12/08/2025
कनीपला वाल्मीकि चौपाल का मामला लगातार तूल पकड़ चुका था, जिस पर किसी भी पंचायत में आज तक कोई भी कार्य नहीं करवाया, लेकिन अब पंचायत के जिला अधिकारी DDPO ने कहां है इस मामले की जांच बिठाई जाएगी और जल्द इस कार्य को पूरा किया जाएगा और वाल्मीकि समाज को इंसाफ मिलेगा। डी.पी.ओ .विकास जी का कार्यवाही को लेकर आभार व्यक्त
गांव की पंचायत के द्वारा क्या-क्या कार्य किए गए हैं, जंगल की लकड़ी जो बिकी है उसे कितना पैसा पंचायत के पास पहुंचा है, सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा कितना पैसा आबादी के आधार पर आया है। पंचायत की इनकम क्या है इन सब मुद्दों पर सरपंच से भी बात की जाएगी
जितना भी पैसा इसके कार्यकाल में आया है उसकी जांच भी की जाए #कुरुक्षेत्र #पंचायत #हरियाणा