025

#देवास नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार IAS की शहर में लगे फ्लेक्स, होर्डिंग पर एक्शन, निगम टीम ने हटाए फ्लेक्स
#देवास

Municipal Corporation Dewas Collector Dewas
Dewas Police #दलीपकुमारIAS #निगमआयुक्त

17/09/2025

#दुबई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस , दुबई की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा पर छाए पीएम मोदी , देखिए

Narendra Modi
#जन्मदिन #बधाई #दुबई

दूसरे राज्यों से फर्जी दस्तावेजों पर एनओसी प्राप्त कर मध्यप्रदेश में पंजीकृत हुए वाहनों के विरूद्ध की जा रही है कार्यवाह...
17/09/2025

दूसरे राज्यों से फर्जी दस्तावेजों पर एनओसी प्राप्त कर मध्यप्रदेश में पंजीकृत हुए वाहनों के विरूद्ध की जा रही है कार्यवाही

#देवास, 17 सितंबर 2025/ जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने बताया कि परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार जिला परिवहन कार्यालय देवास द्वारा अन्य राज्यों से एनओसी प्राप्त कर पंजीबद्ध कराई जाने वाली वाहनों के निर्माताओं से वाहन के चेचिस नम्बर की पुष्टी की जा रही है। निर्माताओं से जिन वाहनों के चेसिस नम्बर की पुष्टी नहीं हुई है, ऐसे 29 वाहनों के पंजीयन जिला परिवहन कार्यालय देवास द्वारा निरस्त किये जा चुके हैं। उन्‍होंने बताया कि जॉच की यह प्रक्रिया जारी है। समस्त वाहन स्वामी दूसरे राज्यों से एनओसी पर वाहन खरीदते वक्त दस्तावेजों की सत्यता बाबद आवश्यक सावधानी बरतें, अन्यथा उनकी भूमिका संदेह के दायरे में रखी जाकर उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि प्रतिवर्ष अन्य राज्यों से NOC प्राप्त कर 20 हजार से अधिक वाहन मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में पंजीकृत किये जाते हैं। केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 44 (2) में वर्ष 2021 में परिवर्तन उपरांत ऐसे वाहनों को एनओसी पर पंजीयन करने वाले राज्य के आरटीओ के समक्ष अब प्रस्तुत नहीं किया जाना है, परन्तु जो राज्य एनओसी प्रदाय करता है या जो राज्य वाहन का प्रथम दफे पंजीयन करता है, उस राज्य की जिम्मेदारी है कि वह संबंधित वाहन के संबंध में समस्त आवश्यक जाँच करें। वाहन के संबंध में एनसीआरबी रिपोर्ट प्राप्त करें एवं आवश्यकता अनुरूप उनका मोबाईल नम्बर इन्द्राज/सत्यापित करें। कुछ राज्यों में बिना असली दस्तावेजों के आधार पर एनओसी प्राप्त कर मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में वाहन पंजीकरण के संबंध में परिवहन आयुक्त कार्यालय में माह जून में जानकारी प्राप्त होने पर परिवहन आयुक्त द्वारा ऐसे एनओसी प्राप्त कर वाहनों के पंजीयन के दौरान फर्जीवाडा न हो सके इस हेतु विस्तृत निर्देश जारी किये गये हैं। एनओसी का सत्यापन होमोलोगेशन पोर्टल पर करने एवं वहां जानकारी उपलब्ध न होने पर वाहन का चेसिस नम्बर वाहन निर्माताओं से चेक कराने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि इस तरह के कृत्य पर पूर्णतः रोक लगाई जा सके।
#देवास

16/09/2025

#देवास में उज्जैन चौराहा पर स्थित पेट्रोल पंप को हटाने की कार्यवाही करें
👉
एसडीएम देवास औद्योगिक क्षेत्र के अंदर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें-कलेक्टर श्री सिंह
👉
रिकॉन्सिलेशन सर्टिफिकेट जारी नहीं करने पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के 18 बैंक मैनेजरों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश
👉
पैक्स कंप्यूटरीकरण कार्य में लापरवाही करने वाले प्रबंधकों का वेतन काटने की कार्यवाही करें
👉
जिले में सेवा पखवाड़ा के तहत जिले में प्रतिदिन गतिविधियों का आयोजन करें
👉
कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित

#देवास कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री शोभाराम सोलंकी, अपर कलेक्टर श्री संजीव जैन, संयुक्त कलेक्टर सुश्री अंशु जावला, एसडीएम टोंकखुर्द श्री संजीव सक्सेना, एसडीएम देवास श्री आनंद मालवीय, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।

कलेक्टर श्री सिंह ने सहकारिता और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से जिले में पैक्स कंप्यूटरीकरण की जानकारी लेकर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पैक्स कंप्यूटरीकरण कार्य में लापरवाही बरतने वाले बैंक प्रबंधकों का वेतन काटने की कार्यवाही करें। बैठक में सहकारिता विभाग के अधिकारी ने बताया कि 18 बैंक मैनेजरों द्वारा रिकॉन्सिलेशन सर्टिफिकेट जारी नहीं किया है। जिसपर कलेक्टर श्री सिंह ने रिकॉन्सिलेशन सर्टिफिकेट जारी नहीं करने पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के 18 बैंक मैनेजरों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश अपर कलेक्टर को दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने सभी सीईओ जनपद को निर्देश दिए कि डेट सर्टिफिकेट प्रकरणों को सभी जनपद सीईओ अपने-अपने क्षेत्र में देखे और फर्जी डेथ सर्टिफिकेट के मामले आने पर सख्त कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री सिंह ने अपर कलेक्टर श्री शोभाराम सोलंकी को जनपद पंचायत टोंकखुर्द अंतर्गत बने डेट सर्टिफिकेट की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी एसडीएम नगर परिषदों में ऑडिटोरियम के लिए जमीन का चिन्हांकन करें। एसडीएम देवास औद्योगिक क्षेत्र के अंदर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि उज्जैन चौराहा पर स्थित पेट्रोल पंप को शीघ्र हटाने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि टाटा चौराहा से रोबोट को हटाए और बिना सड़क सुरक्षा समिति की अनुमति ऐसे निर्माण नहीं करें।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि 17 सितम्बर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिले में सेवा पखवाड़ा के तहत जिले में प्रतिदिन गतिविधियों का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि देवास जिले में 17 सितम्बर को जिला अस्पताल सहित सभी विकासखण्डों में ब्लड डोनेशन कैम्प लगेंगे। सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में आवश्यक कार्यवाही कर मॉनिटरिंग करें। सेवा पखवाड़े के तहत प्रतिदिन कार्यक्रम का आयोजन करें। दिनांक 20 सितम्बर को देवास में मैराथन का आयोजन किया जायेगा। सभी विकासखण्डों में भी मैराथन का आयोजन करें। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि नवरात्रि के दौरान सभी एसडीएम अपने अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था देखें।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग की शिकायतें ज्यादा लंबित होने पर सिविल सर्जन को फटकार लगाते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर आपके द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है। सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों के निराकरण में रुचि लें। जिले में स्वास्थ्य विभाग की शिकायतें सबसे ज्यादा लंबित रहती है, जिससे जिले की रैंकिंग भी गिरती है। सीएमएचओ और सिविल सर्जन सभी लम्बित शिकायतों का अभियान चलाकर शीघ्र निराकरण करें। शिकायतों का निराकरण नहीं करने वालो पर कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री सिंह ने महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जननी सुरक्षा योजना और मातृवन्दना योजना के प्रकरणों की गहनता से समीक्षा कर प्रकरणों का निराकरण करें।

कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला अधिकारी सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों को निराकरण प्राथमिकता से करें। सीएम हेल्पलाइन पर कोई भी शि‍कायत नॉन अटेंडेंट नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्प लाइन पर शिकायतों का निराकरण नहीं करने वालों पर कार्यवाही करें।

कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम मॉनिट, सीएम हाउस, समाधान ऑनलाइन, न्यायालय में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने टीएल प्रकरणों की समीक्षा कर जिला अधिकारियों को टीएल प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम डेशबोर्ड पर प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि सभी अधिकारी प्रतिदिन सीएम डेशबोर्ड का अवलोकन कर प्रकरणों की समीक्षा करें। कलेक्टर श्री सिंह ने समाधान ऑनलाइन शिकायतों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि 100 दिवस से अधिक समय से लम्बित की शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें।

कलेक्टर श्री सिंह ने गो-प्रबंधन की जानकारी लेकर निर्देश दिए कि जिले में हाईवे पर गो प्रबंधन के लिए कोटवारों की ड्यूटी लगाई गई थी और जिन कोटवारों द्वारा कार्य नहीं किया गया उनका दो-दो दिन का वेतन काटने की कार्यवाही करें।

कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम देवास द्वारा अमृत 2.0 अंतर्गत किये जा रहे जलप्रदाय एवं सिवरेज कार्यों की जानकारी ली। प्रधानमंत्री आवास योजना, डॉ भीमराव आंबेडकर कामधेनु योजना की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एसबीआई के अधिकारियों ने प्रजेंटेशन के माध्यम से एसबीआई में सैलेरी अकॉउंट के लाभ बताए।

#देवास

16/09/2025

#देवास ख़राब सड़के, देवास कांग्रेस ने जनप्रतिनिधियों एवं
अधिकारियों को मिले सदबुद्धि हेतु किया यज्ञ देखिए

#देवास

Address

Dewas
455001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Alert24News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Alert24News:

Share